संदेश

दिसंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मानव सेवा हैं सर्वोपरि

चित्र
अंजुमन -ए -बदरी  व युथ फोरम का कार्यक्रम  भायंदर -दाउदी बोहरा समाज अंजुमन -ए -बदरी  व युथ फोरम के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 400 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए. इसका आयोजन डॉ सैयदना  मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब के 75 वें जन्मदिवस के उपलक्ष में किया गया था. भायंदर (वेस्ट)स्थित फखरी कॉलोनी में आयोजित कैंप में लोगों को संबोधित करते हुए अंजुमन  जनाब अमिल साहेब शेख सैफुद्दीनभाई ने कहा जीवन में मानव सेवा सर्वोपरि होनी चाहिए. उन्होंने कहा की अनेकता में एकता भारत की विशेषता हैं और धरती पर हर व्यक्ति सुखी हो हम ऐसे गुरूजी के जन्मदिन पर अल्लाह तआला से प्रार्थना करते हैं. उन्होंने सभी डॉक्टर्स का सेवाएं देने हेतू आभार व्यक्त किया व कहा की भविष्य में भी आपका सहयोग दे. इस अवसर पर हकीम मदरसा के शेख अब्दुल कादिरभाई,पूर्व महापौर गीता जैन,पूर्व नगरसेवक आसिफ शैख़,रमेश बंबोरी,विशेष रूप से उपस्थित थे. शिविर के संयोजक अली असगर बाबूजी,तय्यबभाई चित्तोडवाला थे.इस अवसर पर कस्तूरी हॉस्पिटल से डॉ प्रमोद शर्मा,अंकिता सिस्टर,विनोद पवार के अलावा डॉ विपिन जैन,डॉ नरपतसिंह राजपूत,डॉ शबा

जामझाड़ पाड़ा में एलईडी लाइट का वितरण

चित्र
लायंस के सहयोग से होगा गांव का विकास     भायंदर -युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) के दीपक आर जैन ने बताया की उनकी संस्था लायंस इंटरनेशनल के तहत कार्यरत लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A 3 की  विलेज एडॉप्शन कमिटी की चेयरमैन लायन अर्चना पाटोदिया के मार्गदर्शन में इस गांव को मूलभूत सुविधाएँ जल्द से जल्द दिलवाने का प्रयास करेगा.पानी हेतू बोरिंग भी शीघ्र करके दिया जायेगा.श्री बालाजी एंटरप्राइज के चेयरमैन व समाजसेवी प्रमोद तिवारी के सहयोग से संस्था द्वारा चार्जेबल एलईडी लाइट्स दी गयी. यंहा कुल 52 परिवार पिछले सात दशकों से अधिक समय से रह रहे हैं.लाइट मिलने के बाद गांववालों ने कहा की इसकी वजह से हमारे बच्चे कम से कम रात के समय में भी पढ़ सकेंगे. मल्टिपल कॉउन्सिल चेयरमैन सीए लायन सुनील पाटोदिया,लायन डिस्ट्रिक्ट 3231- A3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दीपक चौधरी ने  कहा की इस गांव के विकास हेतू व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करने में पूर्ण सहयोग करेगा. लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई एक्सीलेंसी के पूर्व अध्यक्ष व ख़ुशी डेंटल केयर के डॉ नरपतसिंह राजपूत ने कहा की वे बालवाड़ी हेतू जनरेटर और दुसरी सुविधाएँ मुहैया करवाएंगे.ज