संदेश

फ़रवरी, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

.संयम और अनुशासन सफलता की कुंजी हैं

चित्र
देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका  मुंबई -युवा किसी भी देश के रीढ़ की हड्डी है. देश बनाने में युवाओं की मुख्य भूमिका होती हैं. देश का भविष्य युवाओं द्वारा ही सूंदर बनता हैं. भारत तो युवाओं का ही देश हैंऔर जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा युवा वर्ग का हैं. देश को आजादी दिलाने मे भी नेताजी सुभाषचंद्र बोस,शहीद भगतसिंह,चंद्रशेखर आजाद जैसे कई युवाओं के योगदान को भूले नहीं भुलाया जा सकता.  उपरोक्त विचार लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई मेट्रो के संस्थापक और लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 की एक्शन  कमिटी के सक्रिय सदस्य लायन अतुल गोयल ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए व्यक्त किये.गोयल ने कहा की आज के युवा को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और भारत को विकासशील से विकसित देश बनाने के लिए उसे सामाजिक,आर्थिक,राजनैतिक,प्रशासनिक सभी विषयों में रूचि लेनी होगी. उन्होंने कहा की स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि 'युवा राष्ट्र की वास्तविक शक्ति है '. उन्होंने युवाओं को हमेशा बढ़ावा दिया और उनके  विचार हमे आज भी प्रभावित करते हैं. आज के कई युवा उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. अतुल गोयल ने कहा देश के विकास के लिए पढ़

जीवन में गुरु का महत्व सबसे ज्यादा

चित्र
जीवन में गुरु का महत्व सबसे ज्यादा  बंबोरी पुरस्कार किशन म्हात्रे को  भायंदर- कबीर दास जी ने सत्य ही कहा है गुरू बिन ज्ञान न उपजै, गुरू बिन मिलै न मोष.गुरू बिन लखै न सत्य को गुरू बिन मिटै न दोष.भारतीय संस्कृति में शिक्षकों का स्थान हमेशा ऊँचा रहा है और रहेगा. जीवन में सफलता की उचाईयों को पाने के लिए विद्द्यार्थी हमेशा अपने शिक्षक,शिक्षिकाओं की बातों को महत्व दे. उनका सही अनुसरण किया तो आपको सफलता से कोई नहीं रोक सकता. उपरोक्त विचार मीरा-भायंदर के विधायक नरेंद्र मेहता ने व्यक्त किये. वे भायंदर(वेस्ट) में आयोजित अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज वे गुड शेपर्ड स्कूल के वार्षिकोत्सव में बोल रहे थे.कार्यक्रम की मुख्या अतिथि  मीरा-भायंदर महानगरपालिका की महापौर डिंपल मेहता ने भी पालकों का मार्गदर्शन किया. पूर्व महापौर व नगरसेविका गीता भरत जैन ने कहा हमारे भविष्य को उज्जवल बनाने में टीचर्स का योगदान सबसे अहम् होता हैं. उन्होंने कहा की बच्चा जब भी टीचर की शिकायत लेकर आये तो उसके सामने बहुत नार्मल रहिये और टीचर से बात करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दीजिये जिससे बच्चों को भी गलत