संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समय के साथ व्यापारमें बदलाव जरूरी

चित्र
आगामी सेमिनार ऑनलाइन व्यवसाय पर 7 अप्रेल को  भायंदर- आज का युग तंत्र ज्ञान का युग हैं और इसे देखते हुए आज हमे व्यापार में भी समय के साथ बदलाव लाना जरूरी हैं. अगर समय के साथ नहीं चले तो पीछे रह जाओगे. आज व्यापारी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने व्यवसाय को कहाँ से कहां पहुंचा सकते हो. उपरोक्त विचार पत्रकार अनिल तिवारी ने   बिजनेस हब ऑफ़ इण्डिया की और से विभिन्न क्षेत्र के व्यापारियों के लिए आयोजित व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर में व्यक्त.सेमिनार में विभिन्न व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने हिस्सा लिया. भायंदर(वेस्ट) स्थित जीसीएस बैंक्वेट हॉल में हुए कार्यक्रम में श्री तिवारी ने व्यापारियों से कहा की आज भी प्रादेशिक भाषाएं बहुत महत्व रखती हैं. आप सोचते हैं की कारोबार को बढ़ाने के लिए इंग्लिश जरीरी हैं तो यह आपकी सोच गलत हैं. मार्केटिंग एक्सपर्ट सीए पूजा बगरियाने नेटवर्क एंड रिलेशन पर विस्तार से बताया.उन्होंने कहा की किसी भी व्यापर को बढ़ाने के लिए हमारा नेटवर्क बहुत मजबूत होना चाहिए और यह तभी होगा जब हमारे संपर्क में आनेवाले व्यवसायी से संबंध मजबूत होंगे.कीर्ति जैन बिजनेस माइंडसेट पर  व्यवसा