जयन्तसेसूरीश्वरजी म.सा का 63 वा दीक्षा दिन पर अनेक आयोजन


बागरा जिनमंदिर का शताब्दी महोत्सव 
ओलीजी व ज्ञानायतन शिविर  होगी 72 जिनालय में  
दीपक आर जैन  बागरा राजस्थान  श्री चिंताममणि पार्श्वनाथ जिनप्रासादे शताब्दी महोत्सव (11फरवरी से प्रारम्भ) ,राष्ट्रसंत गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय जयन्तसेनसूरीश्वरजी म.सा का 63वाँ दीक्षा दिवस (11फरवरी), 15 से 19 फरवरी पंचकल्याणक महोत्सव, (20फरवरी) पू. आचार्य श्री का 33वाँ पाटोत्सव एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम ओर 21फरवरी को द्वार उदघाटन सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. 
परम पूज्य श्री चरित्ररत्नविजयजी म.सा. ने बताया कि राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी म.सा आदि ठाणा का 10 फरवरी को बागरा श्रीसंघ द्वारा नगर मे एतिहासिक भव्यातिभव्य प्रवेश कराया जायेगा। गुरुदेव की उपस्थिति में बागराके  श्री चिंतामणी पार्श्वनाथ जिनप्रासाद (जिनालय) के 100 वर्ष (शताब्दी) पुर्ण होने पर शताब्दी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया था ओर गुरूदेव से पेपराल तीर्थ मे चातुर्मास के दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम मे निश्रा प्रदान करने की विनती की थी ,जिसकी उन्होंने स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही समय के अभाव के कारण बागरा राजस्थान पहुचने के लिए पालीतणा तीर्थ से उग्रविहार शुरू करा था, प्रतिदिन लम्बे विहार कर कई तीर्थ यात्रा व विहार मे अन्य आचार्यो से मिलन व धार्मिक चर्चा करते हुवे आकोली तीर्थ पहुचेगे, जहां पर गुरु व शिष्य का मिलन होगा । आज्ञानुवर्ती शिष्य भाण्डवपुर तीर्थप्रेरक मुनिराजश्री जयरत्नविजय जी म सा तीर्थ पर आचार्य श्री की आगवानी करेगे ओर सभी आगामी भव्य समारोह मे निश्रा प्रदान करने के लिए बागरा नगर की ओर विहार कर 10 फरवरी को प्रवेश करेगे।
 शताब्दी महोत्सव में सांस्कृतिक व भक्ति कार्यक्रमों के साथ स्वामीवात्सल्य का आयोजन भी रखा गया है। इस मोके पर पुरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है, कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये पंडाल  अति सुन्दर मनमोहक है, वही नगरवासियों व ट्रस्टीगण का उत्साह भी देखने योग्य है । आचार्य श्री 22फरवरी को बागरा नगर से विहार कर भीनमाल 72 जिनालय तीर्थ मे श्री नवपद ओली आराधना14अप्रेल से  22अप्रैल तक बाद मे मधुकर संस्कार ज्ञानायतन - 4 (MSG) दिनांक 24अप्रैल से 30 अप्रैल 2016 तक मे निश्रा प्रदान करेगे। विशेष रूप से 15 फरवरी को बागरा राजस्थान मे मध्यप्रदेश मालवा से अनेक श्रीसंघ गच्छाधिपतिश्री से आगामी चातुर्मास मध्यप्रदेश मे करने की विनती गाजे बाजे व बडे उत्साह से करेंगे । आगामी चातुर्मास की घोषणा प्रतिवर्षानुसार चैत्र पुर्णिमा को गच्छाधिपतीश्री के मुखारविंद से होगी जिनकी विनती के लिये कई प्रान्तों से गुरूभक्त भीनमाल मे पधारेगे। गुरूदेव श्री गच्छाधिपती के 63वे दिक्षा दिवस पर सामूहिक स्नात्र पूजन का आयोजन करने का व 33वाँ पाटोत्सव महोत्सव पर सामूहिक सामयिक का आव्हान सभी श्रीसंघो व गुरुभक्तो से अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद् व परिषद् परिवार की ओर से किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।