श्री सेसली पार्श्वनाथाय तीर्थ के चढ़ावे 6 अक्टूबर को मुंबई में

23 फरवरी 2025 से प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ


मुंबई :-
श्री मनमोहन पार्श्वनाथाजी के तत्वावधान में मरुधर (गोड़वाड़) की धन्यधरा पर शिल्पकला का बेजोड़ नजराना श्वेत धवल पाषाण निर्मित... अलौकिक अप्रतिम... अद्भूत 108 पार्श्वनाथ श्रृंखला में समाहित श्री सेसली पार्श्वनाथ तीर्थ प्रतिष्ठा संबंधी दूसरे चरण की प्रथम जाजम के भारतवर्ष के समस्त जैन संघों के चढ़ावे रविवार 6 अक्टूबर को सुबह 10बजे से पंजाब केसरी श्री वल्लभ-नित्यानंद सूरि जी के ज्येष्ठ शिष्य तत्वचितक आचार्य श्रीमद् विजय चिदानंद सूरीश्वर जी म.सा.के मार्गदर्शन में व चढ़ावे पंजाब केसरी श्री वल्लभ-श्रीमद् विजय धर्मधुरंधर सूरि जी के आज्ञानुवर्ती प.पू. तत्वचितक, आचार्य श्रीमद् विजय विद्युतरत्न सूरीश्वर जी म.सा. प.पू. उपाध्याय श्री योगेन्द्र विजय जी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में संपन्न होंगें।

हिंदी विद्या भवन, एफ रोड, मरीन ड्राईव, मुंबई में होनेवाले कार्यक्रम में देशभर के जैन संघो को आमंत्रित किया गया है।इस अवसर पर साधर्मिक भक्ति के लाभार्थी फेन्सीबेन भीमराजजी जुहारमलजी बागरेचा हैं।

ज्ञात हो सेसली तीर्थ पर प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नवाह्निका महोत्सव प्रारंभ फाल्गुन वदी १०, रविवार 23 फरवरी 2025 से,पावन प्रतिष्ठा दिवस फाल्गुन सुदी ०३, रविवार 2मार्च 2025 व महोत्सव समापन फाल्गुन सुदी ०४, सोमवार 03 मार्च 2025 को होगा।श्री ओसवाल श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ, बाली ने सभी को आमंत्रित किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।