मानव सेवा हैं सर्वोपरि
अंजुमन -ए -बदरी व युथ फोरम का कार्यक्रम भायंदर -दाउदी बोहरा समाज अंजुमन -ए -बदरी व युथ फोरम के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 400 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए. इसका आयोजन डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब के 75 वें जन्मदिवस के उपलक्ष में किया गया था. भायंदर (वेस्ट)स्थित फखरी कॉलोनी में आयोजित कैंप में लोगों को संबोधित करते हुए अंजुमन जनाब अमिल साहेब शेख सैफुद्दीनभाई ने कहा जीवन में मानव सेवा सर्वोपरि होनी चाहिए. उन्होंने कहा की अनेकता में एकता भारत की विशेषता हैं और धरती पर हर व्यक्ति सुखी हो हम ऐसे गुरूजी के जन्मदिन पर अल्लाह तआला से प्रार्थना करते हैं. उन्होंने सभी डॉक्टर्स का सेवाएं देने हेतू आभार व्यक्त किया व कहा की भविष्य में भी आपका सहयोग दे. इस अवसर पर हकीम मदरसा के शेख अब्दुल कादिरभाई,पूर्व महापौर गीता जैन,पूर्व नगरसेवक आसिफ शैख़,रमेश बंबोरी,विशेष रूप से उपस्थित थे. शिविर के संयोजक अली असगर बाबूजी,तय्यबभाई चित्तोडवाला थे.इस अवसर पर कस्तूरी हॉस्पिटल से डॉ प्रमोद शर्मा,अंकिता सिस्टर,विनोद पवार के ...