संदेश

नवंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मधुमेह के खिलाफ जन जागृति अभियान

चित्र
लायंस डिस्ट्रिक्ट का कार्यक्रम  मुंबई- लायंस इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन नरेश अग्रवाल पूर्व निदेशक लायन जगदीश गुलाटी के आव्हान पर लायंस डिस्ट्रिक्ट 3231 A3 की और से मधुमेह के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पटोदिया के नेतृत्व में जन जाग्रति अभियान का आयोजन किया गया जिसमे 108 से ज्यादा क्लबों ने भाग लेकर इसे सफल बनाया.    इस कार्यक्रम के तहत कांदिवली स्थित ठाकुर कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड कॉमर्स में आयोजित सेमिनार में डॉ प्रणव काबरा व डॉ अजित जैन ने एक हजार से ज्यादा विद्द्यार्थियों,पालकों व स्टाफ का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर जाँच भी की गयी.दूसरा आयोजन वॉकहार्ट हॉस्पिटल,मीरारोड में किया गया जिसमे डॉ. हिमांशु शाह,डॉ. संदीप शर्मा ने मार्गदर्शन किया. पटोदिया ने बताया की 1 नवंबर से लायंस पुरे विश्व में मधुमेह के खिलाफ अभियान चला रहा हैं. वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दीपक चौधरी सहित अनेक लायन सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.     

फिल्मे मनोरंजन का साधन हैं-मुरारका

चित्र
मुंबई- फिल्मे सिर्फ मनोरंजन और अभिव्यक्ति का माध्यम हैं और इसकी आजादी सभी को होनी चाहिए. हर दौर में इतिहास की किसी भी घटना व व्यक्ति का मूल्यांकन अलग अलग तरीके से हो सकता हैं.फ़िल्म पद्मावती यह निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली का अपना नजरिया है और प्रस्तुतीकरण में थोड़ा बहुत फर्क हो सकता हैं परंतु इतिहास ना तो कभी बदला हैं और ना ही बदलेगा. व्यक्ति को अपना अभिप्राय देने की पूरी स्वतंत्रता होनी चाहिए. उपरोक्त विचार राजस्थानी फ़िल्म असोसिएशन मुंबई के उपाध्यक्ष व IMPPA के सदस्य दीनदयाल मुरारका ने पद्मावती फिल्म पर उठे विवाद पर व्यक्त किये.उन्होंने कहा की फ़िल्म को किस तरह प्रस्तुत किया जाये इस बारे में निर्माता निर्देशक ज्यादा जानता हैं. विरोध के पहले फ़िल्म को देखकर जानकारी ले लें उसके बाद प्रतिक्रिया और आन्दोलनों के बारे में निर्णय लिया जाना चाहिए.बिना सोचे समझे अगर विरोध हुआ तो कोई भी ऐतिहासिक फिल्मे बनाने के बारे में सोचेगा. मुरारका ने कहा की ऐसे घटनाक्रम कहां तक सच्चे व सही है इसके ज्यादा प्रमाण उपलब्ध नहीं हैं. रानी पद्मावती के बारे में इतिहासकारों में भी मतभेद हैं. इतिहास अपनी जगह

भायंदर स्टेशन पर 15 सप्ताह से सफाई अभियान

चित्र
लायंस क्लब का कार्यक्रम भायंदर- लायन डिस्ट्रिक्ट 3231 ए3 के मार्गदर्शन में लायंस क्लब ऑफ़ कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स द्वारा पिछले 15 सप्ताह से भायंदर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान हर रविवार को चलाया जा रहा  जिसमे विभिन्न संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा हैं. क्लब के कोषाध्यक्ष व सफाई अभियान के संयोजक जगराम मौर्य ने बताया कि यह कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पटोदिया के आव्हान पर शुरू हुआ था. क्लब हर रविवार को स्टेशन के अलग अलग परिसर की सफाई करता हैं. संस्था ने आरपीएफ और कुछ परिसर को पेंट भी करवाया और रेलवे की अनुमति मिली तो आगे भी स्टेशन को स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग करता रहेगा. क्लब की और से रैली का भी आयोजन किया गया था. अभियान में भारतीय रेल प्रवासी के कमलेश शाह का सहयोग मिल रहा हैं. कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष एंड. राजीव चौधरी,मौर्य समाज मीरा-भायंदर मंडल के राजेंद्र मौर्य,लायन भरत पंडित आदि उपस्थित थे.