युथ फोरम का आरोग्य सेवा सप्ताह संपन्न

दो हजार से ज्यादा बच्चे लाभान्वित 
भायंदर-जीवन में सफल होना है तो सोच अच्छी और सकारात्मक होना बहुत जरूरी हैं क्योंकि जैसा हम सोचते हैं वैसा संदेश प्रकर्ति को जाता हैं और हम वैसा ही वापस पाते हैं. सकारात्मक सोच के साथ पढ़ाई करेंगे तो उस लक्ष्य को पाना आपके लिए बहुत आसान और निश्चित होगा. सोच स्वाभाव ही नहीं शरीर को भी बिगाड़ता हैं.
उपरोक्त विचार रेकी प्रशिक्षक संतोष गोयल ने वीडीजे ग्रुप,सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम  और लायंस क्लब ऑफ़ ठाकुर काम्प्लेक्स(केटीसी) की और से आरोग्य सेवा सप्ताह के तहत आयोजित अचीविंग सक्सेस एंड मेमरी  टेक्निक्स (सफलता पाने और याद रखने के नुस्खे) विषय पर सेमीनार में व्यक्त किये. पढाई के प्रति निराशात्मक दृष्टिकोण ना रखे.यह आपको अपने लक्ष्य में अनअपेक्षित सफलता दिलायेगा. निरंतर सकारात्मक सोच आपकी ऊर्जा बढ़ाएगी और अभ्यास के प्रति रूचि भी.
एक सप्ताह  तक चले  कार्यक्रमों का उद्घाटन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट वसई ब्रांच के उपाध्यक्ष सी.ए. नीतेश कोठारी ने किया.सेवा सप्ताह में वॉकहार्ड हॉस्पिटल के विशेषग्यो ने बेसिक लाइफ सपोर्ट पर ट्रेनिंग भी दी.संस्था ने  फोरम की और से भायंदर सेकंडरी हाईस्कूल,हौली एंजेल हाईस्कूल, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट वसई ब्रांचअवर लेडी ऑफ़ जुनियर कॉलेज,होम टू होम स्कूल,ख़ुशी डेंटल केयर आदि जगहों पर आयोजन हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजन चेयरमैन लायन अतुल गोयल ने कहा जीवन में हमेशा लक्ष बनाकर चले यह आपको आपके सपने के प्रति सजग रखेगा. मराठी फिल्मो के कलाकार वीर चव्हाण ने भी मार्गदर्शन किया. वॉकहार्ड हॉस्पिटल के डॉ शरद यादव के अलावा अन्य विशेषज्ञों ने आपातकालीन परिस्थितियों में क्या करना पर ट्रेनिंग दी. दो हजार से ज्यादा बच्चों की जाच की गयी जिसमे डॉ नरपतसिंह राजपूत,डॉ शबाना मेमन और वॉकहार्ड हॉस्पिटल,मीरारोड ने सेवाएं दी. ट्रेनिंग  के विद्यार्थियों को भी दी गयी.
मेहमानों का स्वागत स्कूल के वाईस प्रिंसिपल बी. आर. जाधव,सुभाष लहाणे,राधेश्याम मौर्या,जगराम मौर्य,एंड. राजीव चौधरी,रवि बी.जैन ने किया. संचालन ग्रुप के दीपक आर जैन ने किया.    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।