संदेश

दिसंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सेवा कार्य जितने करो कम हैं

चित्र
यादगार रहेगा झोन सोशल  मुंबई- समाज के प्रति अपना दायित्व निभाने में लायंस कभी पीछे नहीं रहा हैं और ना ही कभी रहेगा. सेवा के कार्य करते करते कब समय निकल जाता हैं पता ही नहीं चलता. इसके लिए जितना समय मिले कम लगता हैं. बड़ी ख़ुशी की बात है कि झोन 2 ने 10 लाख व झोन 4 ने एक करोड रुपये से ज्यादा के कार्य लायन डिस्ट्रिक्ट 3231  A3 के तहत समाज के विभिन्न वर्गों के लिए किये हैं. उपरोक्त विचार   झोन 2 व झोन 4 के झोन सोशल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजन चेयरमैन दीपक डालमिया ने व्यक्त किये. इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पटोदिया,वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक चौधरी,डॉ. अजीत जैन सम्मानीय अतिथि थे. दोनों झोन के झोन चेयरमैन दीपक मित्तल व संतोष गोयल ने उनके तहत कार्यरत लायंस क्लब ऑफ़ वेस्टर्न सबर्ब के लायन गोपाल खेतान,ईस्ट बांद्रा के चंदा वीरानी,तारापुर क्लब के उल्का करवीर,वेस्टर्न लिंक के रंजीत केवलरमानी,लियो क्लब ऑफ़ तारापुर की हेतवी करेलिया,लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई मेट्रो  संजय जैन,जुहू क्लब के हितेन सेठ,कांदिवली क्लब के मयूर संघवी,लियो क्लब ऑफ़ जुहू...