आनंदमय जीवन के लिए स्वस्थ रहना जरूरी

 दिव्यांग बच्चों ने भी हिस्सा लिया
सामना सवांददाता 
भायंदर-बेहतर और आनंदमय जीवन के लिए स्वस्थ रहना बहुत जरूरी हैं. स्वास्थ्य एक व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक बेहतरी को संदर्भित करता है.एक व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए तब कहा जाता है जब वह किसी भी शारीरिक बीमारियों, मानसिक तनाव से रहित होता है और अच्छे पारस्परिक संबंधों का मज़ा उठाता है.उपरोक्त विचार विधायक नरेंद्र मेहता ने दीं इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया(वसई ब्रांच) व हेल्थ इज वेल्थ द्वारा आयोजित मेरेथॉन में व्यक्त किये.
भायंदर(वेस्ट) के मेक्सस मॉल से 5 कि.मी. की दौड़ का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा की अच्छे स्वास्थ के लिए अच्छा आहार और अच्छी सोच जरुरी हैं.मेहता ने मीरा-भायंदर में हो रहे विकास कार्यों की भी जानकारी दी. वसई ब्रांच के अध्यक्ष सीए नीतेश कोठारी ने बताया की यह हमारा दूसरा वर्ष था और आगे भी इस तरह का आयोजन करने के प्रयास जारी रहेंगे.हेल्थ इज वेल्थ के सदस्य व कार्यक्रम के संयोजक नगरसेवक ध्रुवकिशोर पाटिल,सुरेश खंडेलवाल ने बताया की इसमें तीन हजार धावकों ने हिस्सा लिया.सीए विमल अग्रवाल ने बताया की दौड़ में दिव्यकला फाउंडेशन के 25 दिव्यांग बच्चों ने भी हिस्सा लिया. प्रथम,द्रितीय व तृतीय पुरस्कार विपुल शिवगण,अभिषेक पाल व आकाश गुप्ता को दिया गया.     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।