संदेश

मई, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संत और सैनिक दोनों ही रक्षा करते हैं-नित्यानंदसूरिजी

चित्र
वीडीजे ग्रुप का कार्यक्रम   भायंदर- संत और सैनिक दोनों ही रक्षा का काम करते हैं. एक धर्म की रक्षा करता हैं तो दूसरा देश की रक्षा में 24 घंटे कार्यरत रहता हैं. देश की एकता अखंडता को बनाए रखने में संत की जितनी भूमिका होती हैं उतनी ही जिम्मेदारी सैनिक की भी होती हे. सिपाही को देश की रक्षा के किये तो संत को धर्म की रक्षा के लिए 24 घंटे चौकन्ना रहना पड़ता हैं. उपरोक्त विचार पंजाब केसरी आचार्य श्री वल्लभसूरिस्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान  गच्छाधिपति  शांतिदूत आचार्य श्री विजय नित्यानंदसूरिस्वरजी म.सा. ने व्यक्त किये.भायंदर (पश्चिम) स्थित जे एच पोद्दार स्कूल में वीडीजे ग्रुप की और से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के लिए मीरा-भायंदर महानगरपालिका की  महापौर गीता भारत जैन के सौजन्य से आयोजित लाइफ चेंजिंग सेमीनार में व्यक्त किये.गुरुदेव के मंगलाचरण के बाद उनके शिष्य मुनिराज मोक्षानंदजी म.सा. ने एकता अखंडता,व्यसन मुक्ति,दायित्व,देश भक्ति आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने जैन पद्धति से जीवन जीने की कल पर भी अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने कहा की आ...

लड़कियों के सशक्तिकरण पर कार्यक्रम

चित्र
भायंदर- 21 वी सदी में लड़कियों को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना है विषय पर वी डी. जे. ग्रुप व जे. एच. पोद्दार हाईस्कूल  ने भारतीय जैन संगठन के सहयोग से सर्टिफिकेट कोर्स और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया हैं.  ग्रुप के दीपक आर जैन ने बताया की भायंदर(पश्चिम) स्थित पोद्दार स्कूल में शिविर 27  से 29 मई तक सुबह 10 से शाम 05 बजे तक चलेगा. इसमें प्रवेश निशुल्क हैं तथा 18 से 25 वर्ष तक की लड़कियां इसमें भाग ले सकती हैं. संस्था के राकेश अग्रवाल ने बताया की किस तरह लड़कियों को चुनौतियों का सामना करना हैं इस पर विस्तार से बताया जायेगा. प्रवेश के लिए राकेश अग्रवाल 019172767677 / 09819674919 पर संपर्क करे.

पानी बचाओ का सन्देश

चित्र
विश्व नर्स दिवस  वोक्हार्ट हॉस्पिटल ने दिया पानी बचाओ का सन्देश  भायंदर  :   फ्लोरेंस नाईटएंगल  को याद करते हुए  मीरा रोड के वोक्हार्ट हॉस्पिटल  में विश्व नर्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल की  सभी नर्सो एवं डॉक्टरों ने पानी बचाने की प्रतिज्ञा लेते हुए मरीजों का इलाज करते समय हम किस तरह पानी बचा सकते हैं यह जनउपयोगी सन्देश दिया, हर साल १२  मई को फ्लोरेंस नाईटएंगल  का जन्मदिन विश्व नर्स दिन के रूप में मनाया जाता हैं. हर साल की तरह इस साल भी   हॉस्पिटल में नर्सो को पुरस्क़ृत किया गया व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन की भी योजना बनाई गयी.महाराष्ट्र में भीषण अकाल व शहरों में पानी की किल्लत को देखते हुए सभी नर्सो ने इस साल पानी के बचत पर गौर करने के लिए अलग -अलग उपाय का विवरण दिया जैसे पानी बोतल में रख कर पिया जाये ताकि पानी का दुरूपयोग न हो  , हॉस्पिटल के एयर कंडीशनर से निकले पानी की भी बचत की जा सकती है ऐसे तरीकों के बारे में बताया.  इस अवसर पर ह...

धर्म के प्रति निष्ठा का अभाव बहुत ही चिंताजनक

धर्म के प्रति निष्ठा का अभाव बहुत ही चिंताजनक  दीपक आर.जैन  वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा स्पष्ट प्रतीत हो रहा हैं की हम जैन धर्म के प्रति बहुत ही असवेदनसिल होते जा रहे हैं. जिस तरह राजनैतिक पार्टियों में नेता पद पाने के लिए एक दूसरे की टांग खींचते हैं वैसे ही आजकल गुरु भगवंतों में भी ऐसा चल रहा होने को देखने मिल रहा हैं और इसमें हमारा प्रबुद्ध श्रावक बहुत ज्यादा रूचि दिखा रहा हैं. आजकल सोशल मीडिया बहुत हो प्रभावी हो गया हैं. हो सकता हैं कुछ गलतियों के कारण गुरु भगवंत गलत राह पर चले जाते हैं और जो नहीं होना चाहिये वह उनसे हो जाता हैं. प्रकर्ति है इस पर पूरी तरह किसी का नियंत्रण नहीं रहा हैं तो हम तो इंसान हैं. मैंने देखा हैं की गुरु भगवन्तो का कुछ भी सामने आने पर हम उसका प्रचार करने में लग जाते है और बड़े ही मजे लेकर उसकी चर्चा करते हैं और आगे भेजने हेतु तैयार रहते हैं और न वो बाते गलती करनेवाले  के बारे में तो करते ही हैं लेकिन गुरु और संप्रदाय के बारे में भी  ऐसे बात करते हैं मानो सबकुछ हमारे सामने हुआ हो. बात उठाने और फैलाने...

संजीवनी आश्रम में आरती मौर्य को विदाई

चित्र
दीपक आर जैन  भायंदर-पिछले कई वर्षो से विरार के संजीवनी  अनाथ आश्रम में रह रही आरती मौर्य को उसके बिछड़े परिवार के सुपुर्द किया गया. इस अवसर पर कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स ने समारोह का आयोजन कर आरती को विदाई दी. विरार (पूर्व) में स्थित यह आश्रम अनाथ व गुमशुदा लड़कियों को संभालता हैं. आश्रम के संचालक विक्टर सर ने बताया की इस बच्ची को ढूंढने में क्लब के लायन राधेश्याम मौर्य और मौर्य समाज के लोगो ने बहुत मेहनत की थी. आरती नवी मुंबई के रबाले से  गम हुई थी. इस अवसर पर बोलते हुए राधेश्याम मौर्य ने कहा की जिस तरह इस आश्रम से आरती को संजीवनी मिली उसी तरह वह भविष्य में ऐसी लड़कियों के मदद का प्रयास करेगी. उन्होंने आश्रम के कार्यों की सरहाना की व लोगों से ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने का आव्हान किया. कार्यक्रम में लायन जगराम मौर्य के अलावा भारतीय रेल प्रवासी के कमलेश शाह सहित आरती का परिवार उपस्थित था.   

छत्तीस गुणो गुरु मज्झ

चित्र
आचार्य पदवी दिवस पर  पंजाब केसरी आचार्य श्रीमद विजय वल्लभसूरीस्वरजी म.सा.  समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति श्रुत भास्कर,   आगम संशोधक, ओस्तरा तीर्थोधारक,परम पूज्य   आचार्य श्रीमद विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा.  के चरणों में कोटि कोटि वंदना