संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पहला सुख निरोगी काया

चित्र
युथ फोरम व मुस्लिम जमात का कार्यक्रम  भायंदर- आधुनिक जीवन शैली की तेज रफ़्तार एवं भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत के प्रति लोगों का ध्यान नहीं हैं. इस तरह के जांच शिविर से लोगों में स्वास्थय के प्रति जागरूकता आती हैं. युवा पीढ़ी  ही बिमारियों  चिंता का विषय हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह हमारा खान पान और रहन सहन की गलत आदते हैं. हम अपनी आदतों का सही तरीके से पालन कर  स्वस्थ रहे व दूसरों को भी अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूक करे ताकि एक मजबूत देश और समाज का निर्माण हो.कहा भी गया है -पहला सुख निरोगी काया.  उपरोक्त विचारभायंदर (वेस्ट)स्थित जामा मस्जिद में  युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) व  मुस्लिम जमात की और से आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  दोपहर का सामना के निवासी संपादक अनिल तिवारी ने व्यक्त किये.उन्होंने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की.शिविर का उद्घाटन मौलाना क़मरुजमान ने किया.अतिथि विशेष रमेश एम.बंबोरी व फैमेली केयर की शालिनी पाटीदार थी.डेनियल फ्रांसिस,अमर झा विशेष रूप से उपस्थित थे.कैंप में फैमेली केयर,इन्फिगो आय केयर व खुशी डेंटल केयर हॉस्पिटल

ऐसा होगा आपका वर्ष 2020

चित्र
लाल किताब के उपाय  लाल किताब का ज्योतिष शास्त्र में अहम स्थान है। इस पुस्तक के माध्यम से लोगों के भविष्य, वर्तमान एवं भूतकाल की स्थिति को जाना जा सकता है। वैसे ज्योतिष की विधा में लाल किताब के उपाय बेहद कारगर होते हैं। इसी वजह से यह किताब अपने उपायों के लिए प्रसिद्ध है। लाल किताब राशिफल 2020 में आपको अपनी राशि के अनुसार फलादेश प्राप्त होगा। इस फलादेश की मदद से आप यह जान सकेंगे कि साल 2020 में आपका करियर, व्यापार, आर्थिक, पारिवारिक, वैवाहिक और स्वास्थ्य जीवन कैसा रहने वाला है। साथ ही आपको राशि के अनुसार लाल किताब के सरल उपाय भी प्राप्त होंगे। ऐसे में आप लाल किताब के उपाय को अपना कर अपने नए वर्ष को और भी शानदार बना सकते हैं। ■   मेष राशि लाल किताब राशिफल 2020 के अनुसार, मेष राशि के जातकों को फरवरी के उपरान्त बेवजह की यात्रा नहीं करनी चाहिये अन्यथा मान सम्मान में कमी हो सकती है। सेल्स से जुड़े नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग के लोग व्यापार वृद्धि के लिए यात्राएं न करके फोन/ईमेल का उपयोग करें। आँखें मूंद कर किसी पर विश्वास करने से नुकसान होने के अंदेशा है। धोखे से बचने के लिए व्यवहारि

कार्यशाला का आयोजन

चित्र
                                                                                    अशोक जीरवाला मदुरै- स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में स्व से शिखर तक के अंतर्गत Happy me, happy we,happy life कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला की शुरुआत महाप्रज्ञ प्रबोध से हुई. चोबीसी एवं भक्तामर के स्तोत्र का भी सामूहिक संगान किया गया।पूर्व अध्यक्षा चंद्रकांता कोठारी ने सभी का स्वागत किया.संस्था सचिव दीपिका फुल्फगर ने कुछ टिप्स बताये तथा  ग्रुप डिस्कशन रखा गया जिसमें सभी ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।एक दूसरे पर विश्वास,प्यार,आदर-सम्मान और आपसी समझ हो तो जीवन का सफर आसानी से गुजर सकता है।हम अगर खुश है तभी अपने जीवन साथी एवं परिवार को खुश रख सकते है।उपाध्यक्षा रेखा दुगड़ ने नारीलोक का वाचन भी किया।आभार अध्यक्षा नयना पारख ने तथा संचालन सहमंत्री लता कोठारी ने किया. 

मुंबई के मारवाडी परेशान, ट्रेनों का रूट बदलने से बढ़ा आफत का अंबार

चित्र
कुछ दिन की तकलीफ सहन कर ले    निरंजन परिहार   मुंबई- दक्षिण भारत सहित मुंबई में रहने वाले लाखों रेल यात्री परेशान है।  उनके साथ  ही मारवाड़ क्षेत्र के गोडवाड़ इलाके  में रहने वाले लोग भी बड़ी संख्या में परेशान है। क्योंकि दिल्ली -अहमदाबाद रेल मार्ग पर रेलवे ने  बिना सोची-समझी रणनीति के तहत  कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर दिया है। राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ ने रेलवे प्रशासन से रुट बदलने का फैसला बदलने की मांग की है।  जिससे क्रिसमस की छुट्टियों के दिनों में पालनपुर, आबू, स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा, जवाईबांध, फालना, रानी, सोमेसर, मारवाड जंक्शन, पाली, सोजत, ब्यावर आदि इलाकों के मुंबई और राजस्थान दोनों जगह रहने वाले लाखों लोग बहुत परेशान है। प्रवासी संघ के अध्यक्ष विमल रांका ने कहा है कि मुंबई से अहमदाबाद होते हुए अजमेर जाने वाली ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करने से लाखों लोग परेशान है. उल्लेखनीय है कि रेल यातायातसुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर उत्तर पश्चिम रेलवे ने दिल्ली -अहमदाबाद रुट पर मेहसाणा से अजमेर के बीच यातायात को सप्ताह भर के लिए रोक दिया है.इस दौरान राजस्थान में होने वाले विशेष

निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
  रिश्तो की किताब ,बने आफ़ताब अशोक जीरावला :-     मदुरै -   तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था - रिश्तों की किताब ,बने आफ़ताब.तेरापंथ भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता में इसमें पहला स्थान दीपिका फुल्फगर तथा दूसरे स्थान पर मधु पारख को प्राप्त हुआ.विजेताओं की घोषणा प्रभा नाहटा ने की. उन्होंने कहा की रिश्ता अपने अंदर नयी ऊर्जा का संचार करता है .नाहटा ने कहा की जीवन में हर रिश्ता अनमोल है.कुल 8 बहनो ने प्रतियोगिता में भाग लिया।उपस्थित मेहमानों व सदस्यों का आभार संस्था की अध्यक्षा नयना पारख ने व्यक्त किया.उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू सभी का आभार माना. उन्होंने बताया की संस्था आगे भी ऐसे कार्यक्रम करती रहेगी.    

महिदपुर रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

चित्र
स्टेशन पर सफाई का अभाव  उज्जैन- रेल विस्तार संघर्ष समिति व  झेड आर यू सी सी मेंबर मुकेश सोलंकी, एवम दीपक आर जैन   ने गाड़ी क्रमांक 18245 बिलासपुर-बीकानेर व गाड़ी क्रमांक 18243 बिलासपुर-भगत की कोठी,18244 भगत की कोठी से बिलासपुर,18246 बीकानेर से बिलासपुर का महिदपुर रोड रोकने की मांग रेलमंत्री पियूष गोयल व पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर की हैं.       उज्जैन जिले के महिदपुर रोड़ स्टेशन का झेडआर यू सी सी सदस्यों ने ओचक निरीक्षण किया व स्टेशन पर व्याप्त अस्वच्छता को लेकर असंतोष जाहिर किया.उन्होंने  प्लेटफॉर्म विस्तारीकरण तथा ओवर ब्रिज जर्जर होने के कारण नया निर्माण शेड विस्तारीकरण की समस्या को भी देखा व सफाई कामगार एक मात्र होने पर समय पर ठीक से साफ सफाई ना होने पर कुछ लोगों को और बढ़ाने पर चर्चा की.  इस अवसर पर रेल सुविधा विस्तार संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रहलाद धावरिया, नितिन भंडारी, रितेश भंडारी, व स्थानीय निवासीयो तथा उपस्थित जनसमूह ने    स्टेशन अधीक्षक मनीष चौधरी को कोटा प्रबंधक के नाम दिए पत्र में  बिलासपुर- बीकानेर(18245 ) गाड़ी तथा जयपुर -मुंबई (सुपरफास्ट गणगौर) ए