पहला सुख निरोगी काया

युथ फोरम व मुस्लिम जमात का कार्यक्रम 
भायंदर-आधुनिक जीवन शैली की तेज रफ़्तार एवं भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत के प्रति लोगों का ध्यान नहीं हैं. इस तरह के जांच शिविर से लोगों में स्वास्थय के प्रति जागरूकता आती हैं. युवा पीढ़ी  ही बिमारियों  चिंता का विषय हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह हमारा खान पान और रहन सहन की गलत आदते हैं. हम अपनी आदतों का सही तरीके से पालन कर  स्वस्थ रहे व दूसरों को भी अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूक करे ताकि एक मजबूत देश और समाज का निर्माण हो.कहा भी गया है -पहला सुख निरोगी काया. 

उपरोक्त विचारभायंदर (वेस्ट)स्थित जामा मस्जिद में  युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) व मुस्लिम जमात की और से आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दोपहर का सामना के निवासी संपादक अनिल तिवारी ने व्यक्त किये.उन्होंने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की.शिविर का उद्घाटन मौलाना क़मरुजमान ने किया.अतिथि विशेष रमेश एम.बंबोरी व फैमेली केयर की शालिनी पाटीदार थी.डेनियल फ्रांसिस,अमर झा विशेष रूप से उपस्थित थे.कैंप में फैमेली केयर,इन्फिगो आय केयर व खुशी डेंटल केयर हॉस्पिटल के डॉ जगदीश भवानी,डॉ दिलीप पटेल,डॉ नरपतसिंह राजपूत,डॉ शबाना मेमन,डॉ शवाना कुरैशी आदि ने सेवाएं दी.लाइफ स्टाइल पर एन साइन्ट वेदा की मीनाक्षी जैन एंड टीम ने मार्गदर्शन किया.शिविर से 180 लोग लाभान्वित हुए.उपस्थित मेहमानों का स्वागत फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन व फारूक कुरैशी ने किया.कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश शाह,सूंदर कोनार,प्रमोद तिवारी,महेंद्र पटेल,मीम ग्रुप के अशान कुरेशी,अरशद,समीर सय्यद,अफशा कुरैशी,अफरीन कुरैशी,दर्शना पटेल,इमरान शैख़,शोहेब सय्यद,सलीम पठान,डॉ मिनहाज बेग,राकेश,मुन्नाभाई,हर्षद माछी आदि ने मेहनत की.       














टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।