किन्नरों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास
दीपक आर. जैन भायंदर- स्वच्छ भारत अभियान हो,कोषालय विकास हो,व्यसनमुक्ति आदि सरकार की विविध योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए तृतीय पंथियों ने सरकार को भरपूर सहयोग दिया हैं. समाज के लिए काम करनेवाले इस समुदाय की फिर समाज की और से अपेक्षा क्यों?एकतरफ सरकार हमे मुख्य प्रवाह में शामिल करने के लिये जनजागृति अभियान चलता हैं तो तृतीयपंथियों के नीति नियमों को लेकर सर्कार में ही असमंजस होने से आज भी हम अनेक सुविधाओं से वंचित हैं. ठाणे जिला विधी सेवा विभाग व ठाणे ग्रामीण पुलिस दल ने तृतीयपंथियों को क़ानूनी मार्गदर्शन व उन्हें समाज की मुख्या धरा से जोड़ने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया था. भायंदर(वेस्ट) में आयोजित कार्यक्रम की प्रस्तावना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इन सेल के एपीआई संजय बांगर ने की. विधि सेवा विभाग के सचिव व अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश डी एन. खेर ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी व कहा की इन योजनाओं को सही ढंग से उनतक पहुँचाना जरूरी हैं बाकि सरकार इन्हे मुख्य धारा रा से जोड़ने हेतू सभी प्रयास कर रही हैं. किन्नरों के धर्मगुरु जतिन महाराज ने अनेक समस्याओं से अ...