पर्यावरण की रक्षा हमारा दायित्व

भायंदर-आज प्रदुषण दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहा हैं जिसका मूल कारण वाहनों का बढ़ना और पेड़ों का कम होना हैं. हरे भरे पेड़ों को कई जगहों पर बिना सोचे समझे उजड़ा जा रहा हैं जो बहुत ही चिंता का विषय हैं.वातावरण एक प्राकृर्तिक परिवेश जो पृथ्वी नामक इस गृह पर हमारे जीवन को विकसित,पोषित और नष्ट होने में मदद करता हैं. उपरोक्त विचार नगरसेविका रीटा ने शाह ने किये.
भायंदर (वेस्ट ) स्थित आरपीएफ बेरेक में रेलवे सुरक्षा बल,यूथ फोरम व भारतीय रेल प्रवासी एंड वेलफेयर एसोसिएशन की और से आयोजित वृक्षारोपण समारोह में बोल रही थी. कार्यक्रम के विशेष अतिथि नगरसेवक दरोगा पांडे थे. उन्होंने कहा की पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए वे हर तरह का सहयोग करेंगे. आरपीरफ भायंदर के पुलिस निरीक्षक विनायक शिंदे  की वृक्षारोपण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा.उन्होंने बताया की बेरेक में 300 से ज्यादा पेड़ लगाने का प्रयास होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवासी संस्था के कमलेश शाह, युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन,समाजसेवक प्रमोद तिवारी,सूंदर कोनार,राहुल यादव,महेंद्र पटेल,विष्णु पारीख,एंड हरेंद्र सिंह,गौरांग कंसारा,महेंद्र मौर्य सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।