संदेश

जुलाई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पद्मसागरसूरीस्वरजी का भायंदर में भव्य चातुर्मास

चित्र
  भायंदर- राष्ट्र संत आचार्य श्री पद्मसागरसूरीस्वरजी म.सा.आदि ठाणा का भव्य चातुर्मास प्रवेश भायंदर स्थित बावन जिनालय में विशाल जनमेदनी की उपस्थिति में हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ. ज्ञात हो पिछले कई वर्षों से बावन जिनालय जैन संघ गुरुदेव को चातुर्मास की विनंती कर रहा था जो इस साल पूरी हुई.  भायंदर(वेस्ट) में निकली शोभा यात्रा में आचार्य हेमचंद्रसागरसूरीस्वरजी म.सा.,आचार्य प्रसन्नकीर्ति सागरसूरीस्वरजी म.सा.,विवेकसागरसूरीस्वरजी म.सा.,गणिवर्य प्रशांतकीर्तिसागरजी म.सा. आदि ठाणा भी उपस्थित थे. बावन जिनालय प्रांगण में विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए गुरुदेव ने चातुर्मास का महत्व समझाया. उन्होंने कहा चातुर्मास कर्म खपाने का अनमोल अवसर हैं. चातुर्मास के दौरान जितना धर्म किया जाये कम हैं.इस अवसर पर दादरा नगर हवेली के राज्यपाल के अलावा धार्मिक,सामाजिक,राजनैतिक क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. भक्ति की धूम संगीतकार राकेश शाह ने व संचालन भरत कोठारी ने किया. नियमित प्रवचन सुबह 8.30 से 9.30 बजे है.गुरुदेव की निश्रा में अनेक आयोजन होंगे.        

अभयदेवसूरीस्वरजी का चातुर्मास भायंदर में

चित्र
भायंदर- तपागच्छीय प्रवर समिति  के  कार्यवाहक,पालीताणा व शंखेश्वर तीर्थ विकासक परम पूज्य आचार्य श्री अभयदेवसूरीस्वरजी म.सा.,आचार्य श्री मोक्षरत्नसूरीस्वरजी म.सा.आदि ठाणा का चातुर्मास इस वर्ष भायंदर में हो रहा हैं. ज्ञात हो गच्छाधिपति का 15 वर्षों के बाद चातुर्मास होने से लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है और संघ इसे ऐतिहासिक बनाने हेतू तैयारी में लगा हैं. भायंदर(वेस्ट)स्थित श्री मुनिसुव्रत जिनालय के प्रांगण में गुरुदेव का प्रवेश शनिवार 14 जुलाई को सुबह 8 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ  संपन्न हुआ.प्रवेश पर राष्ट्र संत आचार्य श्री पद्मसागरसूरीस्वरजी म.सा.,डहेलवाला समुदाय वडील आचार्य यशोभद्रसूरीश्वरजी म.सा.,पीयूषभद्रसूरीस्वरजी म.सा.,प्रसन्नकीर्तिसुरीस्वरजी म.सा.,हेमचंद्रसागरसूरीस्वरजी म.सा.,विवेकसागरसूरीस्वरजी म.सा,के अलावा बड़ी संख्या में साधु साध्वी उपस्थित थे. चातुर्मास को सफल बनाने हेतू अभय मोक्ष चातुर्मास समिति का गठन किया गया हैं.प्रवेश के अवसर पर रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे,विधायक नरेंद्र  मेहता,विधायक मनीषा चौधरी,महापौर डिंपल मेहता,पूर्व महापौर गीता भरत जैन सहित अनेक गणमान्य

स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी

चित्र
भायंदर स्टेशन पर स्वर्ण  सप्ताह की शुरुवात  भायंदर-  स्वच्छता एक ऐसा कार्य है जिसके प्रति जागरूक रहना हम सभी की जवाबदारी हैं. स्वच्छता एक अच्छी आदत है अच्छे और स्वस्थ जीवन के लिए. अच्छे स्वास्थ के लिए सभी प्रकार की स्वच्छता जरूरी है चाहे फिर वह व्यक्तिगत हो,अपना स्टेशन हो या पर्यावरण हो.  उपरोक्त विचार उप महाप्रबंधक राहुल जैन ने भारतीय रेल प्रवासी एंड वेलफेयर असोसिएशन,लायन डिस्ट्रिक्ट 3231- A 3,युथ फोरम व अन्य संस्थाओं की और से भायंदर रेल्वे स्टेशन पर आयोजित स्वच्छता अभियान के 50वे सप्ताह के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम मेंव्यक्त किये.उन्होंने कहा की अपनी आदत में साफ सफाई को शामिल करना बहुत आसान हैं. ज्ञात हो पिछले 50 सप्ताह से उपरोक्त संस्थाओं द्वारा भायंदर स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं. पूर्व महापौर गीता भरत जैन ने कहा की हमे स्वच्छता से कोई समझौता नहीं करना चाहिए. हमे अपना घर ही नहीं बल्कि आसपास का परिसर ,अपना शहर स्वच्छ रखना चाहिए. हर अभिभावक और स्कूल को बच्चों को सफाई के बारे में नियमित बताना चाहिए.    मीरा-भायंदर महानगरपालिका के सभागृह नेता रोहिदास पाटिल ने  कहा की