संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मीरा भायंदर में निजी वाहनों को नही मिलेगा पेट्रोल

चित्र
मनपा आयुक्त ने दिए आदेश    भाईंदर - राज्य में जिस तरह से कोरोना वायरस महामारी के बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमवार से मीरा भाईंदर के सभी पेट्रोल पम्प से पेट्रोल ना देने का आदेश मीरा-भायंदर महानगर पालिका आयूक्त चन्द्रकांत डांगे ने दिये है.आयूक्त ने अपने आदेश में साफ चेतावनी दी है कि निजी वाहन मोटर सायकल आदि दुपहिया वाहनों को अगर पेट्रोल पम्प ने पेट्रोल बेचा तो उनपर कार्यवाही की जाएंगी. आयूक्त ने कहा कि महाराष्ट्र काविड 19 कोरोना वायरस उपाय योजना 2020 अनवये शासन अधिसूचना अनुसार उन्हें अधिकार प्राप्त है कि शहर में कोरोना वायरस न बढ़े उसकी रोकथाम के लिए ऐसा फैसला ले सकते है. अप्पती व व्यस्थापन अधिनियम 2005 साथ रोग, अधिनियम1897 के अ,क्र 2 शासन अधिसूचना के अनुसार उन्हें अधिकार प्राप्त है, जिसके चलते यह आदेश पारित किया गया है. मनपा आयूक्त ने शहर के सभी पेट्रोल को सख्त आदेश दिया कि दो पहिया वाहन को पेट्रोल देने पर संबधित पेट्रोल पंप मालिकोंं के  खिलाफ आपत्ती व्यस्थापन अधिनियम 2005 के 51 बी भारतीय साथरोग नियंत्रण अधिनियम 1897 व भारतीय दंड सहिंता (45 ऑफ1860 की धारा 188 के अनु...

गुरु प्रेम मिशन करेगा साधर्मिकों की मदद

चित्र
विकट समय में पुण्य का उपार्जन:-कुलचंद्र सूरीस्वरजी मुंबई:- आज दुनियाभर  में लाखों लोग कोरोना वायरस की चपेट में है परंतु हम बचे हुए है यह हमारे द्वारा किये गये पुण्य का ही फल है.  आज लाेकडाउन की परिस्थितियों में कई घर ऐसे है जिन्हें  टाईम पर भोजन भी नसीब नही हो रहा है. हम घर में आराम की ज़िंदगी जीये और हमारे भाई - बंधु - साधर्मिक भुखे रहे यह हमारे लिये कदापि योग्य नही है. इसीको ध्यान में रखते हुए परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेमसूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से एवं परम पूज्यआचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से चल रही GURU PREM MISSION (गुरु प्रेम मिशन) संस्था ने साधर्मिक परिवारो तक सहायता पहुंचाने  का निर्णय लिया है. आपको घर बैठे बैठे पुण्य कमाने का सुअवसर यानी की GOLDEN CHANCE है. आप भारतभर में कही पर भी रहते हो फिर भी आप लाभ लेकर पुण्य उपार्जन कर सकते हो. याद करो उन भामाशाह, जगडुशा शेठ और वस्तुपाल / तेजपाल को जब जब देश को बचाने का मौका आया था तब तब यह हमारे शेठो ने अपने धन का सदुपयोग किया था आज हमें ...

लॉक डाउन में सरकार वसूली और स्कूलों द्वारा फीस मांगने से लोग परेशान

चित्र
ठाकरे से भाजपा अध्यक्ष लोढ़ा ने की रोक की मांग_  निरंजन परिहार मुंबई। कोरोना संकट के लॉक डाउन माहौल के बावजूद इंटरनेशनल स्कूलों द्वारा मांगी जा रही फीस व सरकारी महकमों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न टैक्स की वसूली को तत्काल रोका जाना चाहिए। मुंबई भाजपा के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से यह मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में भाजपा अध्यक्ष लोढ़ा ने सरकार से कहा है कि मुंबई के कुछ इंटरनेशनल स्कूल अपने छात्रों के परिजनों को फीस भरने के बारे में सूचित कर रहे हैं। जबकि लोग घरों में बैठे हैं एवं बाहर सब कुछ बंद है और स्कूल भी बंद पड़े हैं। फिर भी स्कूल ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए दबाव बना रहे है, जिससे अभिभावक बहुत परेशान हैं। इसी तरह महानगरपालिका व कुछ अन्य सरकारी विभाग लॉक डाउन की स्थिति में भी लोगों से विभिन्न टैक्स आदि की वसूली का तकाजा कर रहे हैं एवं उनको नोटिस भेज रहे हैं। लोढ़ा ने सरकार को लिखा है कि सरकारी विभागों की इस कार्रवाई से वर्तमान हालात में जनता में असमंजस व परेशानी का माहौल है। भाजपा अध्यक्ष ने सरकार को लिखा है कि अंतर्राष्ट्री...

अफवाहों और #हकीकत को पहचानिए

चित्र
कोरोना की अफ़वाहों से बचे अमित तिवारी/भायंदर मूर्खो_की_भीड़_का_हिस्सा_बनने के बजाय *घर मे प्राणायाम करिये * आज जिस तरह से #मीरा_भाईंदर_में_अफवाहें_फैली तो लिखना जरूरी हो गया. #क्वॉराटाइन्स और #आइसोलेशन अलग चीज है. क्वॉराटाइन्स में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को एक अलग कमरे में 14 दिन के लिए सारी जरूरी सुविधाओ के साथ एकांत रख दिया जाता है। 14 दिन बाद अगर उसकी रिपोर्ट नकारात्मक आती है तो उसे घर भर दिया जाता है और अगर रिपोर्ट सकारात्मक आती है तो उसे ईलाज के लिए #आइसोलेशन सेंटर में रख दिया जाता है. *क्वॉराटाइन्स आप घर मे भी कर सकते है. देश मे इस समय हजारों लोगों ने अपने घरों में ही "होम क्वॉराटाइन्स" कर रखा है। "#होम_क्वॉराटाइन्स" के दिशा निर्देश केंद्र सरकार ने जारी किया है.* आज आंदोलन/विरोध करने वाले लोगो में कई तकरीबन एक दर्जन लोगों से मैं मिला था और यकीन मानिए किसी को क्वॉराटाइन्स या आइसोलेशन के विषय मे कोई जानकारी नही थी. वो तो ये भी नही जानते थे कि इस इमारत में बनने क्या वाला है. कोई कह रहा कि की इसे वाड़ा शिफ्ट कर दो तो कोई इसे जंगल में शिफ्ट करने की बात...

Should I Wear a mask to protect myself ?

चित्र
As Received From World Health organisation (WHO) Only wear a mask if you are ill with COVID-19 symptoms (especially coughing) or looking after someone who may have COVID-19. Disposable face mask can only be used once. If you are not ill or looking after someone who is ill then you are wasting a mask. There is a world-wide shortage of masks, so WHO urges people to use masks wisely. WHO advises rational use of medical masks to avoid unnecessary wastage of precious resources and mis-use of masks. The most effective ways to protect yourself and others against COVID-19 are to frequently clean your hands, cover your cough with the bend of elbow or tissue and maintain a distance of at least 1 meter (3 feet) from people who are coughing or sneezing. 🚮 *How to put on, use, take off and dispose of a mask?* 1. Remember, a mask should only be used by health workers, care takers, and individuals with respiratory symptoms, such as fever and cough. 2. Before touching the mask, clean ...