लोग फायदा ले सुरक्षा बीमा योजना का

भायंदर-भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के उपलक्ष में भाजपा महिला मोर्चा,भायंदर (पश्चिम)मंडल की और से प्रधानमंत्री निशुल्क सुरक्षा बीमा योजना शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 200 से ज्यादा परिवारों को बीमा पॉलिसी दी गयी.
महिला मोर्चा .मंडल की अध्यक्षा निर्मला माखीजा द्वारा स्टेशन रोड स्थित जय अंबे नगर में आयोजित शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत महात्रे ने करते हुए इस कार्य की सरहाना की व लोगो से अनुरोध किया की वे इस योजना का लाभ उठायें. उन्होंने कहा की सरकार के कामों को लोगों तक पहुंचाना जरूरी हैं. मुख्य अतिथि भाजपा भायंदर(पश्चिम)मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र जैन थे. 
इस अवसर पर नगरसेविका प्रतिभा पाटिल,महिला मोर्चा महासचिव नीला सोन्स,ललित व्यास,आदेश अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,अभिषेक जैन,हिमांशु गालानी,नीता गाड़ोदिया,सरिता शिंदे,नताशा अडनानी,नंदा जानी,मनीषा सिंह,फाल्गुनी जोगी,माधुरी राय,सुरेखा राणा,अनीता संघवी,सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे.   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।