संदेश

मार्च, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

.पालीताणा महातीर्थ पर28 साल बाद हो रहे तपागच्छीय सम्मेलन की शुरुवात

चित्र
समस्त जैन समाज की नजरे लगी है निर्णयों पर  दीपक आर.जैन  मुंबई-उत्साहपूर्ण वातावरण में पालीताणा की पवित्र भूमि पर ऐतिहासिक तपागच्छ के 18 समुदायों के श्रमणों के सम्मेलन  का भव्य प्रारम्भ हुआ. समस्त समाज बड़ी आतुरता से 28 सालों के लंबे अंतराल बाद हो रहे इस आयोजन की बड़ी आतुरता से राह देख रहा था.इसमें 18 गच्छाधिपति सहित 75 आचार्य भगवंत व 500 से अधिक साधु साध्वीजी उपस्थित हैं.  परम पूज्य तपगछधिपति आचार्य श्री प्रेमसूरिस्वरजी म.सा. की बहुत इच्छा थी इस सम्मेलन में निश्रा प्रदान करने की परंतु डॉक्टरों की अनुमति न होने वे इसमें नहीं गए लेकिन उन्होंने इसे अपना आशीर्वाद प्रदान किया हैं.भारत के संपूर्ण संघों की नजर इसमें आनेवाले निर्णयों पर टिकी हैं. सम्मलेन में साधु साध्वियों से संबंधित विविध मुद्दों पर चर्चा व निराकरण आदि दूसरे विषयों पर सर्व सम्मति से निर्णय हो रहे हैं.  इस अवसर पर आणद जी  कल्याणजी पेढ़ी के अध्यक्ष संवेगभाई शेठ ने भी जैन संघों की समस्याओं को हल करने हेतू गच्चधिपतियों व आचार्यों सहित गुरु भगवंतों से मार्गदर्शन करने की विनंती की हैं.8...

चिकित्सा शिविर में 300 मरीज लाभान्वित

चित्र
खिंचंदभाई छगनलाल शाह ट्रस्ट का का कार्यक्रम  भायंदर-श्री झालावाड़ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ के मार्गदर्शन में श्री खिमचन्दभाई छगनलाल शाह मानवसेवा ट्रस्ट की और से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 300 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए. भायंदर (वेस्ट)स्थित अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हांइस्कूल एंड जूनियर कॉलेज में आयोजित शिविर का उद्घाटन स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती निर्मला माखीजा ने किया. मुख्य अतिथि प्रभाग समिति 2 की सभापति प्रतिभा पाटिल व राधेश्याम मौर्या थे. अतिथि विशेष भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रवि बी.जैन,प्रभाग 20 के भाजपा अध्यक्ष रवि जैन,युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर.जैन थे.  इस अवसर पर बोलते हुए निर्मला मखीजा ने कहा की ऐसे शिविरों से जरूरतमंद मरीजों का फायदा हो जाता है,उन्होंने शिविर का आयोजन करने हेतु आयोजकों को बधाई दी व भविष्य में भी सहयोग का आश्वाशन दिया. इस अवसर पर भाजपा गुजराती सेल के डॉ सुरेश पोपट,धनराज अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,दिनेश सराफ सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. शिविर में खुशी डेंटल केयर के डॉ नरपतसिंग राजपूत,दिशा फार्मास्यु...

सी. ए.महिलाएं राजनीति में सक्रिय हो

सी. ए.महिलाएं राजनीति में सक्रिय हो   (WIRC) वसई शाखा का कार्यक्रम  भायंदर -महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. वह हर क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ रही है फिर वह सेना हो,प्लेन उड़ाने का हो या राष्ट्रपति जैसा देश का सर्वोच्च पद संभालने की बात हो. हमने हर जगह अपने काम को जिम्मेदारीपूर्वक निभाया हैं और आगे भी निभाती रहेगी. उपरोक्त विचार महिला दिवस के उपलक्ष में भायंदर(वेस्ट) स्थित ज़ायका हॉल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स  (WIRC) वसई शाखा की और से आयोजित कार्यक्रम में मीरा-भायंदर महानगरपालिका की महापौर गीता भरत जैन ने व्यक्त किये उन्होंने कहा की सी. ए. की हुई महिलाओं को सी. ए. प्रैक्टिस के साथ राजनीति में भी आना चाहिए. यहां भी बहुत चुनौती हैं और अपने आपको साबित करने के बाद ही अपना मुकाम हासिल कर सकती हैं. सी. ए. क्षेत्र में महिलाओं को अवसर विषय पर सी. ए. श्वेता जैन ने विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में अपर संभावनाएं है और आपके अपडेट रहने से आप कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेगी. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सहित अनेक लोगों ...

खरतरगच्छ संघ के साधु साध्वियों का सम्मलेन 01 मार्च से पालिताना में 60 वर्षों बाद हो रहा है सम्मलेन

चित्र
दीपक आर.जैन  भायंदर  खरतरगच्छाधिपति श्री मणिप्रभसागरजी म.सा. के आदेश से श्री सिद्धाचल की पावन भूमि पालिताना पर खरतरगच्छ साधु साध्वी एवं श्रावक सम्मेलन की भव्य तैयारियां की जा रही है।यह सम्मेलन 1 से 12 मार्च तक चलेगा।जिसमे साधु साध्वी सम्मेलन 1 से 9 मार्च और 10 से 12 मार्च तक श्रावक सम्मेलन होगा।  इस सम्मेलन के सफल संचालन के लिये पूरे देश में रह रहे खरतरगच्छ के साधार्मिक बंधुओ के अग्रणियों की एक विशाल समिति का गठन किया गया है। खरतरगच्छ महा सम्मेलन में भाग लेने के लिए खरतरगच्छ के साधू साध्वी जी का धर्मनगरी में प्रवेश का सिलसिला जारी हो चुका है।   समिति द्वारा खरतरगच्छ के प्रायः समस्त साधु साध्वियों को इसमें उपस्थित रहने की विनंती की जा चुकी है।बडी संख्या में साधु साध्वी इस सम्मेलन में पधार रहे हैं।उनके विहार आदि की व्यवस्था में अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद् सक्रियता के साथ तैयारियां कर रहा है। समस्त खरतरगच्छ संघ के परम आराध्य दादा गुरुदेव श्री जिनकुशलसूरि के पुण्य दर्शन धाम मालपुरा तीर्थ पर इस सम्मेलन की सफलता के लिये अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित क...