राष्ट्र भक्ति हो सर्वोपरि

अभयदेवसूरिस्वरजी का जाहिर प्रवचन 
भायंदर- राष्ट्र भक्ति किसी के लिए भी सर्वोपरि होनी चाहिए तभी देश का विकास बहुत ही तेजी से होगा. वर्तमान समय में अधिकांश नेताओं को आज देश से ज्यादा अपने कुर्सी की चिंता रहती हैं जो नहीं होना चाहिए. देश भक्ति का तात्पर्य अपने देश  से प्रेम करना हैं. यह मानव के ह्रदय में जलनेवाली ईश्वरीय ज्वाला हैं. यह ज्वाला हमे अपने देश से प्रेम करने की शिक्षा देती हैं.  

उपरोक्त विचार भायंदर(वेस्ट) स्थित वेलंकनी हाईस्कूल के प्रागण में वीडीजे ग्रुप, युथ सोशल वेलफेयर असोसिएशन  (युथ फोरम),अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज द्वारा आयोजित ध्वज वंदन व जाहिर प्रवचन में 15 अगस्त को पालीताणा विकास तीर्थ व शंखेश्वर तीर्थ प्रेरक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री अभयदेवसूरीस्वरजी म.सा. ने 'स्वाधीनता का सूख़' विषय पर जाहिर प्रवचन में व्यक्त किये. उन्होंने कहा की बड़ी मेहनत और आंदोलनों के बाद हमे स्वतंत्रता का सुख मिला हैं.इन 71 वर्षों में हमने क्या खोया क्या पाया पर चिंतन जरूरी हैं. उन्होंने कहा जीवन में अपने संस्कारों और संस्कृति को कभी मत भूलो. विद्यार्थी आनेवाले कल का भविष्य हैं और आपको देश धर्म,समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह बड़ी निष्ठा के साथ करना हैं.
ध्वज वंदन पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित,लायन 3231 के  मल्टिपल काउन्सिल चेयरमैन सी ए सुनील पाटोदिया,पूर्व महापौर गीता भरत जैन,रमेश बंबोरी,सी ए सी एस माणक डागा,योगेंद्र नंदोला सहित ने गुरुदेव की उपस्थिति में किया. सभी ने आजादी की शुभकामनाये देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.इस अवसर पर मुनिराज देवरत्नविजयजी म.सा.,मनपा स्कूल नंबर 18 की प्रिंसिपल शशि शर्मा,प्रतिभा पाटिल,सरिता शिंदे,रवि बी. जैन,लायन भरत पंडित,लायन अमिताभ दत्ता,संजय पोद्दार,जे पी बियाला,ओमप्रकाश शर्मा,विकास केडिया,सूरजप्रकाश सांडेसर,कमलेश शाह,डॉ. नरपतसिंह राजपूत,सूरज नंदोला,शेरोन सलढाना,सूंदर कोनार,किरीट गोरडिया,गिरीश अग्रवाल,गुणवंत लिंबचिया,अनीता अग्रवाल,सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. मेहमानों का स्वागत स्कूल की संचालिका निर्मला माखीजा, विवेक सतसंगी,पिंकी सत्संगी ने किया. इसका आयोजन अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हाईस्कूल, भारतीय रेल प्रवासी एंड वेलफेयर असोसिएशन, भारत विकास परिषद,भायंदर,लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई एक्सीलेंसी,लायंस क्लब ऑफ़ कांदिवली ठाकुर कॉम्प्लेक्स,युथ फोरम,श्री गणेश कंसलटेंट,सुलोचनादेवी बी. गुप्ता चेरिटेबल ट्रस्ट,अग्रवाल युथ फोरम की और से किया था.कार्यक्रम का संचालन वीडीजे ग्रुप के दीपक आर जैन ने किया.        

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।