संदेश

दिसंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नागदा की बेटी ने यूनिवर्सिटी टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल किया

चित्र
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग  में बनी टॉपर नागदा :- नगर की होनहार बेटी रितिका दीपेश शर्मा (बृजवासी) ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में टॉप कर गोल्ड मेडल प्राप्त कर नागदा का नाम गौरवान्वित किया है। रितिका शर्मा प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उन्होंने 10वीं कक्षा में फातिमा कॉन्वेंट स्कूल, नागदा से 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। वहीं 12वीं कक्षा में एबीपीएस स्कूल से 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान रितिका ने निरंतर मेहनत, अनुशासन और लगन से पढ़ाई कर विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर परिवारजनों, गुरुजनों एवं नगरवासियों में हर्ष का वातावरण है।रितिका की इस सफलता से नागदा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है और वे आने वाली पीढ़ी के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हैं।

शहर में तेंदुओं को दोबारा घुसने से रोकने के लिए बचाव के उपाय करने की मांग

चित्र
नरेंद्र मेहता का वन मंत्री को पत्र भायंदर:- MLA नरेंद्र मेहता ने फॉरेस्ट मिनिस्टर गणेश नाइक को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकार भायंदर ईस्ट में तेंदुए के हमले में सोसाइटी और आस-पास के इलाकों में घायल लोगों का सही इलाज कराए और उन्हें ज़रूरी मुआवजा दे। शुक्रवार सुबह भायंदर ईस्ट में B.P. रोड पर मौजूद पारिजात सोसाइटी में एक तेंदुए ने सात से आठ लोगों पर हमला कर दिया। हमले में लोग घायल हुए हैं और फिलहाल तेंदुआ पारिजात रेजिडेंशियल बिल्डिंग में छिपा हुआ था। इसके बाद उसे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, फायर डिपार्टमेंट और पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया। यह घटना बहुत डरावनी है और इलाके में डर का माहौल है। तेंदुए के हमले में घायल लोगों का सही इलाज कराने और उन्हें ज़रूरी मुआवजा देने के लिए तुरंत एक्शन लेना ज़रूरी है।  साथ ही, तेंदुओं या दूसरे जंगली जानवरों को शहर में घुसने और लोगों पर हमला करने से रोकने के लिए सख्त और ज़रूरी बचाव के उपाय करना भी ज़रूरी है। इसके लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के ज़रिए लोगों तक ज़रूरी जानकारी पहुंचाना और इन अधिकारियों की पेट्रोलिंग बढ़ाना ज़रूरी है। हालांकि, सरकार को ह...

विश्व जैन सम्मेलन मे वरिष्ठ लेखक पदमचंद गांधी देंगे व्याख्यान

चित्र
पंचम अंतरराष्ट्रीय जैन सम्मेलन अहमदाबाद में अहमदाबाद :-  वर्ल्ड  जैन कनफेडरेशन  (मुंबई) और फेडरेशन ऑफ जैन संगठन (Association)इन नॉर्थ अमेरिका  के संयुक्त तत्वाधान में पंचम अंतरराष्ट्रीय जैन सम्मेलन दिनांक 11 एवं 12 जनवरी 2026 को  अहमदाबाद में संपन्न होगा।इसमें वरिष्ठ लेखक पदमचंद गांधी का भी व्याख्यान होगा। सम्मेलन के संयोजक डॉक्टर जितेंद्र बी शाह ने बताया कि सम्मेलन में विश्व के अनेक देशों के विद्वान और विचारक भाग लेंगे ।जैन धर्म में आने वाली  चुनौतियां , जैन धर्म की मौलिकता पर किए गए अनुसंधानो के आधार  पर अनेकानेक विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे । इस कड़ी में वरिष्ठ लेखक चिंतक एवं मोटिवेशनल स्पीकर पदमचंद गांधी युवाओं की आजादी और जैन धर्म के नियम- क्या आज प्रासंगिक है ?विषय पर अपने विचार रखेंगे l   इस कार्यक्रम मे भगवान महावीर के निर्वाण  पश्चात के 2552 वर्षों की अनमोल धरोहर का लेखा-जोखा पेश किया जाएगा।

श्री सादड़ी जैन संघ का स्नेह सम्मेलन का तीन दिवसीय आयोजन

चित्र
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगें उद्घाटन सादड़ी :- इतिहास, संस्कृति व परंपरा का प्रतिक ऐसे सादड़ी सम्मेलन का तीन दिवसीय आयोजन किया गया हैं, जिसे लेकर देश विदेश में बसे सादड़ीनिवासियों में जबरदस्त उत्साह हैं। श्री सादड़ी जैन संघ के तत्वावधान में 'समृध्दि' थीम पर 27 से 29 दिसंबर तक फालना रोड पर स्थित अरावली अनंता ईलाईट में होनेवाले सम्मेलन का शनिवार 27 दिसंबर को उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगें 29 दिसंबर को समापन राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व सांसद मदन राठौड़ करेंगें।सुबह 9 बजे न्याति नोहरा से शोभायात्रा राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकारों की उपस्थिति में,एंड पंकज बाफना द्वारा साइबर थ्रेट पर मार्गदर्शन, रात 8 बजे शेठ मोतीशा पर नाटक तथा दोपहर 12.30 बजे सादड़ी प्रीमियर लीग (मेन एंड वुमेन्स क्रिकेट) का उद्घाटन होगा।इसमें पुरुषों व महिलाओं दोनों की टीम हिस्सा लेंगी। सम्मेलन के अन्य कार्यक्रमों में रविवार 28 दिसंबर को सुबह 5.30 बजे: मेरेथॉन दौड (आजाद मैदान) से,सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक EXHIBITION री वाडी, फिर भी दिल है मारवाडी (सादड़ी महिलाओं द्वारा आयोजित),सुबह 11 ब...

श्री शेत्रुंजय गिरिराज की नव्वाणु यात्रा व बारह गाउ छ'रि पालक संघयात्रा

चित्र
परमार परिवार का भव्य आयोजन चेन्नई :- देवभूमि पालीताणा में श्री शेत्रुंजय गिरिराज की नव्वाणु यात्रा व सिद्धाचल तीर्थ की परिक्रमा स्वरूप बारह गाउ छ'रि पालक संघयात्रा का यादगार व ऐतिहासिक आयोजन कमलाबाई उत्तमचंद जीरावला परमार परिवार / देवली-पाबुजी, हाल चेन्नई निवासी ने किया जो समापन की और हैं। बेंगलुरु आराधना भवन में परम पूज्य शासन सम्राट् आचार्य श्री नेमि-लावण्य-दक्ष सुशील गुरुकृपा प्राप्त, प्रतिष्ठाचार्य आचार्य श्री जिनोत्तम सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य रविचंद्र सूरीश्वरजी , जिनरत्न विजयजी म.सा.आदि के अलावा गच्छाधिपति आचार्य ललितप्रभ सूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्तिनी श्री विश्वपूर्णा श्रीजी म.सा., पू.सा. श्री भव्यगुणा श्रीजी म.सा. श्री दिव्यप्रज्ञा श्रीजी म.सा.,श्री मुक्तिपूर्णाश्रीजी म.सा.आदि की पावनकारी निश्रा में 17 नवंबर से शुरू हुआ जिसकी संघमाला 17 दिसंबर 2025 को व समापन 31 दिसंबर को होगा। इस अवसर पर आचार्य श्री ने कहा कि श्री सिद्धाचल महातीर्थ वह पावन तीर्थ हैं तीर्थंकरो से भी जिसकी महिमा अवर्णनीय है।जो इन्द्रों द्वारा वंदनीय है, सूरिवर-मुनिवर चतुर्विध संघ से जो सदा पूजनीय है ऐसे ...

रमेश गायकवाड़ भाजपा सांस्कृतिक सेल के सह संयोजक

चित्र
सेल को बढ़ाने करेंगें प्रयत्न भायंदर :-  समाजसेवी व   संस्थाओं से जुड़े रमेश की नियुक्ति भारतीय जनता पार्टी मिरा-भाईंदर शहर जिल्हा सहसंयोजक - सांस्कृतिक सेल पद पर की गई है।यह नियुक्ति जिला अध्यक्ष दिलीप जैन ने की हैं।जैन ने कहा कि उम्मीद है गायकवाड़ पार्टी के लिये काम करेंगे। गायकवाड़ ने नियुक्ति के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,भाजपा, महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, विधायकमीरा-भाईंदर शहर के विधायक नरेंद्र मेहता भाजपा जिल्हाध्यक्ष  दिलीप जैन, महिला जिल्हाध्यक्षा सौ. वैशालीताई भोईर,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिल्हा संयोजक अरुण शर्मा व सभी पड़ा।सभी सहकारी और मान्यवरों, पदाधिकारीरियों को कहा कि यह पद एक बड़ी जिम्मेदारी है, और इसके कामों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। 

आदिनाथ दादा आदि नूतन जिनबिंबो का भव्यातिभव्य जिनालय प्रवेश

चित्र
श्री यशोवर्म सूरीश्वरजी की निश्रा में हुआ पत्रिका लेखन  विरार :- श्री शत्रुंजय लब्धिधाम के प्रांगण में ग्लोबल सिटी पूनम पार्क के आंगन में... सौभाग्यनिधि, युगादिदेव कसोटीरत्न से निर्मित श्री आदिनाथ दादा आदि नूतन जिनबिंबो का भव्यातिभव्य जिनालय प्रवेश हर्सोल्लास के साथ हुआ।   श्री अगाशी तीर्थोद्धारक संघ स्थापक प्रतिष्ठाचार्य व मेहता    परिवार के धर्मगुरु परम पूज्य आचार्य श्री विजय यशोवर्म सूरीश्वरजी म.सा., मार्गदर्शक आचार्य श्री भाग्ययश सूरीश्वरजी म.सा. आदि विशाल श्रमण-श्रमणीगण की निश्रा में मुंबई के प्रवेश द्वार-विरार (वे.) स्थित ग्लोबल सिटी-पूनम पार्क में श्री शत्रुंजय लब्धिधाम में स्वद्रव्य से निर्मित भव्य शिखरबंधी जिनालय का निर्माण पूर्ण हो चुका हैं, जिसके अंजनशलाका-प्रतिष्ठा महोत्सव का पत्रिका लेखन गुरूदेव की उपस्थिति में हुआ। आयोजक श्रीमती कमलादेवी जुगराजजी मेहता आदेश्वर लब्धि फाउंडेशन, माणेकभाई जुगराजजी, मंजुबेन माणेकभाई मेहता परिवार हैं।