लायंस क्लब का सेवा सप्ताह शुरू




चिकित्सा-अन्नदान के कार्यक्रम 
भायंदर-लायंस इंटरनेशनल के अक्टूबर सेवा सप्ताह के तहत लायंस क्लब ऑफ़ कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स व रेलवे सुरक्षा बल,मुम्बई डिवीज़न की और से भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 400 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए. चिकित्सा के साथ साथ रक्तदान,अन्नदान,बैग,व व्हील चेयर किआ भी वितरण किया गया.
भायंदर(वेस्ट) स्थित आरपीएफ बैरेक में हुए कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि गीता जैन ने लायंस द्वारा किये जा रहे कार्यों की सरहाना की व स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. समारोह में आरपीएफ एसीआर ईश्वरसिंह,विरार के पुलिस निरीक्षक एस.एस. यादव,वसई के सुरेन्द्रकुमार व भायंदर के सुधीर अग्निहोत्री विशेष रूप से उपस्थित थे.अतिथि विशेष लायन राधेश सिंघानिया,भाजपा के रवि बी जैन,मुरारका फाउंडेशन के दीनदयाल मुरारका,प्रताप कोऑपरेटिव बैंक के सीईओ ह एन सिंह व प्रकाश जैन थे.इस अवसर पर चिकित्सा व रक्तदान के अलावा विरार स्थित संजीवनी अनाथ आश्रम को अनाज व ड्रेस दिए गए जिसमे डॉ नरपतसिंह राजपूत,निर्मला माखीजा,प्रतिभा पाटिल ,जय रूद्र सोसायटी आदि ने सहयोग किया. व्हील चेयर रामजी मौर्य ने प्रदान की.
उपस्थित मेहमानों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष जगराम मौर्य,राजीव चौधरी,संजय राय,राकेश अग्रवाल,अनीता अग्रवाल ने किया.शिविर में डॉ,विमल जैन,डॉ.अतुल गिरी,डॉ नरपतसिंह राजपूत,डॉ. शबाना मेमन,डॉ.रेकी जैन ने सेवाए दी. शिविर के संयोजक लायन राधेश्याम मौर्य,कमलेश शाह,महेंद्र मौर्य,युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन थे.इंडियन मेडिकल एस्सोसिएशन (एमडब्लूएसबी)मुम्बई वेस्टर्न सबर्बन ब्रांच की और से बच्चो को पेस्ट दिए गए.      

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।