संदेश

मई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वीजन मीडिया ने दिलाई नौकरियां

जॉब फेयर (रोजगार मेला) का आयोजन  भायंदर- आज लाखो लोग रोजगार में भटकते नजर आते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए वीजन मीडिया   ने पहलीबार जॉब फेयर (रोजगार मेला) का आयोजन किया जिसमे हजार से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के संयोजक मयंक मेहता ने बताया की इसमें 148 लोगों को नौकरियां मिली तथा 90 लोगों को दूसरे राउंड के साक्षात्कार हेतू बुलाया गया हैं. एक अनुमान के अनुसार सभी उम्मीदवारों को कुल मिलाकर लगभग 1.5 करोड के पैकेज मिले हैं. भायंदर (वेस्ट) स्थित कपोलवाड़ी में आयोजित जॉब फेयर में विधायक नरेंद्र मेहता,मीरा-भायंदर महानगरपालिका की महापौर डिंपल मेहता,नगरसेवक सुशील अग्रवाल,सिने अभिनेता संजय भाटिया,सोसिएशन ऑफ़ मेडिकल कंसलटेंट के उपाध्यक्ष डॉ विवेक द्विवेदी,पूर्व अध्यक्ष डॉ. विपिन चेकर सहित कपोल समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी उपस्थित लोगों ने इसकी सरहाना की व इसे समय की जरुरत बताया व कहा की ऐसे आयोजन ज्यादा से ज्यादा होने चाहिए ताकि युवा पीढ़ी को ज्यादा भटकना न पड़े. कार्यक्रम में कृष्णा बा फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा. इसके अलावा जॉब्स प्रो ,सहारा आयटी,एसोसिएशन ऑफ़ कोचिंग क्लास

दुखियों के मुख पर हसी लाना सच्ची सेवा है

आर्ट ऑफ गिविंग का आयोजन भायंदर- कलिंगा विष्व विद्यालय के संस्थापक व राज्यसभा सांसद अच्युत सामंता के आव्हान पर समजिज सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम, श्री बालाजी इंटरप्राइजेज व खुशी डेंटल केअर की ओर से द आर्ट ऑफ गिविंग (देने की खुशी का आयोजन किया गया. भायंदर (वेस्ट) स्थित गुड शेफर्ड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व महापौर गीता जैन ने कहा कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं.उन्होंने कहा कि देने की ख़ुशी जैसे कार्यक्रम औए बड़े स्तर पर होने चाहिए,क्योंकि जो भी व्यक्ति इसे मनाएगा इससे कोई इंसान दुखी नहीं दिखेगा.कार्यक्रम के संयोजक दीपक आर जैन,प्रमोद तिवारी ,डॉ नरपतसिंह राजपूत ने कहा कि इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे.उनका प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद की जा सके. इसी कार्यक्रम के तहत भायंदर की लक्ष्मी रस्तोगी को जीवन यापन के लिए स्टाल बनाकर देंगे.टी वाई बी.कॉम के विद्यार्थी अक्षय येवले को किताबों का खर्च दिया गया व 250 से ज्यादा विद्द्यार्थियों को स्टेशनरी समान दिया गया..कार्यक्रम में रमेश बंबोरी,वीणा जैन, गीता तिवारी,कमलेश शाह,डॉ शबाना मेमन, सूंदर कोनार,रा

कुश्ती खिलाडियों के लिए चिकित्सा शिविर

भायंदर- मेगा जॉब फेयर का सफल आयोजन करने के बाद वीजन मीडिया की और से कुश्ती खिलाडियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. भायंदर (वेस्ट)स्थित गणेश अखाडा में आयोजित शिविर में 65 से ज्यादा पहलवान इसमें लाभान्वित हुए. संस्था के संस्थापक मयंक मेहता व सह संस्थापक लोपा खाड़े ने बताया की संस्था के लिए सम्मान की बात हैं की हमे खिलाडियों की सेवा करने का मौका मिला और आगे भी हम इसे जारी रखेंगे.ज्ञात हो बड़ी संख्या में गणेश अखाड़ा के पहलवान पुरे देश में खेलने जाते हैं. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर ब्रोंज मेडल जीतनेवाली कोमल देसाई ने भी मार्गदर्शन किया व वीजन मीडिया के कामों की प्रशंसा की.शिविर को सफल बनाने में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय भायंदर(वेस्ट),ख़ुशी डेंटल केयर,मेट्रोपोलिस फिजियोलॉजी,डॉ उमेश सिंह व वॉकहार्ड हॉस्पिटल ने सेवाएं दी.  

साल के अंत तक विरार में शुरू हो जाएगा लायंस क्लब का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर

साल के अंत तक विरार में शुरू हो जाएगा लायंस क्लब का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर नए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ अजीत जैन ने बताया  दीपक आर जैन  मुंबई- मानव सेवा ही सच्ची सेवा हैं और इससे बड़ी कोई सेवा हो नहीं सकती. इंसान धन के पीछे भागता हैं जो वह अपने साथ नहीं ले जा सकता अगर कुछ ले जा सकता है तो  वह है अच्छे कर्म और लोगों की,जरूरतमंदों की सच्ची सेवा. उपरोक्त विचार नव निर्वाचित लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ  ने व्यक्त किये.ज्ञात हो डॉ जैन को 98/प्रतिशत वोट मिले.जैन की शपथविधि 9 जुलाई को इटली के मिलान शहर में लायंस के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष युंग योल चोय करवाएंगे. इस समारोह में दुनिया के सभी लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उपस्थित रहेंगे. कांदिवली स्थित तेरापंथ भवन में डिस्ट्रिक्ट कन्वेंशन में वर्ष 2019-20 के लिए गवर्नर चुने जाने के बाद उन्होंने बताया की लायंस सेवा का बड़ा मौका देता हैं और इसी से प्रेरित होकर 1994 में लायंस से जुड़े. उन्होंने बताया की उनके कार्यकाल में अनेक सेवा के कार्य होंगे जिसमे 20 करोड की लगत से विरार में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रोम

समस्त मानव जाति के लिए बहुत बड़ी क्षति हैं

परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय हेमप्रभसूरीस्वरजी म.सा. का दुःखद निधन सिर्फ जैन समाज ही नहीं बल्कि समस्त मानव जाति के लिए बहुत बड़ी क्षति हैं. उन्होंने जिनशासन हेतू ही कार्य नहीं किया परंतु समाजोपयोगी काम कर भगवान महावीर के संदेश 'जीयो और जीने दो'को वलसाड में विशाल कैंसर हॉस्पिटल  का निर्माण कर इसको सार्थक किया. इस अस्पताल की वजह से आज गरीब से गरीब व्यक्ति अपना इलाज करवा सकता है.गिरिविहार जैसे कार्यों की प्रशंसा हेतू शब्द  नहीं हैं. आपका सौम्य और शांत स्वभाव मन को छू लेता था.आपसे हुई हर मुलाकात यादगार हैं.जिनशासन और मानवता के लिए किये गए कार्यों  को कभी भुला नहीं पाएंगे. कोटि कोटि