संदेश

अप्रैल, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुनील पाटोदिया मल्टीपल कॉउंसिल चेयरमैन बने

चित्र
मुंबई-दि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब के मार्गदर्शन में कार्यरत लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पाटोदिया को सर्व सम्मति से वर्ष 2018-19 के लिए 3231 मल्टीपल का कॉउंसिल चेयरमैन चुना गया. उनके नाम का प्रस्ताव निर्वाचित गवर्नर डॉ दीपक चौधरी ने रखा जिसका लायन के जे पॉल और लॉ सीए दिव्येश शाह ने अनुमोदन किया। ज्ञात हो डिस्ट्रिक्ट 3231-A 3 ने पाटोदिया के  नेतृत्व में सेवा के नए आयाम स्थापित किये है व डिस्ट्रिक्ट सांसद डॉ अच्चयूत सामंत के मार्गदर्शन में विक्रमगड क्षेत्र में 5000 आदिवासी बच्चो के लिए 65 करोड़ की लागत से स्कूल का निर्माण शुरू होने जा रहा है.  अपनी नियुक्ति पर सुनील पाटोदिया ने निर्वाचित गवर्नर लायन दीपक चौधरी और उनके साथियों का आभार प्रकट किया। निर्वाचित फ़र्स्ट वाइस गवर्नर लायन डॉ.अजीत जैन, सैकंड वाइस गवर्नर लॉ शशिकांत मोढ,पूर्व महापौर गीता भरत जैन,अतुल गोयल,सोल के ट्रस्टी राधेश सिंघानिया,सोल के अध्यक्ष सूरज नंदोला,युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनायें दी हैं....

कला का बेजोड़ नमूना है पंडित का काम

चित्र
अनंत का काम भी प्रदर्शनी में  मुंबई-पद्मश्री पुरस्का र से सम्मानित ब्रह्मदेव पंडित आज किसी परिचय के मोहताज नहीं बल्कि उनके काम और कला ने भारत    को राष्ट्रीय अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी है.कहते है हुनर के साथ लक्ष्य हो तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता हैं और इन्ही दो चीजों की बदौलत पंडित परिवार राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को गोरान्वित कर रहा हैं.मिट्टी को विविध बर्तनों का रूप देकर देश विदेश के कारीगरों को अपनी कला का लोहा मनवा कर बता दिया की बता दिया कि हम भी किसी से कम नहीं. उपरोक्त विचार सीमरोज़ा आर्ट गैलरी में फिरोजा गोदरेज ने ब्रह्मदेव पंडित  की प्रदर्शनी पर व्यक्त किये. उन्होंने कहा की सभी के कामों की जितनी प्रशंसा की जाये कम हैं.मिट्टी को जिस तरह वे रंगों में ढालते है वह बेमिसाल हैं. प्रदर्शनी का उद्घाटन संगीता जिंदल ने किया. इस प्रदर्शनी में देवकी पंडित,अभय पंडित,खुशबू पंडित तथा उनके पोते अनंत पंडित के काम को पहलीबार प्रदर्शनी में रखा गया हैं. ज्ञात हो अनंत पंडित इस परिवार की चौथी पीढ़ी हैं.यह प्रदर्शनी सीमरोजा...