सीए परीक्षा में आरवीजी एज्युकेशनल का शानदार प्रदर्शन

मुंबई-हाल ही में घोषित सी.ए.(फाइनल परीक्षा)मई 2018 के परिणामों में आरवीजी एज्युकेशनल फाउंडेशन के छात्रों ने हर साल की तरह इस साल भी शानदार प्रदर्शन दिया हैं. ज्ञात हो सी.ए. इंस्टिट्यूट का पुरे देश में औसत परिणाम 13/प्रतिशत रहा हैं.आरवीजी का परिणाम 40 प्रतिशत रहा हैं.
फाउंडेशन के अध्यक्ष लालचंद चौधरी व वरिष्ठ ट्रस्टी रामस्वरूप गाड़िया ने बताया की कुल 79 विद्द्यार्थी उत्तीर्ण हुए है जिनमें से 46 विद्द्यार्थी पूर्ण रूप से सी.ए. बन गए हैं. 3 विद्द्यार्थियों को राष्ट्रिय स्तर पर मेरिट में स्थान मिला हैं. ट्रस्टी सुरेश पंसारी व उपाध्यक्ष सुनील गोयल ने कहा की सी.ए. विद्द्यार्थियों की बढ़ती मांग पर यह संसथान अपने नए प्रोजेक्ट पर शीघ्र कार्य शुरू करने हेतू कटिबद्ध हैं. ज्ञात हो नए प्रोजेक्ट में करीब 400 लड़कियों व 900 लड़कों को सी.ए. अध्यन की सुविधा प्रदान करेगा. लायन 3231 के मल्टीपल कॉउन्सिल चेयरमैन  सी. ए. सुनील पाटोदिया ने सभी विद्द्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा आनेवाले समय में देश विदेश में सी. ए. की मांग बहुत बढ़ेगी.     
  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।