संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत के लिए काम करना चाहती है अफशा

चित्र
मुस्लिम समुदाय के लिए मिसाल कायम की दीपक आर जैन /भायंदर स्कूल के दिनों से ही कुछ कर दिखाने के जज्बे ने व समाज में मिसाल कायम करने के उद्देश्य स मीरा भायंदर की अफशा फारूक कुरेशी ने पायलट बनकर सफलता के झंड़े गाड़े हैं. फ्लोरिडा (अमेरिका)  से कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग लेकर लोटी अफशा अब देश मे ही काम करना चाहती हैं. भायंदर(वेस्ट) में रहनेवाली अफशा के घर बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है. उसने कहा इंजीनियरिंग करने के बाद जॉब करने की मनाई थी,इसलिए कुछ औऱ करना था. एविएशन से संबंधित एयर तरवीडियो नियमित देखती थी तब मैं में तय किया कि ट्रैफिक में क्यों कॉकपिट में क्यों नही.हजयात्रा के दौरान महिला कैप्टन को देखने के बाद तय कर लिया कि पायलट बनकर मिसाल कायम करनी हैं. परिवार का सहयोग और साथ मिला तथा दादी सबसे बड़ी प्रेरणा रही.वे कहती है दादी पड़ी लिखी नही है लेकिन वे हमेशा से चाहती थी कि उनके परिवार में सब पढ़ लिखकर आगे बढ़े. अफशा ने बताया कि ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वहीं जॉब का ऑफर था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया क्योंकि वो देश के लिए काम करना चाहती हैं.उनकी इच्छा हाजियों को अपने प्लैन में हज कराने क...

वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य

चित्र
यूथ फोरम का कार्यक्रम  भायंदर :- वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य हैं. वरिष्ठों के बिना जीवन अधूरा हैं. अपनेआप को वृद्ध समझकर आपका मार्गदर्शन देना बंद नहीं करना. दिल में ये मलाल कभी नहीं रखना की आप अकेले हो,यह तो जीवन का एक पड़ाव हैं.  उपरोक्त विचार सामाजिक सांस्कृतिक संगठन यूथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (यूथ फोरम),ब्लेस्ड फॉर एवेर की और से आयोजित मातृ पितृ वंदना कार्यक्रम में स्थानीय विधायक गीता जैन ने व्यक्त किये. भायंदर (वेस्ट) स्थित जीसीएस बेंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी इस मुकाम तक पहुंचाने में जिन जिन लोगों ने साथ दिया उन्हें दिल से आर्शीवाद देना.उन्होंने कहा की जो आप कर सकते हो वो कोई नहीं कर सकता क्योंकि आप है तो हम आगे चले जा रहे हैं क्योंकि दिल में दिलासा हैं की आपका आशीर्वाद हमारे साथ हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश बंबोरी व नगरसेवक डॉ सुशील अग्रवाल थे. हिम्मतलाल हरजीवनदास मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व 300 से ज्यादा अकेले रहनेवाले नागरिकों को 300 टिफ़िन देनेवाले डॉ उदय मोदी ने भी मार्गदर्शन किया व ...

जैन जगत की विरल विभूति थे अशोक मुनि जी !

चित्र
98 मासक्षमण के घोर आराधक ~ डॉ अमित राय जैन,  बड़ौत :- आगमकालीन तप के आराधक तपस्वी श्री अशोक मुनि जी महाराज का आकस्मिक देवलोकगमन मंदसौर मध्य प्रदेश में हो गया है। जैन समाज के इतिहास में पहली बार अपने जीवन काल में 98 मासक्षमण  की महान तप आराधना करने वाले  स्थानकवासी जैन जगत की महान विभूति बेजोड़ तपस्वी रत्न श्री अशोकमुनिजी म. पूज्य आचार्य गुरुदेव श्री नानालाल जी महाराज के द्वारा दीक्षित एवं साधुमार्गी धर्मसंघ के श्रद्धेय आचार्य पूज्य प्रवर श्री राम लाल जी म. की आज्ञा मे जिनशासन की अद्भुत प्रभावना कर रहे थे। 8 -10 दिन के अंतराल मे मासक्षमण के पारणे के पश्चात मासक्षमण की तपस्या के संकल्प की कोई साधारण व्यक्ति कल्पना भी नही कर सकता! इस तरह के तपस्वी केवल आगमो में ही वर्णित थे, कभी इस धरा पर देखने सुनने में नहीं आए ! आगम कालीन तपपूर्ण जीवन चर्या के धारक श्री अशोक मुनि जी का यह घोर तप, उनकी स्मृतियों को स्थानकवासी जैन परंपरा के इतिहास में युगों युगों तक याद रखेगा!  अभी पिछले वर्षों में साधुमार्गी धर्म संघ के पूज्य आचार्य प्रवर श्री रामलाल जी महाराज के दर्शन एवं  आगमो के...

ऊटी जिलाधिकारी ने दी पर्यटक स्थलों को खोलने की अनुमति

चित्र
व्यापारियों में खुशी की लहर, अच्छे दिनों की उम्मीद मोती बोथरा ऊटी :-  नीलगिरी की जिला कलेक्टर इन्नोसेंट दिव्या ने जिले की सभी पर्यटक स्थलों व संग्रहालय सहित सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति प्रदान की है। ऊटी स्थित स्थित असेम्बली रूम्स नामक विरासत सिनेमा घर को नए कलेवर में सजाया गया है।जिसके लिए सभी ऑन लाइन टिकटे ले सकते है।सोमवार से सभी पर्यटक स्थल पर्यटकों के लिए खुल जाएँगे।तमिलनाडु पर्यटन विकास परिषद के अधीन सभी स्थल खुल जाएँगे। होटल व्यवसाई (होटल मानक, होटल रतना के मालिक) ज्ञानमल बोथरा ने घोषणा का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि व्यवसाय के पटरी पर आने में समय अवश्य लगेगा किंतु सरकार की घोषणा से सभी होटल व पर्यटन व्यवसायी खुश जरूर हुए है।   ऊटी में वाहन पार्किंग का कार्य करने वाले इब्राहिम @ इब्बू ने कहा कि लगभग आठ महीनों से पर्यटक के आगमन के बिना ऊटी सूना रहा,यद्यपि कुछ दिनों पूर्व ढील दी गयी थी पर पर्यटक बहुत कम संख्या में आ रहे थे।  जनरल एवम् किराना व्यवसाई नरपत सिंह राजपुरोहित ने कहा कि ऊटी का मुख्य लाइफलाइन ही पर्यटन है और उसके बिना व्यापार बस नाम का ही रह गय...