जामझाड़ पाड़ा में एलईडी लाइट का वितरण

लायंस के सहयोग से होगा गांव का विकास  
 भायंदर-युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) के दीपक आर जैन ने बताया की उनकी संस्था लायंस इंटरनेशनल के तहत कार्यरत लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A 3 की  विलेज एडॉप्शन कमिटी की चेयरमैन लायन अर्चना पाटोदिया के मार्गदर्शन में इस गांव को मूलभूत सुविधाएँ जल्द से जल्द दिलवाने का प्रयास करेगा.पानी हेतू बोरिंग भी शीघ्र करके दिया जायेगा.श्री बालाजी एंटरप्राइज के चेयरमैन व समाजसेवी प्रमोद तिवारी के सहयोग से संस्था द्वारा चार्जेबल एलईडी लाइट्स दी गयी. यंहा कुल 52 परिवार पिछले सात दशकों से अधिक समय से रह रहे हैं.लाइट मिलने के बाद गांववालों ने कहा की इसकी वजह से हमारे बच्चे कम से कम रात के समय में भी पढ़ सकेंगे. मल्टिपल कॉउन्सिल चेयरमैन सीए लायन सुनील पाटोदिया,लायन डिस्ट्रिक्ट 3231- A3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दीपक चौधरी ने  कहा की इस गांव के विकास हेतू व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करने में पूर्ण सहयोग करेगा.
लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई एक्सीलेंसी के पूर्व अध्यक्ष व ख़ुशी डेंटल केयर के डॉ नरपतसिंह राजपूत ने कहा की वे बालवाड़ी हेतू जनरेटर और दुसरी सुविधाएँ मुहैया करवाएंगे.ज्ञात हो अनिल नौटियाल ने अपनी टीम के साथ यंहा दिवाली मनाई थी व बच्चों को जरूरी सामान उपलब्ध करवाया था.नौटियाल ने ही इस गांव की समस्याओं से अवगत कराया हैं.समाजसेवी कमलेश शाह ने कहा की बालवाड़ी में शीघ्र अध्यापक की नियुक्ति की जानी चाहिए साथ ही सरकार जाती प्रमाणपत्र आदि देने में इन्हे सहयोग दे. प्रमोद तिवारी ने कहा की वे इस गांव के विकास में पूरा सहयोग देंगे. सूरज नंदोला ने दानदाताओं से अपील की कि वे इस गांव के विकास में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत सहयोग करे.
इस अवसर पर कमलेश शाह,मिलिंद परब,सुंदर कोनार,राहुल यादव किरीट गोरडिया व गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.       

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।