संदेश

मार्च, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

65 करोड़ की लागत से बनेगा आदिवासी लायंस स्कूल

चित्र
65 करोड़ की लागत से बनेगा आदिवासी लायंस स्कूल  डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 का सबसे बड़ा सेवा कार्य  दीपक आर.जैन   मुंबई-  लायंस क्लब इंटरनेशनल के मार्गदर्शन में कार्यरत लायन डिस्ट्रिक्ट 3231 A3 वर्ष 2017-18 हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान बनाकर भारत का नाम विश्व स्तर पर गौरान्वित कर रहा है. फिर वह सेवा का क्षेत्र हो या सदस्यता वह किसी में पीछे नहीं हैं. लायन सुनील पाटोदिया के नेतृत्व में लायंस चॉइस किश इंटरनेशनल स्कूल बनने जा रहा हैं जो ओरिसा स्थित कलिंगा विश्वविद्द्यालय की तर्ज पर होगा. यह डिस्ट्रिक्ट का अब तक का सबसे बड़ा सेवा कार्य होगा. ज्ञात हो पाटोदिया ने अपने कार्यकाल में 100 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा हैं.  121 से ज्यादा क्लब 24 करोड रुपये से ज्यादा के सेवा कार्य कर चुके हैंहाल ही में अपनी मुंबई यात्रा के दौरान लायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने अपनी मुंबई यात्रा के दौरान सुनील पाटोदिया की प्रशंसा करते हुए कहा था की इस डिस्ट्रिक्ट ने अपने कार्यों से विश्व में देश का नाम रोशन किया हैं. अपनी सेवा और समर्पण  के शताब्दी वर्ष पूर्ण कर नए युग में प्रवे

महिला आर पी एफ स्टाफ सम्मानित

चित्र
भायंदर- पश्चिम रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत महिला स्टाफ को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सामाजिक संगठन युथ फोरम व लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A 3 द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पाटोदिया ने बताया की पुलिस निरीक्षक गायत्री पटेल सहित 20 साल सेवा के पूर्ण करनेवाली 49 स्टाफ को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए. भायंदर(वेस्ट)  पी एफ बेरेक में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व महापौर गीता बी.जैन,राधेश सिंघानिया,राधेश्याम मौर्य,कमलेश शाह,फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन उपस्थित थे.