अभयदेवसूरीस्वरजी का चातुर्मास भायंदर में

भायंदर-तपागच्छीय प्रवर समिति  के  कार्यवाहक,पालीताणा व शंखेश्वर तीर्थ विकासक परम पूज्य आचार्य श्री अभयदेवसूरीस्वरजी म.सा.,आचार्य श्री मोक्षरत्नसूरीस्वरजी म.सा.आदि ठाणा का चातुर्मास इस वर्ष भायंदर में हो रहा हैं. ज्ञात हो गच्छाधिपति का 15 वर्षों के बाद चातुर्मास होने से लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है और संघ इसे ऐतिहासिक बनाने हेतू तैयारी में लगा हैं.

भायंदर(वेस्ट)स्थित श्री मुनिसुव्रत जिनालय के प्रांगण में गुरुदेव का प्रवेश शनिवार 14 जुलाई को सुबह 8 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ  संपन्न हुआ.प्रवेश पर राष्ट्र संत आचार्य श्री पद्मसागरसूरीस्वरजी म.सा.,डहेलवाला समुदाय वडील आचार्य यशोभद्रसूरीश्वरजी म.सा.,पीयूषभद्रसूरीस्वरजी म.सा.,प्रसन्नकीर्तिसुरीस्वरजी म.सा.,हेमचंद्रसागरसूरीस्वरजी म.सा.,विवेकसागरसूरीस्वरजी म.सा,के अलावा बड़ी संख्या में साधु साध्वी उपस्थित थे. चातुर्मास को सफल बनाने हेतू अभय मोक्ष चातुर्मास समिति का गठन किया गया हैं.प्रवेश के अवसर पर रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे,विधायक नरेंद्र  मेहता,विधायक मनीषा चौधरी,महापौर डिंपल मेहता,पूर्व महापौर गीता भरत जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस अवसर पर गच्छाधिपति दिन
 दिन व महामांगलिक का आयोजन भी हुआ. कांबली व गच्छाधिपति दिन अभिनंदन का लाभ राजेश शाह,अहमदाबादवालो ने लिया. भक्ति की रमझट संगीतकार अनिल गेमावत व नीलेश राणावत ने मचायी . गुरुदेव की निश्रा में चातुर्मास दरम्यान अनेक धार्मिक,सामाजिक कार्यक्रमों के अलावा 30 जुलाई से सामूहिक श्रेणितप का शुभारंभ होगा. 40 हजार फ़ीट का मंडप भी छोटा पड़ रहा था इतनी विशाल संख्या में जनमेदनी उपस्थित थी.
युथ फोरम करेगा अनेक आयोजन
सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर असोसिएशन  (युथ फोरम) के दीपक आर.जैन  सूरज नंदोला ने बताया कि परम पूज्य गच्छाधिपति के चातुर्मास दौरान उनके आशीर्वाद से अनाजदान,चिकित्सा शिविर सहित अनेक सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जायेगा.संस्था की और से 15 अगस्त को गच्छाधिपति की उपस्थिति में अवर लड़ी ऑफ़ वेलंकनी हाईस्कूल में विभिन्न संस्थाओं की और से ध्वज वंदन व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन सुबह 8 बजे से किया गया है. इस अवसर पर पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित,मल्टिपल कॉउंसिल चेयरमैन सुनील पाटोदिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहने.        

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।