संदेश

अगस्त, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

100 करोड़ के सेवा कार्य करेगा लायंस-पाटोदिया

चित्र
दीपक आर.जैन / भायंदर दि इंटरनेशनल असोसिएसशन ऑफ़ लायंस क्लब के तहत कार्यरत लायंस डिस्ट्रिक्ट 3231 A3 वर्ष 2017-18 में सेवा कार्यों में नये  स्थापित करेगा. डिस्ट्रिक्ट की और से स्वास्थ,शिक्षा,युथ डेवेलपमेंट,नेत्र चिकित्सा,चॉइस किसान योजना,स्वच्छ भारत अभियान आदि में 100 करोड रुपये के सेवा करने की योजना हैं. यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन सुनील पाटोदिया ने दी. श्री पाटोदिया बांद्रा से डहाणू तक लगभग 115  क्लबो का नेतृत्व कर रहे है.उन्हें गवर्नर की शपथ चिकागो में अंतरराष्ट्रीयअध्यक्ष लायन नरेश अग्रवाल ने दिलवाई. पाटोदिया ने बताया कि सेवाकार्यों की शुरुवात पालघर जिले में वनोत्सव के तहत एक लाख से ज्यादा पेड़ लगाकर की गयी जिसमे महाराष्ट्र वन विभाग का भी सहयोग मिला.डालमिया लायंस कॉलेज,मलाड में थेलेसमिया कैंप में 48 क्लबों ने हिस्सा लिया व लगभग 600 लोग लाभान्वित हुए.पालघर से बांद्रा तक  किसानो को चॉइस किसान योजना में दस हजार किसानों को एक-एक लाख की दुर्घटना पालिसी दी जाएगी जिसमे दुर्घटना में मृत्यु पर एक लाख तथा स्थायी विकलांगता पर 25 हजार रुपये मिलेंगे. स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्