संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

चित्र
भायंदर- बिजनेस हब ऑफ़ इण्डिया की और से विभिन्न क्षेत्र के व्यापारियों के लिए व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया हैं,जिसमे अलग अलग क्षेत्रों के व्यापारियों हिस्सा ले सकते हैं. संस्था के सूरज नंदोला ने बताया कि 10 मार्च को सुबह 7. 30 बजे  भायंदर(वेस्ट) स्थित जीसीएस बैंक्वेट हॉल में होनेवाले  कार्यक्रम में मार्केटिंग एक्सपर्ट सीए पूजा बगरिया नेटवर्क एंड रिलेशन,पत्रकार अनिल तिवारी मीडिया एंड बिजनेस,डॉ कीर्ति जैन बिजनेस माइंडसेट,व हसमुख परिहार व्यवसाय में बदलाव पर व्यापारियों को संबोधित करेंगे व व्यवसाय बढ़ाने के लिये टिप्स व प्रश्नों का उत्तर देकर मार्गदर्शन करेंगे.डॉ नरपतसिंह राजपूत ने बताया की इसके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हैं.     

विकलांगता कभी बाधक नहीं बनी नृत्य में

चित्र
देश के नंबर वन दिव्यांग भवई डांसर हैं सुनील परिहार  विकलांगता कभी बाधक नहीं बनी नृत्य में  दीपक आर जैन/भायंदर  भायंदर- हाल ही में सामाजिक संगठन युथ फोरम व अवर लेडी ऑफ़ वेलंकनी हाईस्कूल की और से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को गौरान्वित करनेवाले राजस्थान के पाली जिला के सुनील परिहार को भायंदर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में  प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया. इस अवसर पर बोलते हुए देश के चुनिंदा लोक नृत्य कलाकारों में से एक हैं.परिहार ने सिर पर 15 से ज्यादा मटके रखकर व लगातार दो घंटे से ज्यादा नृत्य कर विश्व कीर्तिमान बनाया.यह सम्मान उन्हें नै हैदराबाद में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया व रॉयल सक्सेस इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दिया गया.लुप्त होती इस संस्कृति को बचाने के लिए वे हर प्रयास करेंगे. बचपन से ही पोलियो से ग्रसित इस कलाकार ने कहा की विकलांगता उनके नृत्य में कभी बाधक नहीं बनी.  देश के श्रेष्ठतम कलाकारों में अपना स्थान रखनेवाले सुनील ने इसे अपना जीवन बना लिया हैं.वे पिछले 22 साल से यह नृत्य कर रहे ह...