संदेश

जून, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सेवा का दूसरा नाम हैं लायंस-गीता जैन

चित्र
दीपक आर.जैन   भायंदर- समाज में सेवा का दूसरा नाम है लायंस जो सिर्फ भारत ही नहीं परंतु विश्व के  कोने कोने में पीड़ित मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहता हैं. किसी भी संस्था के 100 वर्ष पूर्ण होना बहुत ही सौभाग्य और गौरवपूर्ण गौरवपूर्ण बात हैं और मुझे ख़ुशी हैं की आपके सेवाकार्यों के साथ जुड़ने का मुझे भी मौका मिला.  उपरोक्त विचार मीरा-भायंदर महानगरपालिका की महापौर गीता जैन ने कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स (के.टी.सी)के वर्ष वर्ष 2017- 18 के पदाधिकारियों  की शपथविधी समारोह में व्यक्त किये.लायन डिस्ट्रिक्ट 323 A3 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पी.एस.रामास्वामी ने अध्यक्ष एंड.राजीव चौधरी के अलावा कृपाशंकर चौबे,जगराम मौर्य,संजय राय  आदि पदाधिकारियों को शपथ  दिलायी. रामास्वामी ने लायंस के सदस्य होने के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. इस वर्ष लायंस के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भी भारत के नरेश अग्रवाल हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा की क्लब इस इस साल अनेक सामाजिक उपक्रम  करेगा,क्लब डिस्ट्रिक्ट की और से 1 जुलाई को मनोर में आयोजित वृक्षारोपण कार...

देश के सांस्कृतिक मूल्यों के विकास में जैन समाज अग्रणी: राजनाथ सिंह

चित्र
दीपक आर जैन  मुंबई- केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश को तरक्की की ओर अग्रसर करने के लिए समाज एवं राष्ट्र का नेतृत्व करने वाले लोगों को चाहिए कि वे समाज को तोड़ने की बजाय जोड़ने का प्रयत्न करे। भौतिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों का विकास होगा तभी संतुलित विकास की अवधारणा मूर्त बनेगी। मुझे खुशी है कि जैन समाज के लोग सेवा, जनकल्याण, शिक्षा आदि गतिविधियों के साथ-साथ राष्ट्रीयता एवं सांस्कृतिक मूल्यों को समृद्ध बनाने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते हैं.    राजनाथ सिंह ने अपने निवास पर सुखी परिवार अभियान के प्रणेता गणि राजेन्द्र विजय के सान्निध्य में जैन समाज के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किए.उन्होंने गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् नित्यानंद सूरीश्वरजी के दीक्षा के 50 वर्ष की संपन्नता पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की.राजनाथ सिंह ने आदिवासी एवं पिछड़े क्षेत्रों के कल्याण के लिए गणि राजेन्द्र विजय जो प्रयास कर रहे हैं इस तरह के प्रयत्नों को आज बल देने की आवश्यकता व्यक्त की. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय...

आज सरस्वती का जमाना हैं -कुलचंद्रसूरीस्वरजी

चित्र
वीडीजे ग्रुप का कार्यक्रम  दीपक आर.जैन  भायंदर- तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेमसुरिस्वरजी म.सा. के आजीवन चरणोपासक कार्य कुशल परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्रसूरीस्वरजी (केसी)म.सा व श्री कुलदर्शनविजयजी म.सा. आदि ठाणा ने भायंदर स्थित अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हाईस्कूल व  वीडीजे ग्रुप आयोजित कार्यक्रम में 'चले सफलता की और पर विद्द्यार्थियों को विस्तार से बताया व सफल होने के गुर सिखाये.  स्कूल परिसर में बोलते हुए के.सी म.सा. ने कहा की आज समय सरस्वती का हैं यानि जिसके पास ज्ञान और बुद्धि है उसके पास लक्ष्मी को आना ही आना है. उन्होंने कहा की इस युग  में शिक्षा और चिकित्सा दोनों महंगे  होने के कारण माँ बाप अपना पेट काटकर मुश्किल से बच्चों के पढ़ाई का खर्चा उठाते हैं. ऐसे में बच्चों को चाहिए की वे मन लगाकर पढ़े और माँ बाप के साथ साथ स्कूल का नाम रोशन करे. उन्होंने कहा की पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी हैं,परंतु जब पढ़ने बैठो तो सारा ध्यान पुस्तकों में होना चाहिए.उन्होंने कहा की किसी भी काम में सफल होने के लिए रूचि होना जरूरी हैं तभी सफलता मिलेगी. संघर...

वैभवरत्न विजयजी का चातुर्मास आहोर में

चित्र
वैभवरत्न विजयजी का चातुर्मास आहोर में  दीपक आर.जैन  भायंदर -अध्यात्म के अपूर्व साधक,युगपुरुष,कलिकाल कल्पतरु परम पूज्य आचार्य विजय श्री राजेंद्रसूरीस्वरजी म.सा की साधना स्थली जालोर जिला के आहोर गांव में गच्छाधिपति आचार्य श्री जयंतसेनसुरिस्वरजी म.सा के दिव्याशीष व वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेनसूरिस्वरजी गच्छाधिपति आचार्य श्री जयरत्नसूरिस्वरजी म.सा. व  म.सा की आज्ञा से मुनिराज श्री डॉ.वैभवरत्नविजयजी म.सा.आदि थाना का चातुर्मास होने जा रहा हैं. श्री राजेंद्र जैन क्रिया भवन में मुनिराज के साथ श्री शेखररत्नविजयजी म.सा.,श्री गोयमरत्न विजयजी म.सा. का प्रवेश 02 जुलाई को होगा. श्री सुधर्मा बृहतपागच्छीय श्वेताम्बर मूर्तिपूजक त्रिस्तुतिक जैन संघ के तत्वावधान में चातुर्मास दौरान 30 जुलाई को नवकार आराधना प्रारंभ होगी जिसका समापन 07 अगस्त को होगा. इसके अलावा पर्व पर्युषण,नवपद ओलीजी,लोगस्स सूत्र पर आधारित ध्यान योग,शक्रस्तव पर आधारित भक्तियोग,आगम वाचना में उपसर्ग.दशांग,उत्तराध्यन सूत्र,रविवारीय विशेष प्रवचन,भक्तामर अभिषेक विधान,सवा करोड़ मूलमंत्र की आरा...

नाकोड़ा धाम में दो दिवसीय शिविर

चित्र
नाकोड़ा धाम में दो दिवसीय शिविर  भायंदर- मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर स्थित नाकोड़ा तीर्थ में दो दिवसीय शिविर का भव्य आयोजन किया गया हैं.यह शिविर तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेमसुरिस्वरजी म.सा. के आजीवन चरणोपासक कार्य कुशल परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्रसूरीस्वरजी (केसी)म.सा व श्री कुलदर्शनविजयजी म.सा. की निश्रा में संपन्न होगी. कुलदर्शनविजयजी म.सा. ने बताया की 10 व 11 जून को हो रही शिविर में 18 से 40 साल तक के युवा भाग ले सकते हैं. शिविर में सकारात्मक सोच के जिंदगी को अलग अंदाज में कैसे जिया जाये जैसे अनेक विषयों पर विस्तार से बताया जायेगा. शिविर के लाभार्थी सौ. सोनल मनीष देसाई व निर्मलाबेन चंद्रकांत झवेरी परिवार हैं. कुलचंद्रसूरीस्वरजी म.सा. आज भायंदर में  भायंदर -तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेमसुरिस्वरजी म.सा. के आजीवन चरणोपासक कार्य कुशल परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्रसूरीस्वरजी (केसी)म.सा व श्री कुलदर्शनविजयजी म.सा. आदि ठाणा आज बुधवार को भायंदरआ रहे हैं. सुबह 08 बजे सीमंधर स्वामी जैन मंदिर से भव्य सामैया होगा व दो दिन वे बावन जिनालय में...