Wheel Chair




व्हील चेयर बांटी 
भायंदर-सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम व अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हांइस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के निवेदन पर लायंस क्लब ऑफ़ वसई पर्लस के सौजन्य से जरूरतमंद को व्हील चेयर WI RC वसई शाखा के अध्यक्ष व रीजन चेयरमैन लायन उमेश मिस्त्री,उपाध्यक्ष सी ए के बी कोठारी की उपस्थिति में प्रदान की। भायंदर(पश्चिम)स्थित स्कूल प्रागण में आयोजित कार्यक्रम में मिस्त्री ने कहा लोन्स का उद्देश्य ही सेवा हें और उनका प्रयास रहेगा की वे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक पहुचे. इस अवसर पर स्कूल की संचालिका निर्मला माखीजा,फोरम के अध्यक्ष  दीपक रमेश जैन, महासचिव राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.      

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।