दृष्टि सेवाउत्सव के तहत 650 विद्द्यार्थी लाभान्वित


लायन रीजन 2 का कार्यक्रम 
भायंदर- लायंस इंटरनेशनल के तहत लायन डिस्ट्रिक्ट 323-ए 3 व रीजन 2 के चेयरमैन लायन अतुल गोयल द्वारा मार्गदर्शन में  दृष्टि सेवाउत्सव के  तहत नेत्र चिकित्सा ,दंत,व स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया गया . शिविर में 500 से ज्यादा विद्द्यार्थी लाभान्वित हुए. 
भायंदरवेस्ट((वेस्ट) स्थित सेंट ज़ेवियर हाईस्कूल में आयोजित शिविर में बोलते हुए लायन डिस्ट्रिक्ट 323-ए 3  के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रशांत पाटिल ने कहा की दृष्टि सेवाउत्सव  में नेत्र चिकित्सा कैंप लगाए जायेंगे व जरूरतमंद को चश्मा भी वितरित किया जायेगा. उन्होंने विभिन्न क्लबों को ज्यादा से ज्यादा कैंप लगाने की अपील की. भाजपा भायंदर(वेस्ट)मंडल के पूर्व अध्यक्ष रवि बी.जैन विशेष आमंत्रित मेहमान थे. 
इस अवसर पररेकी प्रशिक्षक लायन संतोष गोयल ने बच्चों को जीवन में सफल होने,यादशक्ति बढ़ाने आदि विषयों पर टिप्स दिए. लायन डॉ. अजीत जैन,ए. के. पूरी, रमेश भंडारी,झोन चेयरमैन अशोक अग्रवाल,मंजीत चांडोक,लायन जगराम मौर्य,लायन राधेश्याम मौर्य,भाजपा सांस्कृतिक सेल के विष्णु पारीख,अजित यादव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे. शिविर में डॉ. हीतेश गोस्वामी,डॉ. पलक गोस्वामी ने सेवाएं दी. 
दीपक आर. जैन व लायन संजय जैन के संयोजन में हुए कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों का स्वागत  लायन अतुल गोयल ने किया. वॉकहार्ड हॉस्पिटल ने भी अपनी सेवाएं दी. स्कूल के प्रिंसिपल एम .डी.स्वामी व सुनील त्रिपाठी ने आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।