नित्यानंदसूरीस्वरजी का भव्य चातुर्मास प्रवेश
21 जुलाई अनुकंपा दिवस के रूप में मनेगा जन्मदिन दीपक आर जैन मुंबई- परम पूज्य पंजाब केसरी आचार्य श्री विजय वल्लभसूरीस्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति शांतिदूत आचार्य श्री विजय नित्यानंदसूरीस्वरजी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास प्रवेश मुंबई की ऋदय स्थली दादर में भव्य रूप से हुआ.उनका चातुर्मास प्रवेश 11 जुलाई को सम्पन्न हुआ.संस्कार संवर्धक चातुर्मास को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह हैं व संघ इसे ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में लगा हैं. श्रीमती शांताबेन पुखराजजी रतनपारिया चौहान परिवार ने बड़ी संख्या में जैन संघों से गुरुदेव के दर्शन वंदन का लाभ लेने की अपील की हैं. श्री राज मरुधर जैन संघ के तत्वावधान में होनेवाले चातुर्मास में गुरुदेव के अलावा पन्यास श्री धर्मशीलविजयजी,ओजस्वी वक्ता मुनि मोक्षानंदजी आदि ठाणा 6 के अलावा साध्वी सुमंगलाश्रीजी की प्रशिष्या साध्वी पूर्णप्रज्ञाश्रीजी आदि ठाणा 4 का भी प्रवेश हुआ. दादर(वेस्ट),भवानी शंकर रोड से विशाल जनसंख्या में देश विदेश से उपस्थित लोगों की उपस्थिति में भव्य प्रवेश क...