.संयम और अनुशासन सफलता की कुंजी हैं
देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका मुंबई -युवा किसी भी देश के रीढ़ की हड्डी है. देश बनाने में युवाओं की मुख्य भूमिका होती हैं. देश का भविष्य युवाओं द्वारा ही सूंदर बनता हैं. भारत तो युवाओं का ही देश हैंऔर जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा युवा वर्ग का हैं. देश को आजादी दिलाने मे भी नेताजी सुभाषचंद्र बोस,शहीद भगतसिंह,चंद्रशेखर आजाद जैसे कई युवाओं के योगदान को भूले नहीं भुलाया जा सकता. उपरोक्त विचार लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई मेट्रो के संस्थापक और लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 की एक्शन कमिटी के सक्रिय सदस्य लायन अतुल गोयल ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए व्यक्त किये.गोयल ने कहा की आज के युवा को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और भारत को विकासशील से विकसित देश बनाने के लिए उसे सामाजिक,आर्थिक,राजनैतिक,प्रशासनिक सभी विषयों में रूचि लेनी होगी. उन्होंने कहा की स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि 'युवा राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है '. उन्होंने युवाओं को हमेशा बढ़ावा दिया और उनके विचार हमे आज भी प्रभावित करते हैं. आज के कई युवा उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. अतुल गोयल ने कहा देश के विकास के लिए पढ़