संदेश

जनवरी, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत को जानो जैसी प्रतियोगिताएं जरुरी

चित्र
मुंबई -भारत को जानो जैसी प्रतियोगिताएं समय की आवश्यकता हैं और ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए. भारत एक प्राचीन व विशाल देश हैं,जहाँ पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक भौगोलिक,ऐतिहासिक,सांस्कृतिक,राजनीतिक व सामाजिक विविधताएँ परीलक्षित होती है. सभी को आत्मसात करने की अद्भुत क्षमता भारतीय संस्कृति में रही हैं. भारत को जानो प्रतियोगिता से हमारी संस्कृति की वास्तविकताओं से अपने विद्द्यार्थियों अवगत होंगे तो देश को विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता. उपरोक्त विचार भारत विकास परिषद् द्वारा कांदिवली के तेरापंथ भवन में देशभर से आये बच्चों को पुरुस्कृत करते हुए विज्ञानं,प्रोधोगिकी व पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने व्यक्त किये.उन्होंने कहा  राष्ट्रीय स्तर की  की एवं अपने देश,संस्कृति,इतिहास,धर्म तथा आधुनिक भारत के सकारात्मक पक्ष की जानकारी देना बहुत अच्छा प्रयास हैं.अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम पारीक ने की..मेहमानों का स्वागत संस्था के प्रांत अध्यक्ष सीए लक्ष्मीनिवास जाजू ने किया. राष्ट्रीय संयोजक सीए माणक डागा व सह संयोजक रामल...

आनंदमय जीवन के लिए स्वस्थ रहना जरूरी

चित्र
 दिव्यांग बच्चों ने भी हिस्सा लिया सामना सवांददाता  भायंदर -बेहतर और आनंदमय जीवन के लिए स्वस्थ रहना बहुत जरूरी हैं. स्वास्थ्य एक व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक बेहतरी को संदर्भित करता है.एक व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए तब कहा जाता है जब वह किसी भी शारीरिक बीमारियों, मानसिक तनाव से रहित होता है और अच्छे पारस्परिक संबंधों का मज़ा उठाता है .उपरोक्त विचार विधायक नरेंद्र मेहता ने दीं इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया(वसई ब्रांच) व हेल्थ इज वेल्थ द्वारा आयोजित मेरेथॉन में व्यक्त किये. भायंदर(वेस्ट) के मेक्सस मॉल से 5 कि.मी. की दौड़ का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा की अच्छे स्वास्थ के लिए अच्छा आहार और अच्छी सोच जरुरी हैं.मेहता ने मीरा-भायंदर में हो रहे विकास कार्यों की भी जानकारी दी. वसई ब्रांच के अध्यक्ष सीए नीतेश कोठारी ने बताया की यह हमारा दूसरा वर्ष था और आगे भी इस तरह का आयोजन करने के प्रयास जारी रहेंगे.हेल्थ इज वेल्थ के सदस्य व कार्यक्रम के संयोजक नगरसेवक ध्रुवकिशोर पाटिल,सुरेश खंडेलवाल ने बताया की इसमें तीन हजार धावकों ने हि...

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

चित्र
भायंदर- भारतीय रेल प्रवासी एंड वेलफेयर एसोसिएशन व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. शिविर में 150 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए. भायंदर(वेस्ट)स्थित आरपीएफ बेरेक  आयोजित कैंप का उद्घाटन अतिरिक्त सुरक्षा बल उपायुक्त ईश्वरसिंह ने किया.मुख्य अतिथि पूर्व महापौर गीता जैन थी. कार्यक्रम के संयोजक कमलेश एन शाह ने बताया कि इस अवसर पर भायंदर  पुलिस निरीक्षक सुधीर अग्निहोत्री,बोरिवली के प्रदीप जदोंन,वसई के सुरेंद्र चौधरी,भायंदर बेरेक के ज्ञानसिंह,पूर्व नगरसेविका प्रतिभा पाटिल,अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हाईस्कूल की निर्मला माखीजा,हरजीराम जांगिड़,शिव कनोडिया,उगमसिंह राठोड,रवि जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित थे.150 से ज्यादा लोग इसमें लाभान्वित हुए. नेत्र,मधुमेह,बीपी,दंत चिकित्सा के अलावा सामान्य चेकअप किया गया. कैंप में डॉ राजेश चव्हाण,डॉ. साहिल राजपूत,गीता चव्हाण आदि ने सेवाएं दी. कैंप को सफल बनाने में लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई एक्सीलेंसी,सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम,त्रिभुवन व्यास व रेल प्रवासी की टीम ने मेहनत की....