क्रोध पर विजय प्राप्त करे - राधेश्याम मौर्या
क्रोध पर विजय प्राप्त करे - राधेश्याम मौर्या युथ फोरम का कार्यक्रम भायंदर- जहर के समान हैं किसी पर भी क्रोध करना और इस पर नियंत्रण नहीं रखो तो यह हमारी और परिवार की जिंदगी को नर्क बना देता हैं.क्रोध के परिणाम स्वरूप व्यक्ति कईबार ऐसे काम कर डालता हैं जिसके लिये कभी कबि जिंदगी भर पछतावे के अलावा कुछ नहीं मिलता। उपरोक्त विचार सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम की और से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित लाइफ चेंजिंग सेमिनार मे लायन राधेश्याम मौर्या ने व्यक्त किये।भायंदर(पश्चिम) के नगरभवन मे भायंदर सीनियर सिटीजन सेवा संस्था व लायंस क्लब ऑफ़ कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स के साथ सयुक्त रूप से हुए सेमिनार मे लायन मौर्या ने कहा की क्रोध दावानल के जैसा होता हे.जंगल मे जब आग लगती हे तब वह एक ही पेड़ से दूसरे तक फैलती हे और धीरे धीरे पूरा जंगल जलकर खाक हो जाता हे,इसी आग को दावानल कहते हे.मौर्या ने अपने सम्बोधन मे कहा की आजकल सबकी सहनशक्ति काम हो गयी हे कि जरा सी बात पर क्रोधित हो उठते हे.उन्होंने कहा की गुस्सा पहले अपने ही मन को जलाकर राख बनाती हे,और छूत की बी...