स्वतंत्रता दिवस पर शांति का सन्देश


फिल्मसिटी स्टाफ का कार्यक्रम 
मुंबई-सपनों की नगरी में प्रसिद्ध फिल्मसिटी स्टाफ  ने एकता और शांति का संदेश देकर 70वां स्वतंत्रता दिवस मनाया.  थियोसोफिकल सोसायटी के विशेष बच्चों के अलावा स्लम एरिया व उच्च वर्ग के बच्चों की सयुंक्त प्रस्तुति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया. उन्होंने देश भक्ति पर अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया.
गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजवंदन निदेशक शेखर चिन्ने ने किया.ध्वजारोहण के बाद एन. एल .कॉलेज  के एन. एस. एस के विद्द्यार्थियों ने भारतीय सेना केकार्यों पर शानदार प्रस्तुति दी.चिन्ने  ने अलग तरह की प्रस्तुति के लिए फिल्मसिटी स्टाफ को बधाई दी. कार्यक्रम के सयोंजक एनआयआयबी फाउंडेशन  के हेमंत कोलंबकर ने कहा की सभी वर्ग के बच्चो खासकर विशेष बच्चों से कार्यक्रम करवाकर फिल्मसिटी स्टाफ ने बहुत उम्दा कार्य किया हैं. वीडीजे ग्रुप ने राष्ट्रगान पर प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में फिल्मसिटी के सयुंक्त निदेशक संजय पाटिल,जनसंपर्क अधिकारी मुकेश भारद्वाज आदि ने मेहनत की. सभी बच्चों को फिल्मसिटी की सेर कराई गयी.

फोटोकार्यक्रम में उपस्थित शेखर चिन्ने,संजय पाटिल,मुकेश भरद्वाज,हेमंत कोलंबकर व विद्द्याथी







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।