सेवा का दूसरा नाम हैं लायंस-गीता जैन
दीपक आर.जैन भायंदर- समाज में सेवा का दूसरा नाम है लायंस जो सिर्फ भारत ही नहीं परंतु विश्व के कोने कोने में पीड़ित मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहता हैं. किसी भी संस्था के 100 वर्ष पूर्ण होना बहुत ही सौभाग्य और गौरवपूर्ण गौरवपूर्ण बात हैं और मुझे ख़ुशी हैं की आपके सेवाकार्यों के साथ जुड़ने का मुझे भी मौका मिला. उपरोक्त विचार मीरा-भायंदर महानगरपालिका की महापौर गीता जैन ने कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स (के.टी.सी)के वर्ष वर्ष 2017- 18 के पदाधिकारियों की शपथविधी समारोह में व्यक्त किये.लायन डिस्ट्रिक्ट 323 A3 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पी.एस.रामास्वामी ने अध्यक्ष एंड.राजीव चौधरी के अलावा कृपाशंकर चौबे,जगराम मौर्य,संजय राय आदि पदाधिकारियों को शपथ दिलायी. रामास्वामी ने लायंस के सदस्य होने के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. इस वर्ष लायंस के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भी भारत के नरेश अग्रवाल हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा की क्लब इस इस साल अनेक सामाजिक उपक्रम करेगा,क्लब डिस्ट्रिक्ट की और से 1 जुलाई को मनोर में आयोजित वृक्षारोपण कार...