शिक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाएगा सॉल

सूरज नंदोला नये अध्यक्ष  
भायंदर-अनेक सामाजिक उपक्रमों  साथ साथ शिक्षा और स्वच्छता व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूकता  अलावा बीच रास्ते या कहीं पर भी थुकनेवालों को थूक से होनेवाली बिमारियों के  लोगों को अवगत कराएगा सोशल आर्गेनाईजेशन अपॉन लाइफ (सॉल).
उपरोक्त विचार संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सूरज नंदोला  व्यक्त किये.  भायंदर (वेस्ट)में आयोजित अपने शपथविधि समारोह में बोल रहे थे. नंदोला  कहा की उनका प्रयास रहेगा की टैक्स भरने के प्रति लोगों व में फैली गलतफमियों को दूर करने के अलावा सरकारी योजनाओं को पिछड़े वर्ग तक पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे. उन्होंने बताया की संस्था 12 मई को भायंदर (वेस्ट) स्थित अवर लेड़ी ऑफ़ वैलंकनी हाइस्कूल में गुरु प्रेम मिशन  द्वारा परम पूज्य आचार्य कुलचंद्रसूरीस्वरजी (के.सी.)म.सा.के 50वें जन्मदिन पर आयोजित मेडिकल कैंप में हिस्सा लेगा.इस शिविर में लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A३,युथ फोरम,भारत विकास परिषद,अग्रवाल युथ ब्रिगेड आदि संस्थाए भी हिस्सा ले रही हैं. 3 जून को रियायती दर पर नोटबुक का वितरण किया जायेगा.सॉल के ट्रस्टी राधेश सिंघानिया ने संस्था  स्थापना का उद्देश्य बताया.    
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित व भायंदर के पूर्व सरपंच 102 वर्षीय किशनराव म्हात्रे को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिये 'लाइफ टाइम अचीवमेंट' पुरस्कार प्रदान किया गया. सभी पदाधिकारियों को शपथ भारत विकास परिषद,महाराष्ट्र प्रांत  संगठन मंत्री माणक डागा ने दिलाई. पदाधिकारियों में शेरॉन सलढाना-सचिव,महावीर दुग्गर,कोषाध्यक्ष,तथा कार्यकारिणी में दीपक आर.जैन,पुष्पास म्हात्रे,निखिल पाबारी,डिंपल पाबारी,अविनाश भाइंदरकर का समावेश हैं. 
कार्यक्रम में निर्मला माखीजा,सुशीला सिंघानिया,अनीता अग्रवाल,डॉ. नरपतसिंह राजपूत,देवकी पंडित,कमलेश शाह,पोनील शाह,खुशबू पंडित सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे.          

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।