भायखला गुरु वल्लभ समाधि भूमि पर धर्म आराधना की धूम

धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास 
दीपक आर.जैन 
मुंबई- पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के श्रीआत्म-वल्लभ-समुद्र-इंद्रदिन्न-रत्नाकर सूरी म सा के क्रमिक पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति श्रुतभास्कर आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा का गुरु वल्लभ समाधि भूमि  भायखला के दरबार मे भव्य शानदार ऐतिहासिक मंगल चातुर्मास प्रवेश  आराधना के साथ धर्म आराधना की धूम मची हैं. अनेक आयोजनों में लोग उत्साह से भाग ले रहे हैं.
 शेठ मोतिशा रिलिजियस एन्ड चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में गच्छाधिपति के साथ पूज्य उपाध्याय श्री योगेन्द्र विजययजी म सा , गणी श्री धर्मरत्न विजययजी म सा,तपस्वी ऋषभचंद्र विजयजी,सेवाभावी धर्मकीर्ति विजयजी,धर्मबोधि विजयजी,बालमुनि धर्मरश्मि विजयजी,मुनिराज महाभाद्रविजयजी म.सा.आदि ठाणा एवं दीर्घसंयमी प्रवर्तिनी साध्वी श्री चितरंजन श्रीजी म.सा. की शिष्या साध्वी श्री निपुणा श्री जी म सा , साध्वी श्री नीतिपूर्णा श्री जी, साध्वी सोम्ययशा श्री जी,साध्वी पीयूषकला श्री जी,साध्वी ऋजुपुर्णा श्री जी,साध्वी रिद्धिपूर्णा श्री जी, परम पूज्य साध्वी श्री वीरेन्द्रश्रीजी म.सा. की प्रशिष्या श्री पुनितरत्ना श्री जी,साध्वी श्री जितप्रज्ञा श्री जी आदि का चातुर्मास भी चल रहा हैं. गुरुदेव की उपस्थिति में 17 जुलाई को महामांगलिक संक्रांति हुई जिसका हुई जिसका लाभ फेंसीबन पुखराजजी कारसिया (घीवाला)परिवार ने लिया.3अगस्त 2019 शनिवार को प्रवचन सभा मे
गुरु श्री रत्नाकर सूरि समाधी मंदिर ट्रस्ट - वलसाड़  के ट्रस्ट मंडल के आग्रह से गच्छाधिपति ने श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान आदि जिन बिम्बो की एवं आचार्य गुरुदेव श्री रत्नाकर सुरीजी म सा की गुरु प्रतिमा की
अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा के लिए 7 फरवरी,2020 का मुहूर्त प्रदान किया.  श्री मोतिशा रिलीजियस चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में  स्वयंसेवी  द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में साधर्मिक भाईयो की सेवा का कार्य प्रारंभ हुवा.8 ागत को प्रगटप्रभावी पुरुषादानिय प्रभु श्री पार्श्वनाथ स्वामी भगवान के निर्वाण कल्याणक  दिवस पर  श्री मोतिशा आदिनाथ जिनालय से प्रभु की पालखी के साथ जय जय कार करते हुए  शोभायात्रा निकाली गयी जिसमे श्री आदिनाथ प्रभु के समक्ष नैवेघ लड्डू अर्पण करने का लाभ मिलापचन्द रांका,श्री पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा को पालखी में बिराजमान करने का लाभ वीरेंद्र मोहनलाल जी चंडालिया, सुमेरु टॉवर श्री गोड़ी पार्श्वनाथ भगवान के समक्ष  नैवेद्य अर्पण का लाभ धनशुखभाई  चामुंडेरी  परिवार ने लिया.
शोभायात्रा दर्शन टॉवर,माझगाव उन्नतिदायक  वासुपूज्य देरासर, शंखेश्वर दर्शन,स्वप्न साफल्य कंपाउंड होकर सुमेर टॉवर जैन संघ में समापन हुआ.शोभायात्रा के दौरान सभी जिनालयों में नैवेद्य अर्पण किया गया. इस अवसर पर  श्री शंखेश्वर दर्शन में निर्वाण कल्याणक निमित प्रभु को रत्नजड़ित आंगी अर्पित की गई. शोभायात्रा के बाद आयोजित धर्मसभा में गुरुदेव ने  प्रभु की  पंच कल्याणक पूजा में से निर्वाण कल्याणक पूजा का अक्षरसः अर्थ के साथ सुंदर विवेचन किया व भगवान पार्श्वनाथ के जीवन पर प्रकाश डाला. शोभायात्रा व  पूजा का अर्थ लोगो को पहलीबार बार ज्ञात हुआ.सुमेर टॉवर जैन संघ  की ओर से  प्रभावना हुई.द्रितीय महामांगलिक संक्रांति 17 अगस्त को होगी जिसका लाभ मातुश्री वीरमतीबेन ललितकुमार जैन 'नाहर' परिवार,पंजाब  पट्टी हाल भायखला ने लिया हैं. प्रवचा प्रतिदिन 9 से 10 के अलावा पांच रविवारीय युवा शिविर,बाल संस्कार शिविर,आराधकों की अनुकूलता अनुसार तपस्या,संगीतमय भक्ति अनुष्ठान  के अलावा 2 अगस्त को आचार्य श्री रत्नाकर सूरीश्वरजी म.सा. का जन्मदिवस मनाया गया. अन्य विशिष्ठ अनुष्ठानों में 25 सितंबर को पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा के पुण्य स्मरण दिवस पर पांच दिवसीय महोत्सव,22 अक्टूबर को परमार क्षत्रियोद्धारक आचार्य श्री विजय इन्द्रदिन्न सूरीश्वरजी म.सा व 29 अक्टूबर वल्लभसूरीस्वरी म.सा के जन्मदिवस पर विशेष पूजन का आयोजन होगा.साथ ही रेलवे अधिकारीयों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.यह जानकारी वीडीजे ग्रुप के दीपक आर.जैन ने दी.   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।