श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन संघ में पर्युषण की धूम



मीरा-भायंदर -भायंदर के सर्व प्रथम जैन मंदिर श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन संघ में तपागच्छाधिपति आचार्य श्री प्रेमसूरीस्वरजी म.सा. समुदाय की साध्वी श्री पूर्णकलाश्रीजी म.सा. की निश्रा में पर्व पर्युषण की आराधना व चातुर्मास हर्षोल्लास के साथ चल रही हैं.पर्व पर्युषण में भगवान की नयनरम्य आंगी मोती नगर ग्रुप द्वारा की जा रही हैं. यह ग्रुप इस मंदिर में पिछले 60 वर्षों से आंगी कर रहा हैं. पर्युषण दौरान पूजा करनेवाले बच्चों को गिफ्ट दिए गए. चातुर्मास को लेकर संघ में उत्साह हैं. अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे.जन्मवांचन में भगवान् की भुआ बनने का लाभ रमेश एम.बम्बोरी परिवार ने लिया.   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।