संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ગણિ રાજેન્દ્ર વિજયજી મ.સા.નું સન્માન

चित्र
વેલંકની  હાઇ સ્કૂલનો વાર્ષિકોત્સવ સંપન્ન    ભાયંદર- શહેરની  પ્રતિષ્ઠિત શૈક્ષણિક સંસ્થા, ગુડ શેપર્ડ સ્કૂલ તેમજ અવર લેડી ઑફ  વેલંકની  હાઇસ્કૂલ અને જુનિયર કૉલેજનું વાર્ષિકોત્સવ હર્ષોલ્લાસ સાથે સંપન્ન થયું હુતું. વિદ્યાર્થીઓનો અદભૂત સાંસ્કૃતિક કાર્યક્રમ આ પ્રસંગે ઉપસ્થિત લોકોને મંત્રમુગ્ધ કરી રહ્યો હતો. ભાઈંદર (પશ્ચિમ) ના સુભાષચંદ્ર બોઝ મેદાનમાં આયોજીત કાર્યક્રમમાં સુખી પરિવાર ફાઉન્ડેશનના સ્થાપક અને લાખો આદિવાસીઓના જીવનમાં પરિવર્તન લાવનારા ગણિ  રાજેન્દ્રવિજયજીના અધ્યક્ષસ્થાને યોજાયો હતો. આ પ્રસંગે વિશાલ જનમેદનીને સંબોધતા તેમને કહયુ કે આવનારો સમય ભણેલા લોકોનું છે.એમણે કહયું કે વિડદ્યાર્થીઓએ રમતગમતની સાથે સાથે અધ્યયનને પણ સમાન મહત્વ આપવું જોઇએ.કાર્યક્રમનું ઉદઘાટન  પૂર્વ વિધાનસભ્ય નરેન્દ્ર મહેતા દ્વારા કરવામાં આવ્યું હતું. મુખ્ય મહેમાન સમાજસેવી રમેશ બમ્બોરી,સ્થાયી સમિતિના અધ્યક્ષ  રવિ વ્યાસ અને કોર્પોરેટર પવન પાંડે હતા. અતિથિ વિશેષ પ્રમોદ તિવારી હતા. આ પ્રસંગે તમામ વક્તાઓએ જીવનમાં શિક્ષણ અને શિક્ષણના મહત્વ ઉપર પ્રકાશ પાડ્યો. સમાર...

वेलंकनी हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव

चित्र
गणि   राजेन्द्र विजयजी म.सा. को मोहनराज बंबोरी पुरस्कार  भायंदर- शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक ऐसी अवर लेडी ऑफ़ वेलंकनी हाईस्कूल एन्ड जूनियर कॉलेज, गुड शेपर्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर विद्द्यार्थियों के शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित पालकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. भायंदर (वेस्ट) स्थित सुभाषचंद्र बोस मैदान पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखी परिवार फाउंडेशन के प्रणेता व लाखों आदिवासियों का जीवन परिवर्तन करनेवाले  गणि राजेन्द्रविजयजी म.सा. ने की. उन्होंने कहा आनेवाला समय शिक्षित लोगों का होगा. खेल के साथ साथ पढ़ाई को भी उतना ही मह्त्व दे.उद्घाटन पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने किया. मुख्य अतिथि  समाजसेवी रमेश बंबोरी,स्थायी समिति के सभापति एंड. रवि व्यास,  नगरसेवक पवन पांडे थे.  अतिथि विशेष समाजसेवी प्रमोद तिवारी थे.  इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने जीवन में शिक्षा व शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. समारोह में स्कूल व युथ सोशल वेलफेयर फाउंडेशन (युथ फोरम) की और से देश के लिए शहीद होनेवाले म...

मुंडवारा सटेशन पर सुविधाओं की मांग

चित्र
कटनी मुड़वारा स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने की मांग केशव मोहनानी जेड आर यू सी सी सदस्य ,पश्चिम मध्य रेलवे की बैठक में की.उन्होंने उपरोक्त स्टेशन पर सुविधाओं को बढ़ाए जाने हेतु विषय रखा. मोहनानी ने बताया कि मुड़वारा स्टेशन पर दिन प्रतिदिन यात्री संख्या का भार बढ़ता जा रहा है,लंबी दूरी की गाड़ियों का आना जाना होता है वर्तमान में स्टेशन चारों ओर से खुला हुआ है वहां पर महिला यात्री प्रतीक्षालय बनाया जाए जिससे महिला यात्री अपने आप को सुरक्षित महसूस कर याता कर सकें. उच्च श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय बनाया जाएं चूंकि कटनी पर थी स्टेशन है कटनी मुड़वारा कटनी साउथ तथा कटनी जंक्शन यात्रियों को गाड़ियों का मिलान करना रहता है स्टेशन पर व्यवस्थित बैठने की जगह नहीं होने से यात्री शेड के बाहर बैठकर गाड़ियों का इंतजार करता है इसलिए यहां पर वातानुकूलित पथम वातानुकूलित दितीय तथा स्लीपर क्लास वेटिंग रूम बनाया जाना बहुत आवश्यक है .प्लेटफार्म नंबर 2ओर 3 4 ओर 5 प्लेटफार्म पर रैम्प बनाया जाएं जिससे बुजुर्ग यात्रियों के लिए पांच नंबर प्लेटफार्म पर बने फूट ओवर ब्रिज का विस्तार चोबे वार्ड की ओर किया जाए...