कोरोना-योद्धा हैं सच्चे सामाजिक आदर्श : कोश्यारी
आईएमएफ के समारोह में राज्यपाल ने किया सम्मानित मुंबई - ' संकट के जिस भीषण दौर में मानवता को वाकई मदद की दरकार हुआ करती है, कोरोना-काल में तब अनेक सामर्थ्यवान, जिनसे उम्मीद थी, वे तो महज अपनी जान बचाए घर में दुबके रहे, पर जिन कर्मवीरों ने इस अहम कार्य को अपना सामाजिक दायित्व समझा और बखूबी निभाया, वे कोरोना-योद्धा सच्चे सामाजिक आदर्श हैं ', ये विचार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने व्यकक्त किये। वे इंटरनेशनल मारवाड़ी फेडरेशन (आईएमएफ) द्वारा राजभवन में आयोजित कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। राज्यपाल ने समूची दुनिया में सारी व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करके रख देने वाली वैश्विक महामारी कोरोना से उभरे बदतर हालात ने स्थितियां सामान्य बनाने के लिए प्रयासरत व लोगों को खानपान से लेकर दैनिक उपयोग की तमाम वस्तुओं की आपूर्ति व उपचार की व्यवस्था में जुटे सरकारी-प्रशासनिक तंत्र का कंधे से कंधा मिला कर सहयोग प्रदान करने वाले इंटरनेशनल मारवाड़ी फेडरेशन के कार्यों की सराहना की। फेडरेशन की अध्यक्ष श्रीमती सुमन आर अग्रवाल के संयोजन में हुए इस...