संदेश

अगस्त, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक जीवंत परम्परा को झुठलाने की साजिश -ललित गर्ग-

चित्र
प्रस्तुति - दीपक आर जैन/मुंबई जैन मुनि तरूणसागरजी पर कांग्रेस के तहसीन पूनावाला एवं आम आदमी पार्टी के प्रचारक एवं डायरेक्टर और गायक विशाल डडलानी की अशोभनीय एवं निन्दनीय टिप्पणियों ने न केवल जैन समाज को बल्कि सम्पूर्ण धार्मिक जगत को आहत किया है। अहिंसा को जीने वाले जैन मुनि के प्रति ट्विटर पर की गयी टिप्पणी ने जन-आस्था को झकझोर दिया है। इस प्रकार की उद्देश्यहीन, उच्छृंखल, विध्वंसात्मक टिप्पणियों के द्वारा किसी का भी हित सधता हो, ऐसा प्रतीत नहीं होता। बल्कि इस तरह की टिप्पणियों में एक जीवंत परम्परा को झुठलाने की साजिश की बू आती है। राजनीति से जुड़े लोगों के इस तरह के बयान एवं टिप्पणियां हमें किस दिशा में ले जा रहे हैं? आखिर क्या आवश्यकता थी इस तरह की टिप्पणी करने की? क्यों बार-बार जैन समाज के साधु-संतों को इस तरह के अपमान के घूंट पीने पर मजबूर होना पड़ता है? क्या उनका अहिंसक होना ही इसका कारण है? जैन मुनि तरूणसागरजी ने हरियाणा विधानसभा में विधायकों को प्रवचन दिया। अक्सर वे ऐसे स्थानों पर प्रवचन करते हैं। अपने प्रवचन के दौरान उन्होंने राजनीतिज्ञों को अपने आचरण में सुधार लान...

स्मार्ट सिटी के साथ-साथ स्मार्ट गांव की भी योजना लागू हो-गणि राजेन्द्र विजयजी

चित्र
स्मार्ट सिटी के साथ-साथ स्मार्ट गांव की भी योजना लागू हो- गणि राजेन्द्र विजयजी   आदिवासी क्षेत्रों से उत्पादित दवाइयों का लोकार्पण  दीपक आर जैन/मुंबई  राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के लिए आदिवासी जनजीवन का उत्थान जरूरी है। इसी से हिंसा, नक्सलवाद एवं आतंकवादी की समस्या से मुक्ति पायी जा सकती है। सुखी परिवार अभियान के प्रणेता गणि राजेन्द्र विजय के प्रयत्नों से गुजरात का आदिवासी जनजीवन हिंसा का रास्ता छोड़कर स्वउत्थान की ओर अग्रसर हो रहा है, यह संपूर्ण राष्ट्र के लिए प्रेरणा की बात है।उपरोक्त विचार केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री सुदर्शन भगत ने व्यक्त किये.  नई दिल्ली स्थित श्री भगत कांस्टीट्यूशनल क्लब, में  सुखी परिवार अभियान के संस्थापक गणि राजेन्द्र विजयजी के सानिध्य  में आयोजित स्मार्ट ट्रायबल विलेज डवलेपमेंट एवं नये बने केन्द्रीय आदिवासी मंत्रियों के सम्मान समारोह को संबोधित  करते हुए बोल रहे थे। सेमिनार में सुखी परिवार ट्रायबल ग्रामोद्योग के सहयोग से एवं आदिवासी क्षेत्रों से उत्पादित आयुर्वेदिक शुद्ध शाक...

माफी के रूप में सबके अन्दर छुपी है महान बनने की क्षमता:जयंतसेनसूरीजी

चित्र
दीपक आर जैन/मुंबई महान बनना कोई मुश्किल कार्य नहीं है। महान बनने की क्षमता हर व्यक्ति में छुपी होती है, लेकिन इसके लिए सिर्फ सर्वोत्तम सूत्र अपनाना पड़ेगा और वह है माफ करना। संसार में अनेक मनुष्य दोषों के साथ रहते है और माफी का गुण नहीं अपनाते। माफी मांगने से सारे पाप धुल जाते है और माफ करने वाला महान बन जाता है। यह बात राष्ट्रसन्त त्रिस्तुतिक संघ नायक वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. जयन्तसेन धाम में ‘‘माफ करे वो महान’’ विषय पर आयोजित विशेष प्रवचन में विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए कही.उन्होंने राणापुर के साला-बहनोई का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि भगवान महावीर वाणी जीवनभर सुनने के बाद भी माफ करने का गुण नहीं आवे तो वाणी सुनना निरर्थक है। राणापुर में प्रवचनों से प्रेरित होकर ऐसे ही एक बहनोई ने अपने साले से जीवनभर की लड़ाई खत्म कर प्रेम स्थापित किया, जो आज भी अनवरत चला आ रहा है। राष्ट्रसन्तश्री ने कहा माफ करना जैन धर्म का आदर्श है। जिनवाणी का भी यही संदेश है। मुझे माफ करो और मैं माफ करता हॅंू । ‘‘मैं’’ का अहम पालने वाला व्यक्ति अपने आपको कभी महान नहीं बना सक...

रतलाम में तपस्या का इतिहास अनुमोदना चल समारोह में उमडा जनसैलाब

चित्र
    दीपक आर.जैन /मुंबई   राष्ट्रसन्त,त्रिस्तुतिक संघनायक गच्छाधिपति आचार्यश्री  विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में  रतला म में आयोजित तप अनुमोदना का चल समारोह इतिहास रच गया । इसमें 50 से अधिक मासक्षमण व इससे अधिक उपवास, 25 से अधिक सिद्धि तप व 100 से अधिक अन्य तपस्याएं करने वाले तपस्वियों की शहरवासियों ने पलक-पावडे बिछाकर तप अनुमोदना की। मासक्षमण व सिद्धि तप के तपस्वी 36 बग्घियों में आसीन थे, जबकि अन्य तपस्वी शोभायमान वाहन में सवार थे। चल समारोह में हाथी, ऊंट, घुडसवार धर्म-ध्वजा लेकर निकले । जबलपुर, बदनावर और नरसिंगा जिला उज्जैन के बैण्डबाजों के साथ ढोलवादकों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। चातुर्मास आयोजक व विधायक चेतन्य काश्यप परिवार द्वारा तप अनुमोदनार्थ आयोजित चल समारोह खैरादीवास स्थित नीमवाला उपाश्रय से प्रारम्भ हुआ। इसमें आगे ही आगे हाथी पर जिनेश्वर देव की तस्वीर लेकर तथा घोडे पर जैन धर्म की पताकाएं थामें युवक और ऊंट सवार चल रहे थे, जबकि पीछे आकर्षक सजावट में रंगी बग्घियों में मासक्षमण के तपस्वी विराजित थे। रतलाम में 50 से अध...

जीवन के हर दुःख और बुराइयों को दूर करता नवकार महामंत्र - चरित्ररत्नविजयजी

चित्र
दीपक आर.जैन /मुंबई  आराधनाएं बहुत होती हैं, लेकिन नवकार आराधना में आत्मा और विश्व के कल्याण की भावना छुपी है । इसके माध्यम से हर आराधक की भावना होती है कि विश्व में शांति और अहिंसा का वास हो .नवकार के माध्यम से आत्मशक्ति को जागृत कर अहंकार से मुक्त हुआ जा सकता है । बुराईयों से बचाने में नवकार महामंत्र रामबाण है.   यह बात त्रिस्तुतिक संघनायक गच्छाधिपति आचार्यश्री जयंतसेनसूरीस्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज श्री चारित्र रत्न विजयजी म.सा.ने रतलाम के जयन्तसेन धाम में आशीर्वचन प्रदान करते हुए कही.उन्होंने कहा कि संपूर्ण  विश्व में जितने भी मंत्र हैं, उनमें नवकार महामंत्र सर्वश्रेष्ठ है.यह महामंत्र शाश्वत है .जीवन के विकारों का उन्मूलन इस महामंत्र से ही हो सकता है . यह महामंत्र जीवन में संशय के क्षणों में भटकाव से बचाता है .व्यक्ति को स्वयं के रुप में लाने की भी यह अचूक औषधि है । मानव दुनिया में सुख ढूंढता है, लेकिन नवकार महामंत्र का संदेश है कि सुख स्वयं में ही निहित है.  मुनिराजश्री नीपुणरत्न विजयजी म.सा. ने कहा कि मंत्र का तात्पर्य ही मन का र...

स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना बहुत जरूरी- डॉ. विजयालक्ष्मी गोयल

चित्र
भायंदर -आज की आधुनिक जीवन शैली में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना बहुत जरूरी हैं.स्वस्थ शरीर मन को भी स्वस्थ रखता हैं और मन अच्छा रहा तो हमारा हर काम अच्छा होगा. अस्वस्थ होने की सबसे बड़ी वजह है खान पान की गलत आदतें. जीवन में नियमों का पालन करके खुद भी स्वस्थ रहे तथा परिवार व समाज को भी स्वस्थ रखते हुए अच्छे स्वास्थय के लिए जागरूक रहे और जागरूक करें  ताकि एक स्वस्थ एवं मजबूत समाज और देश का निर्माण हो,क्योंकि कहा भी गया है-पहला सुख निरोगी काया. उपरोक्त विचार युवकोत्सव के तहत लायंस क्लब ऑफ़ कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स की और से भायंदर सेकेंडरी स्कूल में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता विषय पर बोलते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विजयालक्ष्मी गोयल ने व्यक्त किये.उन्होंने कहा कि खाने में हरी सब्जियां,मौसमी फल,दूध,दही,छाछ,अंकुरित अनाज और सलाद को शामिल करना चाहिए जो की विटामिन,खनिज लवण,फाइबर,एव जीवनीय तत्वों से भरपूर होते हैं और शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.भोजन को संतुलित रखे. स्कूल के 250 से ज्यादा विद्द्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. गोयल ने कहा की पानी एवं अन्य...

*जयन्तसेन धाम में तपोत्सवअनुमोदना समारोह के बाद होगा सामूहिक पारणा*

चित्र
 दीपक आर. जैन /मुंबई   मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में  इन्द्रदेव की कृपा से एक तरफ जहां बारिश की झड़ी लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर त्रिस्तुतिक संघ नायक  गच्छाधिपति राष्ट्रसन्त, आचार्यश्री जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से तपस्या की झड़ी लग गई है। 200 से अधिक आराधकों ने सिद्धितप, मासक्षमण, सौभाग्य सुन्दर तप, 21, 15, 11, 9 व 8 उपवास की तपस्याएं की है। इनके तप अनुमोदनार्थ चातुर्मास आयोजक एवं विधायक चेतन्य काश्यप परिवार ने 23 अगस्त को जयन्तसेन धाम में सामूहिक तप अनुमोदना समारोह का आयोजन किया है। इसमें प्रदेश के ऊर्जा मंत्री  एवं अ.भा. राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पारस जैन विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे.इतनी बड़ी संख्या में तपस्या पहलीबार हो रही है.    राष्ट्रसन्तश्री का चातुर्मास प्रारम्भ होते ही रतलाम में तप-आराधना का दौर शुरू हो गया था। 50 तपस्वियों द्वारा मासक्षमण (30 उपवास) एवं इससे अधिक के उपवास की दीर्घ तपस्या की गई है। 25 से अधिक आराधकों ने सिद्धितप और 75 से अधिक आराधकों द्वारा श्री सौभाग्य सुन्दर ...

शिक्षा विभाग को बगतर बनाने के प्रयास

चित्र
शिक्षामंत्री आएंगे भायंदर  भायंदर- महाराष्ट्र का हर व्यक्ति शिक्षित हूँ और कोई भी शिक्षा से वंचित ना रहे तथा इस विभाग को बेहतरीन बनाने के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं. शिक्षा के स्टार को और सुधार जायेगा. उपरोक्त विचार राज्य के शिक्षामंत्री विनोद तावड़े ने व्यक्त किये. श्री तावड़े बोरिवली भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भरत छाजेड़ के यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आये थे. इस अवसर पर सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर .जैन ने उन्हें भायंदर आने का निमंत्रण दिया जिसपर उन्होंने कहा की वे शीघ्र ही मुलाकात के लिए समय देंगें. भायंदर में वीडीजी ग्रुप प्रिंसिलालों,अध्यापकों व विद्द्यार्थियों के विशाल सेमिनार का आयोजनमीर-भायंदर महानगरपालिका की महापौर गीता जैन के सहयोग से आयोजित करने जा रहा हैं. मेहमानों का स्वागत सुमेर आमरे,भरत छाजेड़ ने किया. कार्यक्रम में नगरसेविका आशावरी पाटिल,नगरसेविका प्रतिभा पाटिल,सुमन कोठारी,भायंदर भाजपा महिला अध्यक्षा निर्मला माखीजा,गजराज मेहता,लायन अतुल गोयल,लायन संतोष गोयल दीपक सोनपाल,निशाद कोरा,भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक...

स्वतंत्रता दिवस पर शांति का सन्देश

चित्र
फिल्मसिटी स्टाफ का कार्यक्रम  मुंबई- सपनों की नगरी में प्रसिद्ध फिल्मसिटी स्टाफ  ने एकता और शांति का संदेश देकर 70वां स्वतंत्रता दिवस मनाया.  थियोसोफिकल सोसायटी के विशेष बच्चों के अलावा स्लम एरिया व उच्च वर्ग के बच्चों की सयुंक्त प्रस्तुति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया. उन्होंने देश भक्ति पर अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजवंदन निदेशक शेखर चिन्ने ने किया.ध्वजारोहण के बाद एन. एल .कॉलेज  के एन. एस. एस के विद्द्यार्थियों ने भारतीय सेना केकार्यों पर शानदार प्रस्तुति दी.चिन्ने  ने अलग तरह की प्रस्तुति के लिए फिल्मसिटी स्टाफ को बधाई दी. कार्यक्रम के सयोंजक एनआयआयबी फाउंडेशन  के हेमंत कोलंबकर ने कहा की सभी वर्ग के बच्चो खासकर विशेष बच्चों से कार्यक्रम करवाकर फिल्मसिटी स्टाफ ने बहुत उम्दा कार्य किया हैं. वीडीजे ग्रुप ने राष्ट्रगान पर प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में फिल्मसिटी के सयुंक्त निदेशक संजय पाटिल,जनसंपर्क अधिकारी मुकेश भारद्वाज आदि ...

देश का भविष्य है विद्द्यार्थी

चित्र
वेलंकनी हाईस्कूल स्वतंत्रता दिवस पर  कार्यक्रम   भायंदर- विद्द्याथी आनेवाले कल का भविष्य हैं. देश के विकास में आनेवाले समय में आप लोगों का अहम् योगदान होगा. अंग्रेजों के अत्याचारों से मुक्त कराने में जिन्होंने कुर्बानियां दी उन्हें हमे याद करना होगा और हम विश्व के समक्ष उदहारण बने ऐसे काम करने होंगे तभी यह स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए सार्थक हैं. उपरोक्त विचार अवर लेडी ऑफ़ वेलंकनी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज व लायंस क्लब ऑफ़ कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स द्वारा आयोजित 70 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ध्वजवंदन कार्यक्रम में मीरा-भायंदर महानगरपालिका प्रभाग समिति दो के सभापति डॉ. रमेश जैन ने व्यक्त किये.ध्वजारोहण नगरसेविका प्रतिभा पाटिल, समाजसेवी रमेश बम्बोरी,लायंस क्लब ऑफ़ कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स के अध्यक्ष लायन जगराम मौर्य,भारतीय रेल प्रवासी संघ के कमलेश शाह आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस अवसर पर बोलते हुए मौर्य ने कहा की स्वच्छता के प्रति हम जागरूकता बढ़ाये व बेटे बेटी में किसी तरह का फर्क न करे. उपस्थित मेहमानों का स्वागत स्कूल की अध्यक्षा निर्मला माखीज...

सुविशाल गच्छाधिपति राष्ट्रसंत आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरिश्वरजी म.सा.ने देश के विभिन्न राज्यों में चातुर्मास

चित्र
परम पूज्य सुविशाल गच्छाधिपति  राष्ट्रसंत आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरिश्वरजी म.सा.ने  देश के विभिन्न राज्यों में चातुर्मास कर लाखों लोगों को जीवन की नई राह दिखायी हैं.   (1)आहोर सन् ~1954 (2)राजगढ़ सन् ~1955 (3)खचरोक सन् ~1956 (4)रानापुर सन् ~1957 (5)जावरा सन् ~1958 (6)राजगढ़ सन् ~1959 (7)राजगढ़ सन् ~1960 (8)निम्बाहेड़ा सन् ~1961 (9)वागरा सन् ~1962 (10)अमदाबाद सन् ~1963 (11)अमदावाद सन् ~1964 (12)अमदावाद सन् ~1965 (13)रानापुर सन् ~1966 (14)थराद सन् ~1967 (15)भीनमाल सन् ~1968 (16)सियाणा सन् ~1969 (17)उज्जैन सन् ~1970 (18)थराद सन् ~1971 (19)कोसिलाव सन् ~1972 (20)जोधपुर सन् ~1973 (21)नैनावा सन् ~1974 (22)रिगनोद सन् ~1975 (23)थानेरा सन् ~1976 (24)रतलाम सन् ~1977 (25)अमदाबाद सन् ~1978 (26)मुम्बई सन् ~1979 (27)मद्रास सन् ~1980 (28)बेंगलोर सन् ~1981 (29)विजयवाड़ा सन् ~1982 (30)रेवतडा सन् ~1983 (आचार्य पद के बाद चातुर्मास) (31)सियाणा सन् ~1984 (32)नैनावा सन् ~1985 (33)पारा सन् ~1986 (34)खाचरोद सन् ~1987 (35)थराद सन् ~1988 (36)खिमेल सन् ~1989 (37)अमदाबाद ...

Seminar on Skill Development For Teachers

चित्र
A teacher’s role is as important as a mother’s in child development. Students enter the classroom with different abilities, learning styles and personalities. It is the teacher who can meet the needs of all students and help them to exceed the established standards. An effective teacher understands that teaching involves wearing multiple hats to ensure that the school day runs smoothly and all students receive quality education. NII B Foundation in association with VDJ group organised a seminar especially for teachers of Mira-Bhayandar Municipal Corporation school teachers at Nagar Bhavan in association Mira-Bhayandar education department an initiative by Geeta Jain,Mayor, Mira Bhayander Municipal Corporation (MBMC) Mayor Geeta Jain spoke about how and why the inborn talent of a child needs to be recognized and guided accordingly. She also spoke about how she has been trying to do her best to not only improve the level of MBMC schools but also increase the number of students studyi...

जन्मजात प्रतिभा की पहचान पर संगोष्ठी

चित्र
शिक्षकों की भूमिका हर क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण भायंदर -बच्चों के विकास की बात हो या किसी जिम्मेदारीपूर्ण काम को पूरा करना हो शिक्षक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती हैं. आनेवाले विद्द्यार्थी जो देश  का भविष्य हैं उन्हें सवारने की जिम्मेदारी भी शिक्षक शिक्षिका  हैं. उपरोक्त विचार मीरा-भायंदर महानगरपालिका की महापौर गीता जैन ने व्यक्त किये. वे भायंदर (पश्चिम) स्थित नगरभवन  में  एनआयआयबी,व वीडीजे ग्रुप की और से मीरा-भायंदर शिक्षण मंडल संचालित मनपा स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए बच्चों में जन्मजात कौशल और प्रतिभा की पहचान पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रही थी. उन्होंने कहा की मनपा स्कूलों के स्टार को सुधारने के लिए वे सभी प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा प्रशासन के साथ उनकी भी जिम्मेदारी है की विद्द्यार्थियों की संख्या निरंतर कैसे बढ़ती रहे. सेमिनार के मुख्या अतिथि एनआयआयबी के निदेशक सुनील सोई ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे. महापौर गीता जैन से इस कार्यक्रम के लिए मिले सहयोग हेतु सोई ने महापौर का...