संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नित्यानंदसूरीस्वरजी का भव्य चातुर्मास प्रवेश

चित्र
 21 जुलाई  अनुकंपा दिवस के रूप में मनेगा जन्मदिन     दीपक आर जैन  मुंबई- परम पूज्य पंजाब केसरी आचार्य श्री विजय वल्लभसूरीस्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति शांतिदूत  आचार्य श्री विजय नित्यानंदसूरीस्वरजी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास प्रवेश मुंबई की ऋदय स्थली दादर में भव्य रूप से हुआ.उनका चातुर्मास प्रवेश 11 जुलाई को सम्पन्न हुआ.संस्कार संवर्धक चातुर्मास को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह हैं व संघ इसे ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में लगा हैं. श्रीमती शांताबेन पुखराजजी रतनपारिया चौहान परिवार ने बड़ी संख्या में जैन संघों से गुरुदेव के दर्शन वंदन का लाभ लेने की अपील की हैं.  श्री राज मरुधर जैन संघ के तत्वावधान में होनेवाले चातुर्मास में गुरुदेव के अलावा पन्यास श्री धर्मशीलविजयजी,ओजस्वी वक्ता मुनि मोक्षानंदजी आदि ठाणा 6 के अलावा साध्वी सुमंगलाश्रीजी की प्रशिष्या साध्वी पूर्णप्रज्ञाश्रीजी आदि ठाणा 4 का भी प्रवेश हुआ. दादर(वेस्ट),भवानी शंकर रोड से विशाल जनसंख्या में देश विदेश से उपस्थित लोगों की उपस्थिति में भव्य प्रवेश क...

धर्मधुरंधरसुरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास प्रवेश 7 जुलाई को

चित्र
मुंबई- परम पूज्य पंजाब केसरी आचार्य श्री विजय वल्लभसूरीस्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति श्रुत भास्कर आचार्य श्री विजय धर्मधुरन्धरसूरीस्वरजी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास प्रवेश 07 जुलाई को मुंबई महानगर के भायखला में होगा.  शेठ मोतिशा रिलीजियस एंड चेरिटेबल ट्रस्ट एवं समस्त भायखला जैन संघ के तत्वावधान में गुरुदेव के साथ गणिवर्य धर्मरात्नविजयजी म.सा.,तपस्वी मुनिराज ऋषभचंद्रविजयजी म.सा.,मुनिराज धर्मकीर्तिविजयजी म.सा.,मुनिराज धर्मबोधिविजयजी,मुनि धर्मरश्मि विजयजी,मुनि महाभाद्रविजयजी म.सा. आदि ठाणा के अलावा साध्वी चित्रणजानश्रीजी म.सा.,की शिष्या साध्वी निपुणाश्रीजी,साध्वी नीतिपूर्णाश्रीजी आदि के अलावा साध्वी वीरेंद्रश्रीजी म.सा. की प्रशिष्या साध्वी पुनितरत्नाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा का भी प्रवेश होगा. ट्रस्ट ने दी जानकारी के अनुसार प्रवेश सुबह 08 बजे शुभ सन्देश सोसायटी से शुरू होकर मझगांव चौक होकर मोतिशा लेन प्रांगण में प्रवेश करके धर्मसभा में परिवर्तित होगा. गुरुदेव की निश्रा में अनेक धार्मिक सामजिक उपक्रम के अलावा विशिस्ट अनुष्ठान संपन्न होंगे.महामांगलिक संक्रांत 17 ज...

महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम हो

चित्र
युथ फोरम का कार्यक्रम  भायंदर- महिलाएं आज किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं लेकिन आज के समय में महिलाओं को सशक्त करना और आत्मनिर्भर बनाना बहुत जरुरी हैं.महिलाएं इस समाज की आधी शक्ति हैं और पुरुष व महिला दोनों साथ में कदम मिलकर चले तो ये देश की पूरी शक्ति बन जायेगी. हमारे विकासशील देश को विकसित देश की श्रंखला में आने में समय नहीं लगेगा. उपरोक्त विचार लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A 3 की वीलेज अडॉप्शन कमिटी चेयरपर्सन व युथ फोरम की सलाहकार लायन अर्चना पाटोदिया ने व्यक्त किये. वे भायंदर (पूर्व)स्थित जेसल पार्क परिसर में स्टाल के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रही थी. उन्होंने कहा की  अपने रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम के तहत सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) ने विकलांग लक्ष्मी रस्तोगी को इव्यांका के सहयोग से स्टाल दिलवाकर उसे आत्मनिर्भर बनाने का बहुत अच्छा  हैं. समाज में इस तरह के काम होना बहुत जरूरी हैं. उन्होंने कहा की महिलाएं आत्म निर्भर होगी तो समाज,देश परिवार सभी आगे बढ़ेंगे.फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन ने इस कार्य में इव्यांका के परिवार का सहयोग हेतू आभा...

बुजुर्गो की सेवा ईश्वर सेवा

भायंदर- ईश्वर की सेवा करना बुजुर्गों की सेवा करने समान हैं. देश में बढ़ते वृद्धाश्रम चिंता का विषय हैं और इसके लिए बच्चों में शुरू से ही संस्कार मजबूत हो तो शायद माता पिता को आश्रम भेजने की नौबत ही नहीं आएगी. इसी को ध्यान में रखते हुए वीजन मीडिया  की सह संस्थापक लोपा खाड़े ने अपनी पुत्री अनवी का जन्मदिन राजपुरिया वृद्ध आश्रम में मनाया. इस अवसर पर उनके लिए चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया. संस्था के संस्थापक मयंक मेहता ने बताया की इसमें 125 बुजुर्ग लाभान्वित हुए. कार्यक्रम में दो व्हील चेयर भी आश्रम को दी गयी. इसमें डॉ. नरपतसिंह राजपूत,डॉ.शबाना मेमन,वॉकहार्ट हॉस्पिटल व आल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (ए आय आर ए ) ने अपनी सेवाएं दी. मेहता ने कहा संस्था आगे भी ऐसे सेवा कार्य करती रहेगी.  

श्री राजेंद्रसूरि गुरूमन्दिर का शिलान्यास

चित्र
...शासन प्रभावना... वेले (पूना )- करुणा मंदिर सेवा प्रतिष्ठान वेले (महा.) नगर की धर्मधरती पर सूरि जयंतसेन गुरुदेव के सुशिष्यरत्न एवं गच्छाधिपति आ.भ.श्री नित्यसेन सूरिजी म.सा., आ.भ.श्री जयरत्नसूरिजी म.सा. के आज्ञावर्ती श्रुतप्रभावक मुनिराज श्री वैभवरत्न विजयजी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में श्री राजेंद्रसूरि गुरूमन्दिर का शिलान्यास 6 जून को शुभ मुहूर्त में लाभार्थी शा. दीपचंदजी सोनराजजी कटारिया संघवी, (धाणसा-पुणे) फर्म- अलका स्टील परिवार द्वारा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुवात परम पूज्य श्रुतप्रभावक गुरुदेव श्री के प्रभाविक प्रवचन से हुई. श्री जीरावला पार्श्वनाथ जिन मंदिर निर्माण के संपूर्ण लाभार्थी सोहनराजजी टीकामचंदजी गुंदेशा (जालोर-पुणे) परिवार है.संपूर्ण गुरूमन्दिर, श्रमण उपाश्रय,गौशाला प्याऊ, पानी की टंकी आदि का लाभ संघवी परिवार ने लिया हैं.550 गौमाता से सुशोभित गौशाला की 120 दिन की तिथियों का लाभ विविध पुण्यशाली परिवारों ने लिया पूज्यश्री की निश्रा में आगामी 12 जून को कराड़ नगर स्थित श्री नमिनाथ जिनमंदिर का वार्षिक ध्वजार...