किसानों को मुफ़्त स्वास्थ बीमा देंगा लायंस

लायंस डिस्ट्रिक्ट 323 -A 3 का कार्यक्रम 
दीपक आर जैन 
मुंबई-देश की जनता को अनाज उपलब्ध करनेवाले लगभग दस हजार किसानों को स्वास्थ बीमा उपलब्ध कराएगा. यह बीमा लायंस डिस्ट्रिक्ट 323-A3 की तरफ से उन्हें निशुल्क दिया जायेगा. यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट के नवनिर्वाचित गवर्नर लायन सुनील पटोदिया ने दी. श्री पटोदिया तेरापंथ भवन एनुअल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ़्रेन्स में गवर्नर चुने जाने के बाद बोल रहे थे. उन्हें 98.91प्रतिशत वोट मिले.
वर्ष 2000 में लायंस से जुड़े पटोदिया बांद्रा से पालघर तक के लगभग 109 क्लबों का नेतृत्व करेन्गे. उन्होंने कहा किसानों को अपने अनाज का अच्छा दाम मिले उसमे भी पूरा मार्गदर्शन  किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास किया जाएगा. ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उन्हें हर तरह की जानकारी देने का प्रयास किया जाएगा. लायंस की सदस्यता बढ़ाने के प्रयास होंगे.स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत स्वच्छ मोहल्ला अभियान शुरू करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा क्लब इसमें सहभागी हो सके.इसके अलावा अनेक जनउपयोगी कार्य वर्ष 2017-18 में "बी अ गेम चेंजर"स्लोगन के साथ होंगे.
इस अवसर पर लायन दीपक चौधरी और लायन डॉ अजीत जैन वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चुने गए. उन्होंने इस अवसर पर अपने टीम की भी घोषणा की. पटोदिया व वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नरों को लायन माणकचंद डागा,लायन अतुल गोयल,लायन राधेश आर सिंघानिया,लायन राधेश्याम मौर्य,दीपक आर जैन आदि ने बधाई दी हैं.     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।