बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओं का सन्देश
मुंबई-भारतीय रेल प्रवासी एंड वेलफेयर एसोसिएशन की और से मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर बहार गांव जानेवाले स्टेशन पर सावित्रीदेवी महांबीरप्रसाद कानोडिया की स्मृति में कानोडिया परिवार के सौजन्य से वाटर कूलर उपलब्ध कराया गया साथ ही उनकी पोती निशिता कानोडिया से उद्घाटन करवाकर बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओं का सन्देश दिया गया. स्टेशन पर हुए समारोह में मुंबई मंडल के प्रबंधक शैलेन्द्रकुमार,नए प्रबंधक मुकुंद जैन इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे. शैलेंद्रकुमार ने संस्था की और से किये जा रहे कार्यक्रमों की सरहांना की व आगे भी जारी रखने की अपील की. एसोसिएशन के संस्थापक कमलेश शाह ने रेल विभाग से मिले सहयोग हेतू अधिकारीयों का आभार माना व विश्वास व्यक्त किया की आगे भी यात्रियों को सुख सुविधाएं उपलब्ध करने में निरन्तर सहयोग मिलेगा. उपस्थित मेहमानों का स्वागत दीपक आर जैन,शिव कानोडिया ने किया. कार्यक्रम में सुरक्षा आयुक्त आनंद विजय झा, स्टेशन प्रबंधक मुकेशकुमार रोटरी क्लब ऑफ़ नरीमन पॉइंट के सुरेश सरावगी,जिगर करानी,रमणीक छेड़ा,किरीट गरोडिया,प्रफुल शाह सहित अ...