रेलवे को स्वछता अभियान में सहयोग करेंगे लायंस


.
                                      

  रेलवे को स्वछता  अभियान में सहयोग करेंगे लायंस
मुंबई-लायंस इंटरनेशनल के तहत कार्यरत लायन डिस्ट्रिक्ट 323-A 3  के पदाधिकारियों ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक जी सी.अग्रवाल से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की व स्वच्छ भारत अभियान के तहत अंधेरी व बोरीवली स्टेशन पर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की जिसे स्वीकार कर लिया गया.श्री अग्रवाल ने कहा की सामाजिक संस्थाओं द्वारा किये जाने वाले कार्यों में रेलवे प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलेगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्यालय में हुई इस बैठक में डिस्ट्रिक्ट 323-A3 के सचिव लायन प्रदीप बोकरिया ने बताया की डिस्ट्रिक्ट की और से स्टेशनों का सोन्दरियकरण,(गमले लगाना स्वछता अभियान के प्रति जागरूकता फैलाना व कचरे के डब्बे मुहैया किये जायेंगे। उन्होंने अन्य मुद्दो पर भी चर्चा की.इस अवसर पर डी आर एम शैलेनकुमार,ए डी आर एम संदीप राजवंशी, सीनियर डी सी एम बेला मीना  भी उपस्थित थी.शैलेंकुमार ने दोनों स्टेशनों पर काम करने का अनुमति पत्र बोकरिया को दिया।बोकरिया ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व रेलमंत्री सुरेश प्रभु की अपील पर यह काम कर रहे हैं. अपील पर इस कार्य मैं सहयोग के लिए उन्होंने सामाजिक सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष दीपक आर जैन व भारतीय रेल प्रवासी संघ के कमलेश शाह का आभार व्यक्त किया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।