संदेश

अप्रैल, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओं का सन्देश

चित्र
मुंबई-भारतीय रेल प्रवासी एंड वेलफेयर एसोसिएशन की और से मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर बहार गांव जानेवाले स्टेशन पर सावित्रीदेवी महांबीरप्रसाद कानोडिया की स्मृति में कानोडिया परिवार के सौजन्य से वाटर कूलर उपलब्ध कराया गया साथ ही उनकी पोती निशिता कानोडिया से उद्घाटन करवाकर बेटी-बचाओ  बेटी पढ़ाओं का सन्देश दिया गया. स्टेशन पर हुए समारोह में मुंबई मंडल के प्रबंधक शैलेन्द्रकुमार,नए प्रबंधक मुकुंद जैन इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे. शैलेंद्रकुमार ने संस्था की और से किये जा रहे कार्यक्रमों की सरहांना  की व आगे भी जारी  रखने की अपील की. एसोसिएशन के संस्थापक कमलेश शाह ने रेल विभाग से मिले सहयोग हेतू अधिकारीयों का आभार माना व विश्वास व्यक्त किया की आगे भी यात्रियों को सुख सुविधाएं उपलब्ध करने में निरन्तर सहयोग मिलेगा. उपस्थित मेहमानों का स्वागत दीपक आर जैन,शिव कानोडिया ने किया. कार्यक्रम में सुरक्षा आयुक्त आनंद विजय झा, स्टेशन प्रबंधक मुकेशकुमार  रोटरी क्लब ऑफ़ नरीमन पॉइंट के सुरेश सरावगी,जिगर करानी,रमणीक छेड़ा,किरीट गरोडिया,प्रफुल शाह सहित अ...

अतुल गोयल रीजन चेयरमैन बने

चित्र
                                                         मुंबई- समाजसेवी व पिछले कई सालों से लायंस क्लब से जुड़े युवा व्यवसायी अतुल गोयल को लायन डिस्ट्रिक्ट 323-A 3 में रीजन चेयरमैन नियुक्त किया गया हैं. यह नियुक्ति डिस्ट्रिक्ट के निर्वाचित गवर्नर लायन प्रशांत पाटिल ने की हैं. 12 क्लबों को मिलाकर एक रीजन बनता हैं. पिछली बार भी उनका कार्यकाल सफल रहा था. उनकी नियुक्ति पर मीरा-भयंदर की महापौर गीता जैन, नारायण रेकी परिवार की संस्थापिका राजेश्वरी मोदी(राज दीदी),भाजपा महिला अध्यक्ष भयंदर(पश्चिम) निर्मला माखीजा,लायन राधेश्याम मौर्या,भाजपा उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, भारतीय रेल प्रवासी के कमलेश शाह,युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन,रेकी प्रशिक्षक संतोष गोयल आदि ने बधाई दी हैं. 

Tremendous Opportunities For New CA'S

चित्र
Bhayandar-With the Liberalization, Privatization and Globalization of Economy there has been tremendous increase in the opportunities for CAs. CA. Vimal Agrawal Chairman-Vasai Branch guided the new entrants to the profession about their career option at a function held at new Zaika,Bhayandar(west) by  by Vasai Branch of WIRC of ICAI He said ‘opportunities are tremendous; options are open, what remains are to grab the same and achieved the desired goals’. One has to assess their own capacities and point of job satisfaction to excel in their professional career- he further added. Earlier CA. Nitesh Kothari – Vice Chairman, CA Bhanwar Borana - Secretary, CA, Ankit Rathi – WICASA Chairman, CA. Hemant Shah- Committee Member motivated the new CAs to focus on their area of Interest and to opt accordingly. They said there are many options like services, practices, specializations, retainership, networking etc. However one has to decide his own area of interest and go for the ...

उपाध्याय साधु समुदाय को स्वाध्याय रूपी पानी से हरा-भरा रखते हैं : जयंतसेनससूरिस्वरजी

चित्र
भीनमाल - 72 जिनालय में गच्छाधिपति जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में आयोजित नवपद ओली आराधना के चौथे दिन रविवार को प्रवचन का आयोजन हुआ। गच्छाधिपति जयंतसेन सूरीश्वर म सा ने श्रीपाल राजा की कहानी को उस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया, जब श्रीपाल राजा मदन मंजूषा से विवाह कर रत्न द्वीप पहुंचे। इस बीच उन्होंने अपने पुण्य बल से धवल सेठ जैसी सिद्धि प्राप्त की, जिससे धवल सेठ के मन में उसके प्रति ईष्र्या भाव पैदा हो  गए। आचार्य ने उपाध्याय के गुणों का वर्णन करते हुए बताया कि जिस प्रकार माली वृक्षों को पानी पिलाकर हरा-भरा रखता है, उसी प्रकार उपाध्याय साधु समुदाय में स्वाध्याय रूपी पानी डालकर उसे हरा-भरा रखते हैं। प्रवचन में उपाध्याय विनय विजय मसा तथा यशोविजय मसा के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला गया। उनकी प्रखर मेघा एवं रचनात्मक शक्ति के उदाहरण सुन श्रोता नत मस्तक हो गए। उपाध्याय को माता की उपमा दी गई है, जो मां बनकर नवदीक्षित को चलने बैठने जैसी छोटी से छोटी क्रिया करना सिखाते हैं। मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस दौरान उपाध्याय पद की आराधना के तहत उपाध्याय के जाप ...

उपाध्याय प्रवर नरेंद्रविजयजी का चातुर्मास उदयपुर में

चित्र
श्री नरेंद्रविजयजी म.सा.                                                          श्री जिनेंद्रविजयजी म.सा.  दीपक आर.जैन /भायंदर  त्रिस्तुतिक संघ के साहित्याचार्य श्री देवेंद्रविजयजी म.सा. के शिष्यरत्न जैन धर्म दिवाकर  प्रवचनकार परम पूज्य उपाध्याय प्रवर श्री नरेंद्रविजयजी म.सा. 'नवल', परम पूज्य ज्योतिषाचार्य पन्यास प्रवर श्री जिनेंद्रविजयजी म.सा.'जलज' आदि ठाणा 05 का वर्ष 2016 का चातुर्मास महाराणा प्रताप की नगरी उदयपुर में होगा. पालीताणा स्थित नवल संदेश भवन में अक्षय तृतीया का कार्यक्रम संपन्न करवाकर वे राजस्थान की और विहार करेंगें. पालीताणा में शांति वल्लभ टाइम्स ने उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की.नरेंद्रविजयजी म.सा. ने बताया विहार के दौरान 23 से 27 जून को जालोर जिले के भैसवाड़ा में जीवित महोत्सव कार्यक्रम के अलावा चांदराई में श्री ऋषिमहमण्डल महापूजन 01 जुलाई को होने के बाद 15 जुलाई को उदय...

Bhayandar Based Artist Khushboo Pandit wins Gold Medal in Ceramics

चित्र
 Bhayandar Based Artist Khushboo Pandit wins Gold Medal in Ceramics Bhayandar- leading artist Khushboo Abhay Pandit hae won gold medal in kalanand Art Contest 2016  ceramics on all India level organised by Prafulla Dahanukar Art Foundation recently.In a function organised at Nehru Center Worli she was honoured with gold medal,certificate and cash prize in presence of HDFC chairman Deepak Parekh, Prof.Vishvanath Sable Dean J.J.School of Arts and other dignitaries. Speaking on the occasion trustee of foundation Dilip Dahanukar said we had taken big leap for premonition of art and music.We moved wider by increasing the categories of art in our contest from 6 to 10 in addition to the earlier categories of painting,ceramics,sculpture etc.Artist of  147 cities from 25 states of India participated in the contest     Khushboo said it is a great honor for me that my first prize for ceramics is on all India level.I thank my inlaws for promoting me in this ...

जिंदगी खुशियों का खजाना पर राज दीदी का कार्यक्रम

चित्र
 जिंदगी खुशियों का खजाना पर राज दीदी का कार्यक्रम  भायंदर- नारायण रेकी सतसंग परिवार की संस्थापिका राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) के कार्यक्रम का आयोजन आज भयंदर में किया गया हैं जिसमे नारायण शास्त्र की प्राकर्तिक गीता जिंदगी खुशियों का खजाना विषय पर बोलेगी. भायंदर(वेस्ट),महानगरपालिका के पास स्थित सदानंद बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को  दोपहर दो से शाम 05 बजे तक इसका आयोजन सुनिता बगरिया,अनिता गड़ोदिया,स्वाती अग्रवाल, अमिता गोयल ने आयोजित किया हैं. यह जानकारी नारायण रेकी परिवार की संतोष गोयल ने दी.  

महिला शसशक्तिकरण के लिए होगा प्रयास

महिला शसशक्तिकरण के लिए होगा प्रयास WIRC का कार्यक्रम   मुंबई- वैसे तो महिलाएं आज किसी से कम नहीं लेकिन हम प्रयास करेंगे की महिलाओं को हम और भी सशक्त बनायें. उपरोक्त विचार वेस्टर्न इंडिया रीजनल कॉउंसिल ऑफ़ ऑफ़ दि  इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स  (WIRC) ऑफ़ इंडिया की और से महिला सशक्तिकरण आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षा सी. ए.श्रुति शाह ने व्यक्त किये.  अँधेरी स्थित लोखंडवाला में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन श्रुति शाह ने किया. उन्होंने अपने वर्तमान काम को और कैसे बढ़ाया जाये तथा किन सुधारों पर ध्यान दिया जाये उसपर विस्तार से प्रकाश डाला. श्रुति शाह ने कहा की आज अपडेट रहना सबसे जरुरी हैं. संस्था के समिति सदस्य सी.ए. विष्णु अग्रवाल व सी. ए. संदीप जैन ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर विभिन्न स्टाल्स पर वर्तमान व्यवसाय पर सुधार पर जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष सी.ए. शिल्पा शिनगारे ने किया. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नीलेश विकमसी,सचिव कमलेश साबु,दृस्टि देसाई,प्रफुल छाजेड़,प्रीति सावला सहित 225 से ज्यादा महिला सी. ए. उपस्थित थे.  ...

राजेश्वरी मोदी (दीदी) आज भायंदर में

चित्र
राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) आज भायंदर में  भायंदर- नारायण रेकी सतसंग परिवार की संस्थापिका राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) के कार्यक्रम का आयोजन आज भयंदर में किया गया हैं जिसमे नारायण शास्त्र की प्राकर्तिक गीता जिंदगी खुशियों का खजाना विषय पर बोलेगी. भयंदर(वेस्ट),महानगरपालिका के पास स्थित सदानंद बैंक्वेट हॉल में दोपहर दो से शाम 05 बजे तक इसका आयोजन सुनिता बगरिया,अनिता गड़ोदिया,स्वाती अग्रवाल, अमिता गोयल ने आयोजित किया हैं. यह जानकारी नारायण रेकी परिवार की संतोष गोयल ने दी.  

खुशबू पंडित को सिरामिक्स में स्वर्ण पदक

चित्र
दीपक आर जैन  भायंदर -प्रतिष्ठित कलाकार प्रफुल्ला दहानुकर की स्मृति में विभिन्न कलाओं के लिए आयोजित कलानंद आर्ट कांटेस्ट 2016 में भायंदर की खुशबू पंडित को सिरामिक्स के लिए स्वर्ण पदक मिला. 25 राज्यों से 147 शहरों के कलाकारों ने इसमें हिस्सा लिया था. नेहरू सेंटर वर्ली में आयोजित कार्यक्रम में एच डी एफ सी बैंक के प्रमुख दीपक पारेख मुख्य अतिथि थे. जे. जे. स्कूल ऑफ़ आर्ट के डीन विश्वनाथ साबले ने खुशबु को  पुरस्कार स्वरुप स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र,नगद राशि प्रदान की. खुशबू पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित ब्र्ह्मदेव पंडित की बहू हैं. इसका आयोजन प्रफुल्ला दहानुकर आर्ट फाउंडेशन ने किया था. फाउंडेशन के ट्रस्टी दिलीप दहानुकर ने कहा की उनका उद्देश्य हर तरह की कल को बढ़ावा देना हैं जिसमे बच्चे भी शामिल हैं.उन्होंने कहा की पूरी पारदर्शिता के साथ पुरस्कार के निर्णय लिए जाते हैं. उन्होंने सभी कलाकारों को भाग लेने के लिये आभार माना.  इस अवसर पर बोलते हुए खुशबू ने कहा की यह उनके लिए गर्व की बात हैं  पहला पुरस्कार आल इंडिया लेवल पर मिला. इस उपलब्धि का श्रेय उन्हों...