रक्तदान व चिकित्सा शिविर संपन्न
रक्तदान व चिकित्सा शिविर संपन्न 2064 मरीज लाभान्वित भायंदर- दि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में लायन डिस्ट्रिक्ट 323-A 3,सोशल आर्गेनाईजेशन अपॉन लाइफ,युथ फोरम,नरसिम्हा आदि अनेक संगठनों के तत्वावधान में भव्य रक्तदान व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 2064 मरीज लाभान्वित हुए. भायंदर(वेस्ट)स्थित देव वाटिका हॉल में स्व.रामजीभाई सिंघानिया की स्मृति में आयोजित शिविर का उद्घाटन श्रीमती सुशीला सिंघानिया, रमेश बंबोरी,योगेंद्र नंदोला ने किया. साईं वेदांत होस्पिटल द्वारा विभिन्न रोगों के उपचार के अलावा नेत्र चिकित्सा लायन दीपक वैद्य,दंत चिकित्सा-ख़ुशी डेंटल केयर,मधुमेह जांच,रेकी हीलिंग संतोष गोयलने सेवाएं दी. निर्भय भारत सामाजिक संगठन द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी . इस अवसर पर महापौर गीता जैन,,लायन डिस्ट्रिक्ट 323-A3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रशांत पाटिल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दयाशंकर पांडेय(चालु पांडे),वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पाटोदिया,राहुल ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के स...