संदेश

जुलाई, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीए परीक्षा में मीरा-भायंदर के विद्दार्थियों ने बाजी मारी

चित्र
  भायंदर-इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की और से मई महीने में हुई सीए फाइनल परीक्षा में रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया हैं इनमे शिवम अरोरा 17 वा,अक्षय दिलीप जैन 29 वा तथा दीपक राधेश सिंघानिया ने 47 वा स्थान प्राप्त किया हैं. परीक्षा में कुल 1 लाख 32 हजार विद्द्यार्थी बैठे थे.  इनकी सफलता पर शहर की महापौर गीता भरत जैन,लायन डिस्ट्रिक्ट 3231 A 3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सीए सुनील पाटोदिया,इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया(वसई ब्रांच)के चेयरमैन सीए नीतेश कोठारी,सॉल की ट्रस्टी सुशीला सिंघानिया,लायन राधेश सिंघानिया,अनिता सिंघानिया,लायन राधेश्याम मौर्य,सीए विमल अग्रवाल,लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई एक्सेलेंसी,अग्रवाल सेवा समिति,भारत विकास परिषद्,भायंदर(पूर्व)शाखा,रेल प्रवासी के कमलेश शाह, युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी हैं.सॉल के संस्थापक सिंघानिया ने कहा की सहर के लिए निश्चित ही गर्व की बात हैं की एक लाख से ज्यादा विद्द्यार्थियों ने रैंक हासिल कर सहर और परिवार का नाम रोशन किया हैं. पाटोदिया ने सभी सफल हुए विद्दार्थियों को शु

महावीर के सिद्धांतों से सन्तुलित समाज की रचना संभवः पासवान

महावीर के सिद्धांतों से सन्तुलित समाज की रचना संभवः पासवान दीपक आर.जैन /मुंबई   भगवान महावीर के समता के सिद्धांतों पर चलकर ही सन्तुलित एवं आदर्श समाज की रचना हो सकती है.वर्तमान को आज वर्धमान की आवश्यकता हैं. वर्तमान में आतंकवाद की गंभीर समस्या को देखते हुए समस्त विश्व को भगवन महावीर के विचारों से अवगत करना होगा.उपरोक्त विचार केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् नित्यानंद सूरीश्वरजी के दीक्षा के 50 वर्ष की संपन्नता पर संयम तप अर्धशताब्दी महोत्सव समारोह में बोलते हुए कहा किआचार्य श्रीमद् नित्यानंद सूरीश्वरजी  भगवान महावीर के सिद्धान्तों को जन-जन के बीच पहुुंचाने का पिछले पचास वर्षो से  महान् कार्य कर रहे हैं. श्री पासवान तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में देशभर से आए हजारों श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुए कहा की आज के हिंसा, आतंकवाद एवं नक्सलवादी माहौल में अहिंसा को स्थापित किया जाना जरूरी है और यह कार्य जैन समाज के आचार्य एवं संत प्रभावी ढंग से कर सकते हैं.श्री पासवान ने आचार्य नित्यानन्दजी को उनके संयम जीवन के पचास वर्ष की पूर्णता पर

जरूरतमंदों को गैस कनेक्शन वितरित

चित्र
भायंदर -घासलेट मुक्त मीरा-भायंदर कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी की भायंदर(पश्चिम)महिला मंडल की अध्यक्षा निर्मला माखीजा द्वारा प्रभाग क्रमांक 1 में गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. मंडल की अध्यक्षा निर्मला माखीजा ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घासलेट मुक्त भारत का नारा दिया हैं उसी के तहत विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया गया,जिसमे 40 से ज्यादा परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए. इस अवसर पर आयोजित समारोह में भायंदर(पश्चिम)मंडल अध्यक्ष,नगरसेवक डॉ राजेंद्र जैन,,भाजपा की जिला उपाध्यक्ष नंदा जानी,दरोगा पांडे,विजय राय,मनीषा सिंह,सतीश भूपतानी,रामपलक,ओबीसी की सरिता शिंदे,फालगुनी जोगी,सुरेखा राणा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. माखीजा ने कहा की इसके पहले भी 30 से ज्यादा परिवारों को गैस कनेक्शन के अलावा 100 से ज्यादा लोगो को दुर्घटना पॉलिसी निशुल्क दी थी.ज्ञात हो इस प्रभाग के लिए और भी कई काम किये हैं और उन्होंने  वो सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाती रहेगी.