संदेश

सितंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दीपक जैन रेलवे सलाहकार समिति में मनोनीत

चित्र
भायंदर- सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम)के अध्यक्ष दीपक आर. जैन को रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें रेल उपयोगकर्ता का श्रेष्ठ प्रतिनिधित्व प्राप्त करने तथा रेलों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित मामलों में उपयोगकर्ताओं और रेल प्रशासन के बीच विचार विमर्श हेतू अवसर प्रदान करने हेतू तथा इस सेवाओं को अधिक सक्षम बनाने के उद्देश्य से दो वर्ष की अवधि के लिए पश्चिम मध्य रेल की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (Z RUCC)का दो वर्ष के लिए सदस्य मोनोनित किया हैं. यह नियुक्ति मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री पारसचंद्र जैन की सिफारिश पर हुई हैं. जैन की नियुक्ति पर पारसचंद्र जैन,विधायक नरेंद्र मेहता,लायन मल्टिपल कॉउन्सिल 3231 के चेयरमैन सीए सुनील पाटोदिया,लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A 3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक चौधरी,डिस्ट्रिक्ट पीआरओ अतुल गोयल,पूर्व महापौर गीता भरत जैन,भाजपा नेता सुधीर मूणत,युथ फॉर्म के सलाहकार रमेश बंबोरी,निर्मला माखीजा,सोहनराजजी परमार,भारत विकास परिषद् के माणक डागा,संजय पोद्दार,दीनदयाल मुरारका फाउंडेशन के संस्थापक दीनदयाल मुरारका, राकेश दुबे,एस ...

खसरा मुक्त भारत में अहम् भूमिका निभाएगा लायंस

चित्र
अधिकारीयों के साथ बैठक ,अमिताभ बच्चन हैं ब्रांड अम्बेसेडर  भायंदर- एम् आर (खसरा) का असरकारी टीका देश में काफी वर्षों से उपलब्ध है. इसके बाद भी खसरा छोटे बच्चों की मृत्यु का कारण बना हुआ हैं. यह सबसे संक्रामक बिमारियों में से एक हैं.इसके वायरस के संपर्क में आने से कई गैर प्रतिरक्षक बच्चे इस श्वसन संबंधी बीमारी का शिकार हो जाते हैं और यह तेजी से फैलनेवाली घातक बीमारी हैं. इस बीमारी के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया हैं और भारत को इस बीमारी से मुक्त करने हेतु दी इंटरनेशनल असोसिएसशन ऑफ़ लायंस क्लब व अन्य सामाजिक संस्थाओं ने कमर कसी हैं. इस अभियान को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से ठाणे स्थित दी बाइक में लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन नवीन मालू की उपस्थिति में लायन मल्टिपल डिस्ट्रिक्ट 3231-A 3 के कॉउन्सिल चेयरमैन आयन सुनील पाटोदिया द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन नरेंद्र भंडारी,लायन एमसीसी 3232 के परिमल पटेल,एमसीसी 3233 के राजेंद्र मिश्रा ,एमसीसी 3234 के संदीप मालू, लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A 3 के डिस्ट्रिकट गवर्नर...

स्वच्छता ही सबसे बड़ी सेवा हैं

चित्र
भायंदर स्टेशन पर कार्यक्रम  भायंदर- आज के समय में स्वच्छता सबसे बड़ी सेवा हैं. इसके प्रति जागरूकता लाना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी हैं. स्वच्छता को सेवा के रूप में लेना चाहिए और यह हमारा मूलमंत्र बने.जहां सफाई नहीं वहां तो माँ लक्ष्मी भी प्रसन्ना नहीं होती.इसीलिए हमे अपने घर आंगन को ही नहीं हमारे आसपास के परिसर को भी स्वच्छ रखना चाहिए. उपरोक्त विचार लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A 3 के झोन चेयरमैन लायन जगराम मौर्य ने व्यक्त किये. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू शुरू किये गए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत भायंदर रेलवे स्टेशन पर पश्चिम रेलवे की और से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. ज्ञात हो लायन डिस्ट्रक्ट 3231-A 3 भी इस कार्य में सक्रिय  भूमिका निभा रहा हैं.  मौर्य ने कहा की भारतीय नागरिक का सफाई के प्रति छोटा सा कदम हमे कहां से कहां ले जा सकता हैं.स्वच्छता एक ऐसा कार्य हैं जो हमे किसी के दबाव में नहीं बल्कि अपनी इच्छा के अनुसार होना चाहिए. स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता सबसे अच्छी आदत हैं. विशाल संख्या में उपस्थित रेलवे अधिकारीयों व विद्द्यार्थियों को संबोधित...